हार्डवेयर क्या हैं कम्प्यूटर हार्डवेयर के बारे में जाने. - D Tech Info -->

हार्डवेयर क्या हैं कम्प्यूटर हार्डवेयर के बारे में जाने.

हार्डवेयर क्या हैं कम्प्यूटर हार्डवेयर के बारे में जाने.

Computer Hardware Devices

अगर आप कंप्यूटर में रुचि रखते है, तो आपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इन दो शब्दों के बारे में जानना जरुरी होता है. क्योंकि यह दोनों मुख्य Computer Parts है. और यह एक दूसरे के बिना किसी काम के नही है.


Computer को अपना कार्य करने के लिए कुछ सहायक उपकरणों की जरूरत होती है. जिसकी सहायता से हम किसी भी काम को करते है.

कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में जानने के लिए कुछ लोग अनेको प्रकार से सर्च करते है. जैसे की . कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है उदाहरण दो. हार्डवेयर की परिभाषा. हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर में अंतर बताइए. सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की परिभाषा. कंप्यूटर में हार्डवेयर की क्या भूमिका है. हार्डवेयर के उदाहरण. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को परिभाषित कीजिए. कंप्यूटर हार्डवेयर पार्ट्स.


इसमें कंप्यूटर से जुड़े आपको जानकरी मिलेगी. जिसमे उसके हार्डवेयर के बारे में बताया गया है. इसमें आप हार्डवेयर क्या होता है. और कंप्यूटर हार्डवेयर के प्रकार के बारे में जानेंगे.

 

Hardware Kya Hai, What Is Hardware Devices, Computer Hardware Devices Kya Hai In Hindi, Hardware Give Some Examples In Hindi, dtechin
Hardware Kya Hai, What Is Hardware Devices, Computer Hardware Devices Kya Hai In Hindi, Hardware Give Some Examples In Hindi, dtechin

हार्डवेयर क्या होता हैं?

What Is Hardware In Hindi?

कंप्यूटर पर जिसके माध्यम से हम किसी भी कार्य को करते है. यानि जिसे हम देख सकते है, टच कर सकते है. उसे हार्डवेयर कहते है.

हार्डवेयर कंप्यूटर का फिजिकल पार्ट्स होता है.


एक कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के लिए उसमे अनेको पार्ट्स की जरुरत होती है. उसके आलावा अलग से कई पार्ट्स को Attach करते है. ये सभी हार्डवेयर हीं होते है.

 

कम्प्यूटर हार्डवेयर के प्रकार

Type Of Compute Hardware In Hindi? What Is Hardware Give Some Examples

कम्प्यूटर हार्डवेयर के प्रकार को उदाहरण के रूप में निचे में हम समझेंगे.

कंप्यूटर हार्डवेयर को दो मुख्य भागो में विभाजित किया जाता है. जिसमे से पहला Internal और External होता है.

 

Internal Hardware

इस प्रकार का हार्डवेयर Computer Cabinet के अंदर मौजूद होते है.

जिसका नाम इस प्रकार है.

Central Processing Unit

Motherboard

Hard Drive

Network Card

Heat Sink (Fan)

Graphics Card

Power Supply Unit

Read Only Memory

Random Access Memory

 

External Hardware

कंप्यूटर के बाहर से जुड़े हार्डवेयर को एक्सटर्नल हार्डवेयर कहा जाता है. इस बाहरी घटक को Peripheral Components भी कहा जाता है.

इन पार्ट्स के नाम इस प्रकार है.

Monitor

Mouse

Keyboard

Printer

Speaker

Uninterruptible Power Supply

 

तो यह था जानकरी कंप्यूटर हार्डवेयर से जुड़े जिसमे आपने जाना की हार्डवेयर क्या होता है. और हार्डवेयर के प्रकार के बारे में.

अगर आपको इस जानकरी से कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इसे जरुर शेयर करे.

Tags:- Hardware Kya Hai, Hardware Devices, Computer Hardware Devices, Hardware Kya Hai In Hindi, Computer Hardware Kya Hota Hai, What Is Hardware In Hindi, What Is Hardware Give Some Examples, What Is Hardware, Hardware Kya Hai In English

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट