इंटरनेट कैसे बनता है? इसके बारे में जाने.
आजकल हमलोग इन्टरनेट पर काफी निर्भर है. इन्टरनेट व्यापार से लेकर बैंकिंग, एजुकेशन, कम्युनिकेशन, टेक्नोलॉजी और मनोरंजन का एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है.
इन्टरनेट के बिना जीवन की कल्पना करना तो आज के
युग में बहुत ही कठिन हो गया है. इन्टरनेट ने आज हमारी बहुत सी छेत्र में एक अहम्
हिस्सा बन गया है.
आप इसमें
Internet के बारे में जानेंगे की इन्टरनेट क्या हैं?,
इन्टरनेट
का इतिहास, इंटरनेट के फायदे इत्यादी.
internet kya hai, what is internet kaise chalta hai, history of internet kaise kaam karta hai, how the internet works, dtechin
इन्टरनेट क्या हैं?
What Is Internet
इन्टरनेट एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का
जाल है. इन्टरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है.
सूचनाओ के आदान प्रदान करने के लिए Tcp/Ip
Protocol के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच स्थापित सम्बन्ध को Internet
कहते
हैं.
इन्टरनेट एक इंग्लिश शब्द है. Hindi में
Internet का Meaning “अंतरजाल“ होता है.
इन्टरनेट हजारों-लाखों कम्प्यूटरों का एक जाल है.
दुनिया की सभी सर्वर जहाँ पर डाटा Store
रहते
है. वो सभी हमेशा इंटरनेट से जुड़े तहते है.
Internet एक Global Communication System होता
है जबकि Web एक सर्विस होता है जो इन्टरनेट के द्वारा Communicate
होता
है.
जब हमें किसी भी प्रकार की डाटा की जरुरर होती
है तो वहीँ से हमें अपने कंप्यूटर या अन्य Device पर इन्टरनेट के
माध्यम से डाटा प्राप्त होता है.
इंटरनेट का मालिक कौन है?
Owner of Internet
आप जानना चाहते है की इन्टरनेट का मालिक कौन है
या फिर इन्टरनेट पर किस का एकाधिकार है.
तो ऐसा नहीं है की इन्टरनेट पर किसी एक का
अधिकार हो.
कोई भी देश या किसी भी देश की सरकार या कंपनी
इन्टरनेट पर किसी भी प्रकार का एकाधिकार नहीं रखती है.
क्योकि इन्टरनेट का मालिक कई Companies है.
हजारों लोग और संगठन इंटरनेट के मालिक हैं.
इन्टरनेट का इतिहास
History Of Internet, Who Invented Internet
इंटरनेट की खोज के पीछे कई लोगो का हाथ है.
इंटरनेट की उत्पत्ति और उसमें रोज़ाना होने
वाले इनोवेशनों के लिए सरकारों से लेकर निजी क्षेत्र, इंजीनियर्स,
सिविल
सोसाइटी के लोगों के अलावा और भी कई क्षेत्रों का सहयोग है.
सन 1957 में Cold War के समय, अमेरिका
ने Advanced Research Projects Agency (Arpa) की स्थापना की
जिसका उद्देश्य एक ऐसी Technology को बनाना था, जिससे की एक
कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ा जा सके.
सन 1969 में इस Agency ने Arpanet
की
स्थापना की. जिस से कि किसी भी कंप्यूटर को किसी भी Computer से
जोड़ा जा सकता था.
Vinton Cerf और Robert Kahn ने सन 1970s
Tcp/Ip Protocol को Invent किया.
Ray Tomlinson ने 1972 में सबसे पहले Email
Network को Introduce किया.
पहले इसे “Network Of Networks” कहा
जाता था,
सन 1980 में उसका नाम Internet हो
गया.
भारत में इन्टरनेट की शुरुआत 14
अगस्त 1995 को हो गयी थी.
सार्वजानिक रूप से इसे 15 अगस्त 1995 को
“विदेश संचार निगम लिमिटेड (Vsnl)” द्वारा चालू
किया गया था.
इंटरनेट कैसे बनता है?
How The Internet Works
कई Steps में इन्टरनेट
हमारे तक आता है.
दुनिया में ऑनलाइन सर्च किया जाने वाला कोई भी
डाटा हमें सर्वर से मिलता है.
दुनिया में जो भी सर्वर है वो हमेशा ऑनलाइन
रहता है. जहाँ से कभी भी डाटा प्राप्त किया जा सकता है.
ऑनलाइन कहीं से भी डाटा Store करके
उस सर्वर में रखा जा सकता है.
पूरी दुनिया के सर्वर ऑप्टिक्स फाइबर केबल से
जुड़ा होता है, इसके अंदर डाटा आने और जाने दोनों की सुविधा
होती है.
ये केबल काफी स्पीड से डाटा को ट्रांसफर करने
में सक्षम होता है.
जो कंपनिया अपना पैसा लगाकर समुद्र तल पर Optical
Fibres Cable तारे बिछाती व उसका मरम्मत का काम करती है उसे टेलीकॉम कंपनिया पैसा
देती है.
लास्ट स्टेज वो है जिससे हम इन्टरनेट जैसे
सुबिधा लेते है. हम सेवा के लिए इन टेलीकॉम कॉम्पनियोंको पैसा देते है.
इस सुबिधा देने वाले को “इन्टरनेट सर्विस
प्रोवाइडर“ कहा जाता है. इन्टरनेट जैसी सर्विस प्रोवाइडर
कराने वाली कई कम्पनियां है.
इंटरनेट की कार्य-प्रणाली की देख-रेख करने तथा
उनके अंतर्राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने का कार्य कुछ अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं
करती हैं.
जो इंटरनेट पर Ip Address, Domain Name प्रदान
करने का कार्य भी करते हैं।
कुछ प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं हैं-
National Science Foundation इंटरनेट के तकनीकी मानकों का निर्धारण
करता है।
Icann (Internet Corporation for Assigned Names &
Numbers) – आईपी एड्रेस तथा डोमेन नेम सिस्टम का मानक निर्धारित करता है।
Internet Engineering Task Force
Internet Architecture Board.
इंटरनेट के फायदे
Advantages of Internet
इन्टरनेट के द्वारा दुनिया के अलग अलग जगहों पर
स्थित Computers और Devices को एक दुसरे से Connect
करके
डाटा को Exchange करते हैं
इन्टरनेट का उपयोग एक Computer से
दुसरे Computer में या एक Device से दुसरे Device
में
डाटा को Send और Receive करने के लिए
होता है
Internet के माध्यम से अनेको काम करना संभव होता है
जैसे:-
Communication
Online Booking
Job
Shopping
Real Time News
Education
Online Banking
Medical Sector
इत्यादी.
तो यह था जानकारी Internet के
बारे में जिसमे आपने जाना की इन्टरनेट क्या हैं?, इन्टरनेट का
इतिहास, इंटरनेट के फायदे इत्यादी.
हमें उम्मीद है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
Tags:- Internet Kaha Se Aata Hai, Internet Kaise Chalta Hai, Internet Kaise Kaam Karta Hai, What Is the Internet, Types Of Internet, How The Internet Works, History Of Internet, Who Invented Internet, What Are The Uses Of Internet, Application Of Internet, Advantages Of Internet, What Is Internet Answer
इन्टरनेट क्या हैं?, इंटरनेट कहां से आता है, इंटरनेट का अर्थ, इंटरनेट परिभाषा, इंटरनेट की विशेषताएं, इंटरनेट का परिचय , इंटरनेट का परिचय इन हिंदी, इंटरनेट क्या है Pdf,इंटरनेट क्या है इसके उपयोग लिखिए.