Payoneer क्या है? Payoneer की पूरी जानकारी - D Tech Info -->

Payoneer क्या है? Payoneer की पूरी जानकारी

Payoneer क्या है? Payoneer की पूरी जानकारी

Payoneer Kya Hai, Payoneer Review

इसमें Payoneer के बारे में Details में जानकरी दिया गया है.

अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है की Payoneer क्या है. तो आपको इससे जुड़े इसमें सभी जानकारी मिलने वाली है.

इसमें आप जानेंगे की Payoneer क्या है? Payoneer पर Account कैसे बनाया जाता है?

 

Payoneer Kya Hai, What Is Payoneer login, Payoneer India, Create Payoneer Account. Payoneer Review, How to Open Payoneer Account, dtechin
Payoneer Kya Hai, What Is Payoneer login, Payoneer India, Create Payoneer Account. Payoneer Review, How to Open Payoneer Account, dtechin

Payoneer क्या है?

Know About Payoneer, What Is Payoneer

Payoneer एक प्रकार का Financial Services Companies है.

Payoneer के माध्यम से आप Online किसी भी Foreign Country से पैसे अपने देश के करेंसी में रिसीव Money Transfer कर सकते है.

इस तरह से सर्विस देने के लिए Payoneer आपना कुछ Charges लेता है. जो दुसरे के मुकाबले कम है.

Payoneer से पैसा भेजने के लिए Card Add करना होता है.

Payoneer के माध्यम से पैसा Receive करने के लिए इसमें एक अपना बैंक Add करने होते है.

इसे Add करने के लिए अपने Payoneer के प्रोफाइल में Add Card और Add बैंक का आप्शन दिया हुआ होता है.

 

Payoneer पर Account कैसे बनाते है?

How To Create Payoneer Account

Payoneer में Account बनाना काफी Easy है.

इसे आप अपने Phone में "Payoneer App" Install करके या इसके वेबसाइट "Payoneer.Com" पर विजिट करके Account Create कर सकते है.

 

अबसे पहले Payoneer में Account Create करने के लिए Payoneer.Com को Open करे.

उसके बाद Sign Up या Register पर क्लिक करे.

अब अपने Account की Category सेलेक्ट करे. इसमें आप Other भी सेलेक्ट कर सकते है.

उसके बाद Income सेलेक्ट करे.

 

Step 1 :- Getting Started

अगर कोई कंपनी के नाम से बनाना चाहते है तो कम्पनी सेलेक्ट करे.

अगर अपना खुद के लिए Account बनाना चाहते है तो इंडिविजुअल सेलेक्ट करें.

अकाउंट होल्डर का पूरा नाम टाइप कीजिए.

अपना ईमेल Id टाइप कीजिए.

उसी ईमेल को फिर से टाइप कीजिए.

जन्म तिथि सेलेक्ट करें.

अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.

 

Step 2 :- Contact Details

यहाँ पर अपने देश का नाम सेलेक्ट करें.

अपना Address दर्ज कीजिए.

शहर का नाम टाइप कीजिए.

पिन कोड टाइप कीजिए.

फोन नंबर टाइप करें.

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा. उस कोड को बॉक्स में दर्ज करना है.

उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.

 

Step 3 :- Security

अपने Account का Password बनाये. जिसमे Alphabates/Number और Numeric रखे.

उसी Password को फिर से टाइप करे.

अपने पसंद का Security Question रखे.

उस सिक्यूरिटी Question का Answer दे.

आपना Country Code Select करे.

ID में Pan Card के नंबर डाले.

पैन कार्ड होल्डर का नाम दर्ज करें

बॉक्स में Captcha टाइप कीजिए

अब Next Button पार क्लिक करे.

 

Step 4 :- Almost Done

बैंक अकाउंट Address का Country सेलेक्ट करें.

अपने देश का Currency सेलेक्ट करें.

 बैंक का नाम टाइप कीजिये.

खाता धारक का नाम दर्ज करें.

खाता संख्या दर्ज करें.

यहाँ पर ब्रांच का Ifsc कोड टाइप कीजिए.

पैन कार्ड टाइप कीजिए.

अकाउंट का प्रकार सेलेक्ट कीजिए.

Terms & Condition के दोनों बॉक्स में टिक करें.

अब Submit बटन पर क्लिक करें.

 

यह था जानकारी Payoneer से जुड़े. जिसमे आपने जाना की Payoneer क्या है. और Payoneer Account Create कैसे किया जाता है.

हमें उम्मीद है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आप इस जानकरी से संतुस्ट है तो कृपया इसे शेयर जरुर करे.


Payoneer Kya Hai, What Is Payoneer, Payoneer Login, Payoneer India, Create Payoneer Account, Payoneer Review, Payoneer Vs Paypal, Payoneer Fees, How To Open Payoneer Account In India, Payoneer Virtual Card, Payoneer App.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट