स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे चेक करें? - D Tech Info -->

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे चेक करें?

 स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे चेक करें?

जब आप स्पीड पोस्ट भेजते है तो उसके बाद आप उसे Speed Post ट्रैक करके यह पता कर सकते हैं कि आपके द्वारा भेजा गया Speed Post कहाँ पर है.

अभी तक पहुंचा है, या नहीं, अथवा  कहां तक पहुंचा है. 

इसमें आप यह भी जानेंगे की स्पीड पोस्ट की शिकायत कैसे और कहां किया जाता है.

speed post tracking kaise kare, registered post tracking, speed post delivery time, india post customer care, speed post complaint online, dtechin
speed post tracking kaise kare, registered post tracking, speed post delivery time, india post customer care, speed post complaint online, dtechin


Speed Post ट्रैकिंग कैसे करें?

Speed Post Tracking

ट्रैक करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

अब वेबसाइट पर ट्रैकिंग आप्शन में जाना है. जहाँ पर एक ट्रैकिंग बॉक्स दिखाई देगा.

 इसमें आपको अपना कंसाइनमेंट नंबर अथवा ट्रैकिंग Id डालना होगा.

यह नंबर Speed पोस्ट करते समय दिया गया Receipt में होता है.

फिर  नीचे दिया गया कैप्चा कोड भी आपको दिए गए बॉक्स में भरना होगा.

अब Go बटन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा भेजे गए Speed Post की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी.

इस जानकारी में यह दिया रहेगा की आपका पोस्ट कहाँ पर है. या पहुच गया है.


Speed Post SMS से कैसे Track करे?

Speed Post Tracking SMS

आप  SMS भेजकर भी Speedpost का Status पता कर सकते हैं. 

SMS भेजने के लिए अपने मोबाइल का Message Box में जाना है.

अब Message Box में Post Track और Consignment Number लिखना है.

Message Type करने के बाद इसे 51969 या 166 नंबर पर SMS कर देना है.

अब आपके मोबाइल पर एक SMS आ जायेगा. जिसमे Speed Post का Status लिखा होगा.


स्पीड पोस्ट की शिकायत कैसे करें? और कहां करें?

Speed Post Complaint

अगर आपको अपनी Speed Post द्वारा भेजे गए सामान को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर शिकायत कर सकते है.

Complain करते समय उस स्लिप को भी जरूर ले जाएं जो आपको बुकिंग के समय प्रदान की गई थी.

इसके लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस क शिकायत विभाग में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

आप ऑनलाइन अपने Phone से हीं Complain दर्ज करा सकते है.


स्पीड पोस्ट कस्टमर केयर नंबर

India Post Customer Care हेल्पलाइन नंबर या Email के माध्यम से भी Speed Post के बारे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

शहर

दूरभाष सं.

दूरभाष सं. प्रबंधक  

ई-मेल आईडी

दिल्ली

1800 119888

022 2615 6093

spc.delhi@indiapost.gov.in

मुम्बई

022 2615 6125      

94446 30016

spc.mumbai@indiapost.gov.in

चेन्नई

044 2231 3282

94446 30016

spc.chennai@indiapost.gov.in

कोलकाता 

033 2212 0476      

033 2212 1160      

spc.kolkata@indiapost.gov.in


Speedpost से जुड़े आपने इसमें जाना की Speed Post ट्रैकिंग कैसे करें? स्पीड पोस्ट की शिकायत कैसे करें? और कहां करें?

हमें उम्मीद है की आपको इस जानकारी से हेल्प मिला होगा. अगर जानकारी अच्छा लगा हो तो शेयर जरुर कर दे.


Tags:-Speed Post Tracking Kaise Kare, Speed Post Complaint Kaise Kare, Speed Post Tracking, Speed Post Tracking SMS, Registered Post Tracking, Speed Post Delivery Time, Post Office Tracking, Ems Speed Post Tracking, India Post Tracking Number, Www.Indiapost.Gov.In Tracking, India Post Customer Care 24x7, Post Office Complaint Number, Speed Post Complaint Online, Speed Post Complaint Status

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट