घर बैठे Voter Id Card में सुधार करे.
Voter Id Card Me Kaise Sudhar Kare, Nvsp, Voter Id
Correction Online
वोटर ID कार्ड बनने के बाद यदि इसमें कोई गलती हो तो उसे सुधर करना जरुरी हो जाता है.
क्योकि वोटर आईडी कार्ड से सम्बंधित कार्यों के
लिए हमारे वोटर कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं होनी चाहिए.
इसी समस्या को दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग
ने Online Voter Id Card Correction की सुविधा प्रदान की है.
अगर आपके Voter Card में किसी प्रकार
के करेक्शन करने है तो आप इसे ऑनलाइन खुद से हीं कर सकते है.
इसके लिए निचे में दिए गए जानकारी को समझे.
Nvsp, Voter Id Card Me Kaise Sudhar Kare, Voter Id sudhar Online apply form, Voter Id Correction Online Ap, Correction In Elector Details, dtechin
Voter ID card में Correction कैसे करे?
How To Change Name In Voter Id Card Online
Voter Card में सुधर आप अपने Phone में App
Install करके भी कर सकते है. या इसे कंप्यूटर से भी कर सकते है.
इस "Voter Helpline" App को Play
Store से अपने Phone में Install कर ले.
कंप्यूटर के माध्यम से सुधर करने के लिए इस
वेबसाइट "https://www.nvsp.in" पर विजिट करे.
अब इसमें Login कर सकते है. या Register
पर
क्लिक करके New Account Create कर सकते है.
App में आप Login को Skip कर
सकते है.
अब Form पर क्लिक करना
है.
फिर Form 8 को सेलेक्ट
करना है. या Correction In Personal Details पर क्लिक करना
है.
करेक्शन के लिए Form 8 होता है. जिसे
ऑनलाइन Fill करने होंगे.
Voter Id Card Correction के लिए Form 8 कैसे भरे?
अब आप जिसका Voter Id Card में करेक्शन करना चाहते है. उसका निर्वाचक फोटो पहचान पत्र संख्या डालना होगा.
अगर नहीं है तो उसके बारे में कुछ Details
Fill करके Find कर पाएंगे.
Voter Id सर्च हो जाने के बाद अब Next करना
है.
अब एक पेज आएगा जिसमे आपको करेक्शन किया जाने
वाला बॉक्स में टिक लगाना है.
जैसे नाम, फोटो, निर्वाचक
फोटो पहचान पत्र संख्या, पता, जन्म तारीख,
आयु,
संबंधी
का नाम, संबंध का प्रकार, लिंग (पुरूष/स्त्री/अन्य)
अब जिस नाम पर टिक लगाया गया है उस नाम के
सामने बॉक्स हाईलाइट हो जायेगा. जिसमे अपना सही जानकारी लिखनी है.
अब उससे जुड़े सहायक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
यह डॉक्यूमेंट Proof के लिए होता है.
इसका Format Jpg या Jpeg में होना चाहिए.
और इसका साइज़ 2mb से कम होना चाहिए.
अगर फोटो Change करना चाहते है
तो एक 200 Kb से निचे के Size का फोटो अपलोड
करने होंगे.
आप इसमें एक साथ तिन हीं करेक्शन कर सकते है.
अब Email
और
मोबाइल नंबर डालना है.
फिर Place में अपने पता का
स्थान (Village/Town) डालना है.
अब Captcha Fill करने के बाद Submit
कर
देना है.
Form को Confirm करने के बाद अब Reference
No Show हो जायेगा.
इस Reference Id से आप अपने
करेक्शन का Status देख पाएंगे.
तो यह था जानकारी Voter Card Correction
से
जुड़े. जिसमे आपने जाना की Voter Id Card में कैसे करेक्शन किया जाता है.
अगर आपको इस जानकरी से कुछ सिखने को मिला हो तो
कृपया इसे जरुर शेयर करे.
Tags:- Nvsp, Voter Id Card Me Kaise Sudhar Kare, Voter Id Correction Online, How To Change Name In Voter Id Card Online, Voter Id Correction Online Ap, Voter Id Name Correction Online, Voter Id Card Me Photo Change Online, Voter Id Sudhar Online Apply, Change Date Of Birth In Voter Id Card, Voter Card Correction Online 2021, Voter Id Card Correction Form, Election Commission Of India, National Voters Service Portal, Correction In Elector Details.
वोटर कार्ड में सुधार, वोटर कार्ड
संशोधन फॉर्म, वोटर कार्ड करेक्शन, वोटर कार्ड
एड्रेस चेंज, वोटर इड कार्ड करेक्शन ऑनलाइन, एड्रेस
करेक्शन, वोटर कार्ड नाम चेंज, नाम करेक्शन, वोटर आईडी कार्ड
का फोटो चेंज.