E-Pan Card Download | Duplicate PAN के लिए Apply करे. - D Tech Info -->

E-Pan Card Download | Duplicate PAN के लिए Apply करे.

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए Apply करे? E-Pan Card Download करे.

Application For Duplicate PAN Card, Pan Card Download Online

अगर आपका Pan Card खो गया है. तो आपको उसी Pan Card नंबर से दूसरा Original Pan Card के लिए पुनः Apply करने होंगे. क्योकि एक ब्यक्ति का दो Pan Card नहीं बनाया जाता है.

इसके लिए अपने मूल पैन आवेदन में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ अपना ईमेल देना होगा.

आप अपने उस Pan Card के Details रखे हुए है तो ऑनलाइन E-Pan Card Download भी कर सकते है.

अब आप जानेंगे की कैसे ऑनलाइन E-Pan Card Download किया जाता है. और कैसे Duplicate Pan Card के लिए Apply किया जाता है.

 

Lost Pan Card Reprint, Lost Pan Card Number, Reprint PAN, Duplicate PAN Card Apply, Apply For Lost Pan Card Online, Download Pan Card, dtechin
Lost Pan Card Reprint, Lost Pan Card Number, Reprint PAN, Duplicate PAN Card Apply, Apply For Lost Pan Card Online, Download Pan Card, dtechin

Online E-Pan Card Download कैसे करे?

E-Pan Card Download करने के लिए आपको उसके वेबसाइट पर जाना होगा.

अगर आपका Pan Card Nsdl के द्वारा बना हुआ है तो आप इस Site पर क्लिक करे.

Https://Www.Onlineservices.Nsdl.Com/Paam/Requestanddownloadepan.Html

अगर आपका Pan Uti के द्वारा बना हुआ है तो इस वेबसाइट पर क्लिक करे.

Https://Www.Myutiitsl.Com/PAN_ONLINE/Epancard

 

इसके Page पर जाने के बाद आप Acknowledgement Number से Downlaod करना चाहते है तो इसे सेलेक्ट करे. या PAN Number से Download करना चाहते है तो इसे सेलेक्ट करे.

अब आधार नंबर और जन्म तिथि भरना है.

फिर बॉक्स में टिक करके निचे Captcha कोड को भरना है.

उसके बाद अब Submit कर देना है.

अब आपको Pay करने के लिए आप्शन आएगा. जिसमे आपको Rs.8.26 Payment कर देना है.

अब आपका E-Pan Download हो जायेगा.

 

Duplicate Pan Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करे.

इसके लिए आयकर विभाग की Site (Https://Www.Tin-Nsdl.Com) पर जाएं.

अब PAN रीप्रिंट के विकल्प पर क्लिक करें.

अब  एक नया टैब खुलेगा. (Https://Www.Onlineservices.Nsdl.Com/Paam/Reprintepan.Html)

उसपर अपने पैन का विवरण, आधार संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर दें.

अब कैप्चा कोड डालने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.

इसके बाद ईमेल और मोबाइल में से कोई एक विकल्प चुनें, जहां आपको ओटीपी मंगाना है.

फिर जनरेट OTP विकल्प पर क्लिक करें.

उसके बाद OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा.

OTP डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

अब पेमेंट ऑप्शन चुनें, पेमेंट गेटवे पर रीडाइरेक्ट होने के लिए 'पेमेंट की पुष्टि करें'

पैन को रीप्रिंट करने के लिए आपको बतौर चार्ज 50 रुपये (जीएसटी के साथ) देना होगा.

Payment होने के बाद रसीद को प्रिंट करने के लिए जनरेट और प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करे.

 

सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर  SMS मिलेगा. जिसमे रसीद के नंबर और लिंक होता है.

उसमे दिए गए लिंक के जरिये आप ई-पैन कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे.

 

तो यह तह जानकरी डुप्लीकेट पैन कार्ड अप्लाई करने के बारे में.

हमें उम्मीद है की इस जानकरी से आपको हेल्प मिला होगा. अगर जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इस जरुर शेयर करे.


Tags:-Lost Pan Card, Lost Pan Card Number, Reprint PAN, Duplicate PAN Card, How To Apply For Lost Pan Card Online, Apply Online For Lost PAN Card, Request For Reprint Of PAN Card, Download Pan Card, Reprint Pan Card, Pan Card Check, Tin-Nsdl Lost Pan Card.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट