Speed Post कैसे भेजे? इसके बारे में जाने. - D Tech Info -->

Speed Post कैसे भेजे? इसके बारे में जाने.

Speed Post कैसे भेजे? इसके बारे में जाने.

Know About Speed Post

डाक सेवा का उपयोग हम दो तरह से करते है. जिसमे से पहला है Indian Post जो की सरकारी है. और दूसरा निजी यानि प्राइवेट सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों है.


आज भारत में प्राइवेट डाक सेवाएं प्रदान करने वाले अनेको कंपनियां हैं. जो बिल्कुल ठीक समय पर फ़ास्ट सेवा देती है. प्राइवेट डाक सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों की सेवाएं महंगी होती है.


पाहले Indian Post के माध्यम से कोई सामान भेजने पर पहुंचने में काफी समय लगता था. लेकिन आज Indian Post पहले से काफी कुछ बदल चुकी है. आज Indian Post की सेवाएं भी अन्य प्राइवेट कंपनियों की तरह ही फास्ट बन चुकी है.

गवर्नमेंट ने Indian Post की सेवा में काफी कुछ बदलाव किया है. जिसके कारण आज Indian Post भी ठीक समय पर कम कीमत में आपको अच्छी सेवाएं प्रदान कर रही हैं.

Speed Post Kaise Kare, How To Send Speed Post Address Kaise Likhe, What Is Speed Post Charges, How To Do Speed Post Delivery Time, dtechin
Speed Post Kaise Kare, How To Send Speed Post Address Kaise Likhe, What Is Speed Post Charges, How To Do Speed Post Delivery Time, dtechin


Speed Post क्या है?

What Is Speed Post

Speed Post, भारतीय डाक द्वारा प्रदान की जाने वाली एक स्पेशल सर्विस है. जो काफी तेज गति से काम करती है.

भारतीय Speed Post सेवा का उपयोग करके देश के किसी भी कोने में अपने सामान को कम पैसे में सुरक्षित ढंग से भेज सकते हैं. 

लेकिन इसे अन्य प्राइवेट कोरियर सेवाओं का उपयोग करने पर ज्यादा पैसा  देना पड़ता है.


समय के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा Speed Post सेवा के साथ अन्य फीचर्स भी जोड़े गए हैं. जैसे की Speed Post में आपको मनी बैक गारंटी भी मिलती है. अपने स्पीड पोस्ट को कभी भी ट्रैक करके पता कर सकते हैं की आपका पोस्ट कहाँ तक पंहुचा है.


Speed Post सेवा की सुरुआत

India Post Service, Speed Post Service

Indian Post द्वारा स्पीड पोस्ट सेवा की शुरुआत 1986 में की गई थी. 

स्पीड पोस्ट सेवा की शुरुआत एक भारत एक दर योजना के रूप में आप कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरे भारत में कहीं भी अपना कोई सामान सुरक्षित ढंग से भेज सकते थे. 

यह Indian Post की इतनी सस्ती और सुरक्षित सेवा भारतीय नागरिकों के बिच काफी लोकप्रिय सेवा बन गई.


Speed Post कैसे भेजे? भेजने का तरीका जाने.

How To Send Speed Post, Speed Post Kaise Kare

कुछ ऐसे लोग है जिन्हें तक कभी Speed Post सेवा का उपयोग नहीं करने के कारन भेजने के बारे में जानकारी नहीं है.  ऐसे में उन्हें यह जानकारी से जरुर लाभ मिलेगा.

इसके लिए सबसे पहले  Speed Post के माध्यम से भेजने वाले सामान को Ready करे.


भारतीय डाक द्वारा साइज के लिफाफे स्टेशनरी से खरीदें और अपने सामान को पैक कर लें.

लिफाफे में सामान पैक करने के बाद आपको लिफाफे के ऊपर एड्रेस लिखने की जरूरत होती है.

Address कैसे लिखा जाता है उसके बारे में अब आगे का प्रोसेस जाने.....


Speed Post में Address कैसे लिखे.

Speed Post Me Address Kaise Likhe, Speed Post Address

To:-लिफाफे के ऊपर to में आपको जहां पर लिफाफा भेजना चाहते हैं. उस एड्रेस को लिखना है.

From:-From में आपको अपना एड्रेस लिखना है. इससे पता चल सके कि यह लिफाफा किसके द्वारा भेजा गया है.

उसके बाद कोई परेशानी होने पर आप से कांटेक्ट होने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी लिखे.

लिफाफा पूरी तरह तैयार करने के बाद पोस्ट ऑफिस के बुकिंग काउंटर पर देना होता है.


वहां पर बुकिंग स्टाफ द्वारा आपके लिफाफे के वजन करके उसी अनुसार आपके Speed Post का चार्ज लिया जाएगा.

अब आपके स्पीड पोस्ट के लिफाफे पर एक रिसिप्ट चिपकाई जाएगी. एक रिसिप्ट आपको भी प्रदान की जाएगी.


इस रिसिप्ट पर दिए गए ट्रेकिंग Id नंबर अपने अपने Speed Post को ट्रैक करके अपने भेजे गए सामान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

भेजा हुआ सामान में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर आप इस स्लिप का उपयोग करके Complain कर सकते हैं.


Speed Post करने का चार्ज

Speed Post Charges

स्पीड पोस्ट करने पर उसका चार्ज भेजे जा रहे सामान के वजन और दूरी पर निर्भर करता है.

स्पीड पोस्ट35 कि. ग्रा. तक के पत्रों और पार्सलों को पूरे भारत में एक समयबद्ध डाक-वितरण के लिए प्रतिबद्ध है.

यह एक सस्ती सेवा है जो 50 ग्रा. तक के सामानों को @15 रुपये में पूरे भारत में पहुँचाती है. 


स्पीड पोस्ट की टैरिफ संरचना

भार​

स्थानीय

200 कि. मी. तक

201 से 1000 कि. मी. तक

1001 से 2000 कि. मी.

2000 कि. मी. से अधिक दूरी पर

50 ग्राम तक   

15 रुपये

35 रुपये

35 रुपये​

35 रुपये

35 रुपये

51 ग्राम से 200 ग्राम तक      

25 रुपये​

35 रुपये

40 रुपये

60 रुपये​

70 रुपये

201 ग्राम से 500 ग्राम तक      

30 रुपये

50 रुपये

60 रुपये

80 रुपये​

90 रुपये

500 ग्राम से अधिक या अतिरिक्त भार पर

10 रुपये

15 रुपये

​30 रुपये

40 रुपये​

50 रुपये

* दरों में समय-समय पर केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित करों के अनुरूप बदलाव संभव है.

* प्रति नग स्पीड पोस्ट डिलिवरी शुल्क 10 रुपये है जो कि स्पीड पोस्ट चार्ज के साथ जुड़ा हुआ है.


स्पीड पोस्ट कितने दिन में पहुंचता है.

Speed Post Delivery Time

स्पीड पोस्ट पहुचने का समय उसके दूरी पर निर्भर करता है. वैसे स्पीड पोस्ट सामान्य रूप में 3 दिन के अंदर पहुँच जाता है. 

लेकिन किसी ऐसे स्थान जहाँ यातायात के साधन अच्छा ना हो या आउट क्षेत्र पड़ता है, वैसे स्थिति में 3 दिन से अधिक समय भी लग जाता है.


स्पीड पोस्ट डिलिवरी सेवा के मानक (बुकिंग से वितरण तक) 

​सफलता सूचक

औसतन लिया गया समय

स्थानीय

1 से 2 दिन

मेट्रो-मेट्रो      

1 से 3 दिन

एक राज्य की राजधानी से दूसरे राज्य की राजधानी

तक    1 से 4 दिन

 

उसी राज्य में

1 से 4 दिन

देश के अन्य भागों तक

4 से 5 दिन


तो यह था जानकरी जिस्म आपने जाना की Speed Post क्या है? Speed Post सेवा की सुरुआत, Speed Post कैसे भेजे? Speed Post में Address कैसे लिखे, Speed Post करने का चार्ज, स्पीड पोस्ट कितने दिन में पहुंचता है.

हमें उम्मीद है की आपको इससे जरुर लाभ मिला होगा अगर इस जानकारी से संतुस्ट हैं तो इसे शेयर जरुर करे.


Tags:- Speed Post Kaise Kare, Speed Post Karne Ka Tarika, Speed Post Kaise Bheje, How To Send Speed Post, How To Do Speed Post, Speed Post Delivery Time, Speed Post Charges, Speed Post Me Address Kaise Likhe, India Post, What Is Speed Post

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट