Aadhar PVC Card क्या है और कैसे ऑर्डर करे? - D Tech Info -->

Aadhar PVC Card क्या है और कैसे ऑर्डर करे?

Aadhar PVC Card क्या है और कैसे ऑर्डर करे?

Aadhar PVC Card kya hai, Aadhar PVC Card hindi

जैसा की आपलोग जानते हीं होंगे की आज के समय में आधार का कितना महत्व हो गया है. आधार कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज होने के कारन अब विभिन्न सरकारी और निजी कार्यों में इसकी जरूरत पड़ती है.


इसमें improve करके normal आधार card से PVC आधार कार्ड में परिवर्तित किया गया है.

आगे आपको इसके बारे में details में जानकरी मिलने वाली है.

PVC आधार से जुड़े आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की PVC आधार card क्या होता है. यह card के क्या फायेदे है, PVC आधार कार्ड कैसे order किया जाता है.

 

Aadhaar PVC Card Kya Hai, How To Apply For Pvc Aadhar Card Image, Uidai Aadhar Pvc Card Order Online Apply, What Is Pvc Aadhar Card hindi, dtechin
Aadhaar PVC Card Kya Hai, How To Apply For Pvc Aadhar Card Image, Uidai Aadhar Pvc Card Order Online Apply, What Is Pvc Aadhar Card hindi, dtechin

Aadhar PVC Card क्या है?

what is PVC Aadhar card in Hindi?

Aadhar PVC card भी पहले की तरह एक आधार हीं है. लेकिन इसके आकार एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह होता है. 

पीवीसी कार्ड पर प्रिंट किया गया यह आधार card normal आधार card से काफी अच्छा होता है.

अब आगे PVC कार्ड के अच्छाई और order करने के बारे में जानेंगे.

 

Aadhar PVC Card कैसे order करे?

Aadhar PVC card order, how to apply for PVC Aadhar card

इसके लिए सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

इस वेबसाइट के उपर में  'My Aadhar के Section' में 'Order Aadhar PVC Card' पर क्लिक करें.

आप डायरेक्ट (https://residentPVC.uidai.gov.in/order-PVCreprint) साईट पर जा सकते है.

इसमें सबसे पहले आपको 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आइडी या 28 अंक की EID दर्ज करना होगा.

इसके बाद अब सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को fill करना होगा.

अब अगर आपके आधार card में मोबाइल नंबर registered है तो 'Send OTP' पर क्लिक करें.

अगर मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, तो  वैसे स्थिति में "My Mobile number is not registered" पर क्लिक करे.

फिर अपना कोई भी मोबाइल नंबर दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक करें.

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा. इस otp को डालने के बाद submit पर क्लिक करे.

इसके बाद अब आपके PVC Card की प्रीव्यू कॉपी दिखाई देगी.

अब पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करके इस कार्ड के लिए आपको सिर्फ 50 रुपये शुल्क देना होगा.

 50 रुपये का भुगतान करने के साथ ही आपके Aadhar PVC Card का ऑर्डर हो जाएगा.

 

पीवीसी आधार कार्ड के फायदे

PVC Aadhar card feature, uidai Aadhar PVC card image

कार्ड अच्छी पीवीसी क्वालिटी, उभरा हुआ आधार लोगो और लेमिनेशन के साथ आता है

आधार पीवीसी कार्ड में होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी होते हैं.

इसमें क्यूआर कोड के जरिए तुरंत ऑफलाइन वेरिफिकेशन हो जाता है.

 

तो यह था जानकारी आधार card से जुड़े. जिसमे आपने जाना की Aadhar PVC Card क्या है? PVC आधार order कैसे किया जाता है? पीवीसी आधार कार्ड के फायदे.

अगर आपको इस जाकारी से लाभ मिला हो तो कृपया इसे जरुर शेयर करे.


Tags:- Aadhar PVC Card kya hai, Aadhar PVC Card Hindi, Aadhar PVC card image, Aadhar PVC card order, PVC Aadhar card, what is PVC Aadhar card, how to apply for PVC Aadhar card, PVC Aadhar card online, PVC Aadhar card cash on delivery, PVC Aadhar card online order link, PVC Aadhar card order online apply, PVC Aadhar card download, uidai Aadhar PVC card, India PVC card order.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट