API के बारे में जाने. API क्या है? - D Tech Info -->

API के बारे में जाने. API क्या है?

 API के बारे में जाने. API क्या है?

What is API in Hindi

ऐसे बहुत से लोग है जो API के बारे में नहीं जानते है।और API का full form भी नहीं जानते है.

आप इस लेख में API के बारे में बहुत कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे. जिसमे जानेंगे मी एपीआई क्या है? API के फायेदे, API का use और इसका full form?

तो अब निचे में इसके बारे में जानेंगे.

एपीआई क्या है, एपीआई का मतलब क्या है, एपीआई का अर्थ क्या है, api kya hai, API full form, api meaning, api example, types of api, dtechin.com
एपीआई क्या है, एपीआई का मतलब क्या है, एपीआई का अर्थ क्या है, api kya hai, API full form, api meaning, api example, types of api, dtechin.com


API full form

Full form of API

API का full form "application programming interface" होता है.


एपीआई क्या है?

API in Hindi

Application programing interface एक ऐसाprogramming सिस्टम है जिसके माध्यम से हमारा application कार्य करता है.

जो अलग-अलग software program को आपस में communicate करने में मदद करता है.


जब हम phone या computer में कोई application के माध्यम से ऑनलाइन work करते है तो वो  application internet से जुड़कर  server पर data भेजता है. 

Server उस data के अनुसार काम करके output अपने  फ़ोन या कंप्यूटर पर वापस भेजता है. यह सभी काम एक API के माध्यम से होता है.

Application को development करते समय उसको एक ऐसा माध्यम प्रदान कर सकते है जिसके द्वारा वह आसानी से चलाया जा सके.


API के फायेदे 

Uses of API

API के मदद से हम tasks को काफी हद तक automated कर सकते हैं. जिससे  users और  business दोनों की time save होता है .

इससे complexity को को दूर करके easy interface प्रदान करती है. जिससे product की efficiency बहुत बढ़ती है.

API अलग-अलग requirements के अनुसार बनायीं जा सकती है इसलिए API की reach बहुत ज्यादा होती है.

API में मशीन से मशीन का interaction होता है. इसलिए information के लिए एक दूसरे से interact करने की जरूरत नहीं होती. यह task को आसान और automated बनाता है .

API की मदद से बिज़नेस आसान होता है एवं companies के बिच पार्टनरशिप बढ़ती है


API के प्रकार

Type of API 

एपीआई किसी एक पर निर्भर नहीं रहती है यानि इसके कार्य, इसके पहेचना, समय अलग-अलग होती है.

API निम्न प्रकार के है. जैसे:-

Procedural

Object oriented

Service oriented

Resource oriented


API का इस्तेमाल 

Examples of API use

Internet पर बहुत से API मौजूद है लेकिन इसमें कुछ popular API के बारे में बताने बाले है.

YouTube APIs:- इसके help से YouTube videos एवं उनकी दुसरे functionality को websites एवं application में integrate किया जाता है| जिससे user अपने device में आसानी से YouTube किया जा सके.

Google Maps API:- Google maps API जिसको use करके programmers mobile और desktop browsers के लिए  Google maps को webpages में embed करते है.

E-commerce API:- अलग-अलग ecommerce application के लिए API आती है. जैसे की product advertising API, product information API आदि. 

जिससे  websites के data को उनके application के मदद से देख और इस्तमाल कर सकते हैं.

Windows os API:- windows में multimedia से सम्बंधित टास्क को मैनेज करने के लिए Microsoft DirectX की collection ऑफ़ API को use करते है.

Mob API:- एक programmer जो की एंड्राइड mobile के लिए app develop करता है वह hardware से interact करने के लिए एंड्राइड API को use कर सकता है.

Payment gateway API:- इसके इस्तेमाल से merchant payment को सही तरीके से प्रोसेस किया जाता है. जिससे user को transaction पूर्ण करने में आसानी होती है.


इसमें आपने API से जुड़े कई प्रकार की जानकरियां प्राप्त की. अगर आपको इससे कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इसे जरुर शेयर करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट