कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होता है? इसके बारे में जाने.
Meaning Of Software, Software Definition
Computer को अपना कार्य करने के लिए कुछ सहायक उपकरणों
तथा प्रोंग्राम्स की जरूरत होती है.
जिसे हार्डवेयर और सॉफ्टवेर के नाम से जानते है. हार्डवेयर के बारे में हमने पिछले Post में बताया था.
इसमें आप जानेंगे की सॉफ्टवेर क्या होता है.
इसके अलावल उससे जुड़े आपको इसमें कई जानकरियां मिलने वाली है.
तो अब आगे इसके बारे में जानेंगे.
Software Kya Hai, Software Kya Hota Hai, Hindi Meaning Of Software Name, Computer Software Examples, What Is Software Definition, dtechin
सॉफ्टवेयर क्या होता है?
Computer Software System, What Is Software In Computer
बिना सॉफ्टवेर के कंप्यूटर को चलाना यानि उसपर
किसी भी प्रकार के कार्य को करना बिलकुल असंभव है.
कम्प्यूटर पर किसी भी कार्य को करने के लिए
सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है.
कम्प्युटर में सॉफ्टवेयर नहीं होगा तो आपका
कम्प्युटर मृत प्राणी के समान होगा.
सॉफ्टवेयर के विभिन्न प्रकार
Types Of Software In Hindi, Computer Software Name
कम्प्यूटर का उपयोग विभिन्न कामों के लिए करते
हैं. ऐसे में इस सभी प्रकार के कामो के लिए उसी से जुड़े अलग-अलग प्रकार की
सॉफ्टवेयर की जरूरह होती है.
इसलिए काम की जरुरत के हिसाब से अलग-अलग
सॉफ्टवेयर बनाये जाते हैं.
उदाहरण के लिए सॉफ्टवेयर के दो मुख्य वर्ग में बता रहे है. जैसे:-
System Software
Application Software
System Software
System Software हीं Hardware को प्रबंध एवं
नियत्रंण करता है. Hardware में System Software के
सहायता से हम किसी भी प्रकार के काम को कर पाते है.
System Software कई प्रकार के है.
जैसे:-
Operating System:- Operating System के द्वारा किसी
भी कम्प्यूटर प्रोग्रामों का संचालन करता है. यह यूजर तथा कम्प्यूटर के बीच
मध्यस्थ का कार्य करके हमारे निर्देशो को कम्प्यूटर को समझाता है.
कंप्यूटर हो या मोबाइल, इन सभी में बिना
Operating System के कोई भी Application का इस्तेमाल
नहीं कर सकते है.
क्योकि Operating System हीं किसी भी Application
को
ऑपरेट कर पाता है. जिससे हम उस Application के अनुसार काम
को करते है.
Operating System कई प्रकार के है जिसका नाम इस प्रकार
है.
Windows Os
Mac Os
Linux
Ubuntu
Android
Device Drivers
कंप्यूटर से Attach किसी भी Device
को
चलाने के लिए उसके ड्राईवर प्रोग्राम की जरुरत होती है.
System में इसे इनस्टॉल करने के बाद हीं हम उसे अच्छे
से चला पाते है.
ड्राईवर के कुछ नाम इस प्रकार है जैसे:- Audio
Drivers, Graphic Drivers, Motherboard Drivers इत्यादी.
Application Software
कंप्यूटर में हम अलग से अपने काम के अनुसर
अनेको प्रकार के Application को Install करके इस्तेमाल
का सकते है.
Application अनेको प्रकार के होते है. जिसमें से
कुछ के नाम को उदाहरण के रूप में दिया गया है.
Basic Application:- इसे General Purpose सॉफ्टवेर
भी कहा जाता है जिसका नाम निचे में दिया गया है.
Multimedia Programs
Dtp Programs
Spreadsheet Programs
Presentation Programs
Graphics Application
Web Design Application
Specialized Application:- इसे स्पेशल Purpose सॉफ्टवेर
भी कहा जाता है. जैसे:-
Accounting Software
Billing Software
Report Card Generator
Reservation System
Payroll Management System
सॉफ्टवेयर कैसे बनाते हैं?
How To Create A Computer Program In Hindi?
किसी भी Software को बनाने के लिए
आपके पास जरूरी Programming Languages की अच्छी जानकारी होना जरुरी होता है.
Programming Language कई प्रकार के होते है. जिसका काम
अलग-अलग Software बनाने में होता है.
तो यह था जानकरी सॉफ्टवेर से जुड़े जिसमे आपने
जाना की सॉफ्टवेर क्या है. सॉफ्टवेर के प्रकार, इत्यादी के बारे
में.
अगर आपको इस जानकारी से कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इसे जरुर शेयर करे.
Tags:- Software Kya Hai, Software Kya Hota Hai, Hindi Meaning Of Software, Meaning Of Software In Hindi, Software Hindi Meaning, Software Meaning In Hindi, Computer Software Examples, Software Definition, Computer Software System, Computer Software Name, What Is Software, What Is Software In Computer, What Is Computer Software, Software Kya Hota Hai In English
प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर क्या है, सॉफ्टवेयर
क्या है परिभाषा, सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं, सॉफ्टवेयर
का हिंदी अर्थ, सॉफ्टवेयर की उपयोगिता, कंप्यूटर में
सॉफ्टवेयर की क्या भूमिका है, सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है.