PayPal क्या है, PayPal Account कैसे बनाये? - D Tech Info -->

PayPal क्या है, PayPal Account कैसे बनाये?

PayPal क्या है, PayPal Account कैसे बनाये?

PayPal, PayPal kya hai

आजकल Internet के वजह से हमारा बहुत से काम ऑनलाइन हो जाता है. इसी में से एक है पैसे का लेन देन जो सबसे ज्यादा आज के वक़्त में internet के जरिये ही online transaction या जा रहा है.


बहुत ही कम लोगों को PayPal क्या होता है के बारे में जानकारी होगा. इसलिए इसमे आप पेपल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.

जब कोई भी व्यक्ति online business करना शुरू करता है तो उसे payment को send या receive करने के लिए एक माध्यम चाहिए होता है.

वैसे तो बहुत सारे online payment करने की सुविधाएं मौजूद है. उनमे से एक PayPal भी है.

 

Paypal Kya Hai, Paypal Sign Up, What Is Paypal Account, Paypal Business, Paypal India Login, paypal Individual Account, Paypal Sign In, dtechin
Paypal Kya Hai, Paypal Sign Up, What Is Paypal Account, Paypal Business, Paypal India Login, paypal Individual Account, Paypal Sign In, dtechin

PayPal क्या है?

what is a PayPal account?

PayPal विश्वभर में एक online payment services provide कराने वाली Popular American Company है.

जो electronic तरीके से funds को transfer और receive करने की अनुमति देता है.


PayPal के जरिये कोई भी आसान और सुरक्षित तरीके से अपने पैसे को पुरे विश्व में कहीं भी transfer कर सकता है.

PayPal सबसे पुराना और सबसे अधिक भरोसेमंद online payment service है.

जो  national और international पैसे transaction कर पाने की सुविधा देता है.

 

PayPal अकाउंट के प्रकार

types of PayPal account

PayPal के मुख्य रूप से दो प्रकार के accounts होते हैं.

 

Individual Account:-

(व्यक्तिगत खाता)

इसमें केवल भुगतान भेजें जाते है.

 

इससे दुनिया भर में अपनी खरीदारी के लिए भी भुगतान कर पाएंगे.

 

Business Account:-

(व्यवसायिक खाता)

इसमें भुगतान प्राप्त करें और भेजें जाते है.

business account उन व्यक्तियों के लिए उपयुक्त है जो भुगतान, विक्रेता, फ्रीलांसर और व्यवसाय करता हैं.

इससे विदेशों में भुगतान प्राप्त कर सकते है और भेज सकते है.

 

PayPal Account के लिए जरुरी

email/mobile number (account बनाने के लिए )

Bank Account ( पैसे पाने के लिए )

PAN Card ( वेरिफिकेशन के लिए )

Debit या Credit Card ( पैसे भेजने के लिए )

 

PayPal अकाउंट कैसे बनाये?

PayPal Sign up, PayPal account

account बनाने से पहले उपर में दिए गए account के प्रकार को जरुर पढ़ ले. और दोनों में अंतर को समझ ले.

अपना एक PayPal Account बनाने के लिए आपको paypal.com website पर जाना होगा. या अपने phone में एक PayPal app install कर सकते है.


उसके बाद अब Sign up button पर click करें.

फिर अपने लिए  Individual Account या Business Account Choose करें.

फिर next पर click करें.

Individual सेलेक्ट करके next  करने पर पहले मोबाइल नंबर डालना होगा.

Business सेलेक्ट करके next  करने पर पहले business का क्षेत्र और transition का लिमिट सेट करने होंगे.


फिर next करने पर email id डालना होगा.

अब इसमें अपना business type लिखना है.

फिर अपना pan card नंबर लिखना है.

अब submit पर क्लिक कर दे.

इसके बाद अब अपना contact information, address, मोबाइल number लिखना है.

आपके द्वारा लिखा गया सभी information बैंक account से match करता होना चाहिए.

Currency में us dollar हीं सेलेक्ट रखे.


Business address और home address same होने पर बॉक्स में टिक करे.

अब agree and continue पर क्लिक करे.

इसके बाद आपके email पर एक mail गया होगा जिसे verify करने होंगे.

verify करने के लिए उस mail को open करे. फिर उसमे दिए गए verify के लिंक पर क्लिक करे.

अब PayPal account में अपने bank account add करने के लिए add account पर क्लिक करे.


Bank add करने पर हीं PayPal के माध्यम से किया गाय money received आपके बैंक में आएगा.

बैंक add करते समय उसमे पासबुक पर दिया गया बैंक details डालना है.

इसमे card add करने का भी option होता है. जिससे आप किसी को card के throught PayPal से पेमेंट कर पाएंगे.

अब आपका account create हो चूका है. इस तरह से आप बहुत हीं आसानी से create कर पाएंगे.

 

PayPal में अपना bank/debit/credit card add करने के बाद confirm होने के लिए PayPal एक या दो छोटा amount transfer करता है.

अपने बैंक account में पैसे आने के बाद अपने PayPal profile में उतनी ही रकम के आंकड़े को बॉक्स में डालना होता है.

डाले हुए आंकडे सही होने पर add किया गया bank account पूरी तरह से verified माना जाता है. verify हो जाने के बाद आप अपने पैसे कहीं भी online send और receive कर सकते हैं.

 

PayPal से पैसा transfer

इससे पैसे transfer करने के लिए कोई ख़ास तकनिकी या license की जरुरत नहीं होती है.

पैसे send और received करने जैसे service देने के लिए PayPal कुछ चार्ज लेता है.

अपने payment account से सिर्फ उन्ही को पेमेंट कर सकते हैं जिनका PayPal में account हो.

 

हमें उम्मीद है की आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी हो चूका होगा. और आप समझ गए होंगे की किस तरह से पेपल account create किया जाता है.

अगर या जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे जरुर शेयर करे.


PayPal kya hai, PayPal, PayPal Sign up, PayPal account, PayPal business, PayPal India login, PayPal share price, PayPal business account, what is PayPal, PayPal sign in, what is PayPal account.

पेपल अकाउंट, पेपर साइन अप, पयपाल अकाउंट क्या है, पयपाल अकाउंट कैसे बनाये, पेपल अकाउंट क्या होता है, एप्पल अकाउंट कैसे खोलें, PayPal account के बारे में जाने.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट