घर बैठे online New Voter ID बनबाये.
apply online voter id card, online voter id apply kaise kare
अगर आप नही जानते की Voter ID Card कैसे बनाया जाता है तो आज की Post में हम आपको इसकी जानकारी देने वाले है.
इसमें आप जानेंगे की वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे apply किया जाता है? और वोटर आईडी के लिए कौन-कौन दस्तावेज अपलोड किया जाता है.
अगर आपका age 18 साल या उससे उपर है तो आप वोटर card बनबाने के योग्य है. और Voter ID Online बना सकते है.
New Voter Id Kaise Banaye, Online Voter Id Apply, How To Apply New Voter Id Card Apply Online, Voter Id Card Online Application Form, dtechin |
New Voter id Card के लिए online form कैसे भरे?
voter id card online application form, nvsp form 6
इसके लिए सबसे पहले आपको NVSP (National Voters Service Portal) की Website (https://www.nvsp.in)पर जाना होगा.
अब इसमें दिए गए सभी services को एक्टिव होने के लिए sign in पर क्लिक करना होगा.
अगर account बना हुआ है तो मोबाइल नंबर या email id और password डालकर sign in कर ले.
अगर account नहीं बना है तो रजिस्टर account पर क्लिक करके account create कर ले.
उसके बाद अब sign in कर ले.
अब जो इंटरफ़ेस आएगा उसमे से form आप्शन पर क्लिक करे.
उसके बाद अब कई form का आप्शन आएगा. जिसमे से form:-6 पर क्लिक करे. क्योकि new voter card बनबाने के लिए form6 हीं होता है.
अब form भरने के लिए एक पेज open होगा जिसमे आपको कुछ details भरने होंगे.
इसमें अपना राज्य, जिला, विधान सभा/संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र, और "पहली बार के मतदाता के रूप में" आप्शन सेलेक्ट करे.
अब आज्ञापक विशिष्टियां में आवेदक का first name, last name भरना है.
फिर आवेदक के परिवार में से किसी एक सदस्य का नाम भरना है. उसके बाद उससे क्या रिश्ता है. उसे भरना है.
अब उसका आयु और लिंग भरना है. उस वर्ष में 1 जनवरी तक की आयु भरना है.
अब आवेदक का वर्तमान पता भरना है.
इसमें आपको राज्य, जिला, गृह सं., गली/क्षेत्र/स्थान, शहर/ग्राम, डाकघर, पिन कोड भरना है.
अब अगर आपका पता same है तो आवेदक का स्थायी पता में "उपर्युक्त के समान" वाले बॉक्स को टिक कर देना है. अगर same नहीं है तो इसे भी भरना है.
अब वैकल्पिक विशिष्टियां में उसे भरना है जो नि:शक्त है.
फिर email id और मोबाइल नंबर डालना है. इसे आप नहीं भी भर सकते है.
Voter ID के लिए Documents
Voter ID Card बनाने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत.
सहायक दस्तावेज जिसका Supported formats .jpg,.jpeg में होना चाहिए.
इस डॉक्यूमेंट औ फोटो की साइज़ 5MB या उससे कम होना चाहिए.
इसके लिए आवेदक का एक self Photo होना चाहिए.
इसके आलावा एक Address Proof और एक Age Proof के लिए Document होना चाहिए.
Age Proof
Birth Certificate
Marksheets Of Class 10th, 8th
Indian passport
pan card
driving license
Aadhar letter issued by uidai
Address Proof
Indian passport
driving license
bank/Kisan/post office current passbook
Ration Card
income tax assessment order
Rent Agreement
Water Bill
Telephone Bill
Electricity Bill
gas connection bill
अब निचे में घोषणा सेक्शन को fill करना है.
इसमें शहर/ग्राम, राज्य, जिला भरना है.
date में अपना Date Of Birth fill करना है.
स्थान के आप्शन में अपने ग्राम या शहर का नाम भरना है.
captcha कोड को उसके नजदीकी बॉक्स में fill करना है.
अब पुरे भरे गए form को एक बार चेक कर लेना है.
फिर submit button पर क्लिक कर देना है.
अब निर्वाचन आयोग द्वारा verify होने के बाद voter id बनकर कुछ ही दिनों में भेज दिया जाता है.
तो यह तह जानकारी voter id card बनाने के बारे में. जिसमे आपने जाना की New Voter id Card के लिए online form कैसे भरे? Voter ID के लिए Documents के बारे में.
अगर आपको यह जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे जरुर शेयर करे.
Tags:- new voter id kaise banaye, online voter id apply kaise kare, mobile se voter id kaise banaye, new voter id card apply online, how to apply for voter id card, voter id card online application form, apply online voter id card, nvsp form 6, voter id card check online, voter id apply online ts.
नया वोटर कार्ड कैसे बनवाएं? ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे अप्लाई करें? वोटिंग कार्ड कैसे बनाते हैं? वोटर आईडी कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म, नई वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन, वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें.