खोए हुए Voter Id Card घर बैठे मंगवाए.
Replacement of Elector's Photo Identity Card
अगर आपका Voter Card खो गया है. और आप अपना उस Voter Id को फिर से घर बैठे प्राप्त करना चाहते है.
तो इसमें हम आपको बताने वाले है की कैसे ऑनलाइन Apply करके अपने Voter Card को घर पर मंगवा सकते है.
इसके लिए आपको ऑनलाइन एक छोटा-सा Form को Fill करना होगा.
तो अब जानते है की यह सब कैसे किया जाता है.
how to get duplicate voter id card, online apply for duplicate voter id card replacement, lost voter card, application for missing id card, dtechin |
Duplicate Voter Id Card के लिए कैसे Apply करे?
Online Apply For Duplicate Voter Id Card Replacement
इसके लिए आप अपने Phone या लैपटॉप दिनों माध्यम से कर सकते है.
अगर आप Phone से Apply करना चाहते है तो आपको Play Store से एक App Download करने होगे.
अपने मोबाइल के Plays tore में Voter Helpline लिखकर सर्च करना होगा. और उस Apps को इनस्टॉल करना होगा.
अगर आप कंप्यूटर के माध्यम से Apply करना चाहते है. तो इसके लिए किसी Browser में इस वेबसाइट (https://www.nvsp.in) को Open कर लेना है.
इसमें Sign in पर क्लिक करके अपना Account Open कर सकते है. या Register पर क्लिक करके इसमें अपना Account Create कर सकते है.
Duplicate Voter Card के लिए Form 001 कैसे Fill करे.
इस Form को Fill करने के लिए अब आगे का प्रोसेस दोनों में लगभग Same ही है.
Lost Voter Card के लिए Form1 Fill करना होता है. इस आप्शन में जाने के लिए आपको Form पर क्लिक करना है.
या तो , साइड में दिया हुआ आप्शन (Replacement Of Elector's Photo Identity Card) पर क्लिक करना है.
अब एक Form Open हो जायेगा. जिसमे आपको कुछ Details Fill करने होंगे.
इसमें सबसे पहले आपको State, District और विधानसभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र को सेलेक्ट करना है.
Next:- Mandatory Particulars
इसमें मतदाता का नाम इंग्लिश और हिंदी में लिखना है.
फिर उसका उपनाम को लिखना है.
अब Father's,/ Mother's/ Husband's Name को English और Hindi में लिखना है.
फिर उसका उपना को लिखना है.
अब जन्म तिथि और जेंडर को सेलेक्ट करना है.
अब Duplicate Voter Card के लिए Apply करने का क्या Reason है उसे इस बॉक्स में लिखना है.
अगर खो गया है तो इसमें (I Lost My Voter Id Card) लिख सकते है.
Next:- Address
इसमें House नंबर, Street/Mohalla/Road/Gali, Area/Locality, Town/Village, Police Station को English और Hindi में लिखना है.
अब पिन कोड लिखना है.
फिर State और District को सेलेक्ट करना है.
EPIC No में वहीँ नंबर डालना है जो Voter Card पर लिखा होता है.
Next:-Declaration
इसमें Place के स्थान पर अपना Town, Village, District में से कुछ भी लिख सकते है.
Date में करंट Date यानि Form Fill किया जाने वाला Date लिखना है.
उपर में Fill किया गया Form को एक बार अच्छे से चेक कर ले.
अब Captcha कोड Fill करने के बाद Submit Button पर क्लिक कर दे.
Form Submit होने के बाद Screen पर एक Message (Your Reference Id Is :) दिखाई देगा.
इस Reference Id के माध्यम से आप अपने Application का Status देख सकते है.
और यह पता लगा सकते है की आपका Id बना है या नहीं.
तो यह था जानकारी Duplicate Voter Id Order करने के बारे में.
अगर आपको इस जानकारी से लाभ मिला हो तो कृपया इसे जरुर शेयर करे.
Tags:-Khoye Huye Voter Card Kaise Banaye, Duplicate Voter Id Card Download, Online Apply For Duplicate Voter Id Card Replacement, Duplicate Voter Id Card Apply Online, Lost Voter Id Card Application Letter, Application For Missing Id Card, How To Apply For Lost Voter Id Card Online, How To Get Duplicate Voter Id Card, Duplicate Voter Id Card, Replacement Of Elector's Photo Identity Card.