CDN क्या है? Blog/Website के लिए CDN क्यों जरुरी है?
what is CDN? CDN kya hota hai?
हमलोग जिस किसी भी site का इस्तेमाल करते है. क्या आपको पता है की इन्टरनेट की दुनिया में जो भी हम जानना चाहते है. वह साईट कैसे इतने आसानी से हमें फ़ास्ट जानकरी प्रदान कराती है.
अगर नहीं जानते है तो इसमें आपको इसी से जुड़े
बहुत ही जरुरी जानकारी मिलने वाली है की CDN क्या है?
CDN का full
form क्या है? CDN कैसे काम करती है? ब्लॉग/वेबसाइट
के लिए CDN क्यों जरुई है. इत्यादी के बारे में.
सभी वेबसाइट owner को इसके बारे
में जानना बहुत जरुरी होता है. क्योकि यह किसी भी साईट का एक सबसे जरुरी हिस्सा
माना जाता है.
तो अब आगे इसके बारे में जानते है.
cdn kya hota hai?, what is cdn server, cdn kaise kam karta hai, how cdn works, cdn cloudflare, best cdn, cdn providers, free cdn, dtechin.com
CDN का full form क्या है?
full form of CDN.
CDN का full form "Content Delivery
Network" है.
CDN क्या है?
What is CDN in Hindi?
Content Delivery Network- जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की
यह network का एक ऐसा हिस्सा है जो साईट पर विजिट करने
वाले यूजर के लिए सर्वर से कंटेंट को बहुत ही फ़ास्ट डिलीवर कराता है.
blog या website का loading
speed का होना बहुत जरुरी होता है. CDN का मुख्य काम
आपके blog के loading speed को बढ़ाना होता है.
CDN किसी भी Blog/website में कैसे काम करता है?
why "Content Delivery Network" useful for
blog/website, how CDN works
अब आगे आप जानेंगे की CDN किसी
site में कैसे काम करता है?
जब भी कोइ
यूजर आपके Website में
आते है
तो CDN Technology Users के Location
को नजदीकी Server के साथ जोड़ देता
है .
फिर सर्वर से content को फ़ास्ट deliver
कराता
है. जिससे यूजर आपके Website को जल्दी और आसानी से
एक्सेस कर पाता है.
CDN का उपयोग करने से क्या लाभ है?
What is the benefit of using CDN?
CDN के उपयोग से Blog में अनेको
प्रकार के लाभ होता है जिसमे बारे में अब आप जानेंगे.
Website Security
CDN किसी भी साईट को DDoS Mitigation, Security Certificate इत्यादि
Functions के द्वारा Security को Improve करने में मदत
प्रदान करता है.
जिससे Website
या
ब्लॉग की Security को अच्छा बनता है. ऐसे में Hack होने
से बचता है और सुरक्षित रहता है.
Traffic Handle
CDN यूज करने से अगर आपके Website या
ब्लॉग पर एक साथ बहुत ज्यादा Traffic आ जाये तो भी आपका Server बहुत
ज्यादा Traffic को हंडल
कर सकता है
Blog की Loading Speed
CDN का प्रयोग से Website या ब्लॉग में Loading
Speed Fast हो जाती है. जिसके कारण यूजर के Browser में आपके Blog
का Content
Fast Load होता है
Bandwidth
Wired और Wireless Network के द्वारा एक
बार में जितना Data Transfer होता है उसके Capacity को Bandwidth
कहा
जाता है.
जब किसी Hosting कंपनी से Hosting
खरीदते
है तब Bandwidth भी दिया जाता है. जैसे 1GB, 2GB,
1TB,Unlimited इत्यादी.
इसका मतलब यह होता है की अगर हमें 1 gb की bandwidth मिला है और एक यूजर जब हमारे साईट को विजिट करता है तो वह 5 mb bandwidth का प्रयोग करता है.
तो ऐसे में हमारे साईट पर एक बार में केवल 200 के
लगभग विजिटर हीं विजिटर excess कर पाएंगे.
200 से ज्यादा यूजर आपके Website या ब्लॉग को Open नहीं कर पाएंगे.
Bandwidth खत्म हो जाने के बाद Website नही
खुल पाता है.
ऐसे में यदि आप CDN उपयोग करते हैं तो Bandwidth कम खर्च होगा.
जिससे आपका Website या ब्लॉग
पर अधिक-से-अधिक विजिटर आ पायेंग.
Ranking
Google उसी वेबसाइट या ब्लॉग को ज्यादा Rank कराता
है जिसका Loading स्पीड फ़ास्ट
रहता है.
Google SERP (Search Engine Result Page) यानि Google
First पेज में उसी को रैंक करता है जिस ब्लॉग का Loading फ़ास्ट
होता है.
Increase Earning
यदि अपने site में CDN का उपयोग करते हैं, और आप किसी Ads विज्ञापनों का
उपयोग करते है तो आप का Ads काफी
तेजी से लोड होकर open होता है.
ऐसे में अधिक Impressions होने
के कारण आप की Earning Increase होगी. ads पर क्लिक होने
के chances भी अधिक होंगे.
इसमें दिए गए जानकरी CDN क्या होता है?
CDN का full
form क्या है? CDN किसी भी Blog/website में
कैसे काम करता है? CDN का उपयोग करने से क्या लाभ है? इत्यादी
के बारे में आपने जाना.
अगर इस जानकरी से आपको लाभ मिला हो तो इसे शेयर करना ना भूले.