आउटपुट डिवाइस के बारे में जाने.
What Is Output Devices In Hindi
अगर आप कंप्यूटर इस्तेमाल करते है. या फिर आप कंप्यूटर से जुड़े अन्य कंपोनेंट्स के बारे में जानना चाहते है. तो आपको इसमें उसी से जुड़े Output के बारे में बताने वाले है.
पिछले पोस्ट में हमने बताया था की इनपुट device क्या होता है?
इसमें आप जान पाएंगे की आउटपुट डिवाइस क्या है?, आउटपुट डिवाइस के प्रकार त्यादी के बारे में.
आज के युग में Computer का ज्ञान होना
बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है. ऐसे में हमें इस तरह की Computer से
जुड़े Basic जानकारियों का होना जरुरी होता है.
output devices kya hai, output devices of computer, what is output device, output devices name list, types of output devices examples, dtechin |
आउटपुट डिवाइस क्या है?
Output Devices Of Computer, What Is Output In Computer?
कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस द्वारा दिए गये निर्देशों को प्रोसेसिंग होने के बाद
जिस डिवाइस में उसका परिणाम दीखता अर्थात प्रदान करता है वह आउटपुट डिवाइस कहलाता
है.
जिस किसी भी Device के द्वारा जब हम
Computer में कुछ भी काम को करने के लिए डाटा Input करने के बाद
हमें जिस Device में रिजल्ट मिलता है. उसे हम Output
Device कहते हैं.
आउटपुट डिवाइस के प्रकार
Output Devices Name, Output Devices Examples, What Is Output
Device Example
कुछ Types Of Output Devices के
बारे में जानते हैं.
Monitor:- मॉनिटर कंप्यूटर का वह आउटपुट डिवाइस है जो
डाटा को प्रत्यक्ष प्रस्तुत करता है. यह Output Device T.V के तरह दीखता
है. इसके द्वारा हीं हम Video, Image, Document इत्यादी को देख
पाते है.
अगर Monitor ही नहीं होता तो
Computer के अंदर क्या चल रहा है. हमें कैसे काम करना है या कहाँ पर Click
करना
है कुछ भी पता नहीं रहता.
Monitor दो प्रकार के होते है. जिसमे से पहला Crt
Monitor और दूसरा Lcd Monitor है.
Crt Monitor जो की Cathode Ray Tube Technology पर आधारित सबसे पुराने Technology है.
Lcd Monitor जिसे Liquid Crystal Display कहा जाता है. Flat Panel Display वाली ये Monitors कम Desk Space, कम वजन और कम Electricity इस्तमाल करते हैं.
Led Monitor जिसे सबसे आधुनिक मॉनीटर माना जाता है.
बैक-लाइटिंग की जगह इनमे Light-Emitting Diodes का उपयोग होता
है. जिससे बेहतर पिक्चर क़्वालिटी देने में मदद करते है.
Printer:- Printer एक Output Device है.
जो Computer से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता Output
मिलता
है. Output की यह प्रतिलिपि Hard Copy कहलाती
है.
Printers कई प्रकार के होते हैं. जैसे की Daisy-Wheel
Printer, Dot-Matrix Printer, Laser Printer, Line Printer, Thermal Printer त्यादी.
Plotters:- Plotter का उपयोग बड़े बड़े कागज पर उच्च
गुणवत्ता वाले रेखाचित्र व् Graph प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
इसका उपयोग मुख्यतः इंजीनियरिंग , भवन निर्माण , City Planning ,
Map आदि
में किया जाता है.
ये ग्राफ़िक्स या ड्राइंग बनाने के लिए इंकपेन
या इंकजेट प्रयोग किया जाता है।
Multimedia या Screen Projector:- Projector एक Output
Device है. जिससे Computer के Screen को बड़े परदे पर
दिखाया जाता है.
इसके इस्तमाल से हम Presentations, ऑडियो
, वीडियो , इमेज, एनीमेशन इत्यादी देखा सकते है.
Speaker:- स्पीकर भी एक Output Device है.
जिसका इस्तमाल हम किसी Device क द्वारा Generate किया
गया Sound को सुनने के लिए करते है.
Computer का Component "Sound Card" के
द्वारा हीं Sound Generate होता है. उसके बाद उस Sound को Speaker
के
द्वारा निकला जाता है.
हमें उम्मीद है की Output Device से
जुड़े आपको सभी जानकारियां मिल गया होगा. और आप इसे समझ गए होंगे की आउटपुट डिवाइस
क्या है?, आउटपुट डिवाइस के प्रकार त्यादी के बारे में.
अगर आप इस जानकारी से संतुस्ट है तो इसे शेयर
करना ना भूले.
Tags:- Output Devices Kya Hai, Output Devices, What Is
Output Device, Output Devices Name, Types Of Output Devices, Output Devices Of
Computer, Output Devices Examples, Output Devices Of Computer List, What Is
Output Device Example, What Is Output Device Give Example, What Is Output In
Computer