Backlink क्या है? High Quality Backlink कैसे बनाये? - D Tech Info -->

Backlink क्या है? High Quality Backlink कैसे बनाये?

Backlink क्या है? High Quality Backlink कैसे बनाये.

What Is Backlink In SEO, What Is Backlink In Website

अगर आप Blogging कर रहे है या आपके पास किसी दुसरे प्रकार की वेबसाइट है तो आपको Backlink के बारे में जानना जरुरी है. जैसे की Backlink क्या है, Backlink कितने प्रकार के होते है, Backlink कैसे बनाते है.


आपकी ब्लॉग/वेबसाइट पर Backlinks की संख्या जितनी ज्यादा होगी, आपकी साइट सर्च इंजन में उतना ही रैंक करेगी और अधिक ट्रैफिक प्राप्त करेगी।


कुछ नई वेबसाइट के Owner के लिए शुरुआती दोर में Backlinks के बारे में समझना थोड़ा मुश्किल काम हो जाता  है. ऐसे में वे गलत से Backlinks बना लेते है. जिससे साईट की रैंकिंग पर बहुत गलत प्रभाव परता है.


इसलिए Backlink बनाने से पहले इसके बारे में हमें अच्छे से जानना बहुत जरुरी हो जाता है.

backlink kya hai, High Quality Backlinks Kaise Banaye, what is backlink in seo, how to do backlink, create high quality backlinks free, dtechinfo

backlink kya hai, High Quality Backlinks Kaise Banaye, what is backlink in seo, how to do backlink, create high quality backlinks free, dtechinfo



Backlink क्या है?

What Is Backlink, Backlinks

किसी वेबपेज पर दिए गए लिंक से दुसरे साईट पर आने वाले Incoming Links को Backlinks कहा जाता है.


Backlink एक Website से दुसरे Website में जाने का रास्ता बनाने का काम करते है


जब हम अपने Web Page का लिंक किसी दूसरे Web Pages में डालते हैं तो  इसे हम कह सकते हैं कि मुझे एक बैकलिंक मिल गया।


Backlink के प्रकार

How Many Types Of Backlink, Backlink Type

अगर Backlink की बात की जाये की Backlink कितने Type के होते है. तो सामन्यतया Backlink दो प्रकार के होते है.


जिसमे से पहला Do follow Backlink और दूसरा  No follow Backlink होता है.


लेकिन Backlink से जुड़े और कई टॉपिक होते है जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी होता है.


Link Juice:-

 जब कोई Site के Web Page आपके आर्टिकल या होमपेज को लिंक करता है, और उस लिंक से डायरेक्ट आर्टिकल या होम पेज पर जाता है तो उसे Link Juice Pass करता है।


यह किसी भी ब्लॉग/वेबसाइट की Ranking के आलावा Domain Authority को बढ़ाने में भी मदद करते है।


Do follow Backlink: - 

Do follow Backlink एक तरह का Link Juice होता है.जिसके माध्यम से Google का Crawler आपके Site पर Crawl करके आता है.


अगर उस Web Pages की Authority High होती है जिस पर आपने बैकलिंक बनाया था तो Crawler आपके Site को भी अच्छे Site मानकर रैंकिंग कराता है.


जब आप अपनी साइट में कोई वेबपेज लिंक करते है तो सभी Backlink Do Follow ही होता है लेकिन बहुत से लोग इसमें No Follow Tag देकर नो फॉलो बैक लिंक बना देते हैं।

उदाहरण के लिए: Do follow Backlink का Structure:-

(<a href="yourwebsite">Link Text</a>)

No follow Backlink:- 

जब कोई साइट किसी वेब पेज को लिंक करते समय उसके लिए No Follow Attribute टैग सेट कर देती है, तो ऐसे में वह Link Juice Pass नही करता है। इसलिए No follow लिंक कहा जाता है.


ऐसा लिंक  Spams या Unrelated साइट के लिए उपयोग किया जाता है।


No-Follow Backlink उस साईट की रैंकिंग के लिए अच्छा नहीं होता है. लेकिन किसी भी साईट के लिए No फॉलो लिंक का होना भी जरुरी होता है.


क्योकि सिर्फ Do-Follow लिंक होने से Google की नजर में गलत माना जाता है. और ऐसे में साईट को Penalise भी कर देता है. इसकी रैंकिंग Zero कर देता है.

उदाहरण के लिए: No-follow Backlink का Structure:-

(<a href="yourwebsite" rel="nofollow">Link Text</a>)


High Quality Backlinks:- 

High Authority Site से बनाए गए सभी Backlink High Quality का होता है।


आप जो Backlink बनाये है वो Do follow Backlink हो या No Follow Backlink. हमेशा उसी साईट से Backlink बनाये जिसका Domain Authority एवं Page Authority हो.


High Quality Backlink होने से सर्च इंजन आपके साइट को Fast Index और बेहतर Crawl करते है.


इससे Referral Traffic को Boost करता है और Search Ranking को Improve करता है


Low Quality Backlinks:- 

जिस साईट का DA और PA अच्छा नहीं होता है उससे लिया गया Backlink Low Quality Backlink कहलाता है.


किसी भी ब्लॉग पर गलत साईट से लिया गया Backlink जैसे की Porn Site, Gambling, Hacking इत्यादि Site से Backlink लेना Low Quality Backlink कहा जाता है।


Internal Links:- 

जब एक हीं वेबसाइट या ब्लॉग की किसी एक पोस्ट में अपने किसी दूसरे पोस्ट का लिंक Add करते है, तो उसे Internal Linking कहते है।


यानि एक ही Domain पर एक पेज को दूसरे पेज से लिंक करके जोड़ना ही Internal Linking कहलाता है.


External Links:-

जब किसी ब्लॉग/वेबसाइट में किसी दूसरे ब्लॉग/वेबसाइट की लिंक लगाया जाता है, तो उसे External Linking कहते है।

यह इंटरनल Linking से बिलकुल अपोजिट होता है.


Backlink कैसे बनाया जाता है?

How To Do Backlink, Create Backlinks Free, High Quality Backlinks Free

सबसे पहले यह जान ले की अगर आप Content अच्छी लिखोगे तो आपको Backlinks बनाने की कोई आवश्यकता नही है.


इसलिए अपने ब्लॉग पर हमेशा Quality कंटेंट ही पोस्ट करे.


अब कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने बाले है जिससे आपको अपने साईट के लिए Backlink बनाने में आसानी होगी.


आप चाहे 1 ही Backlinks बनाये लेकिन हमेशा Popular Site से बनाये.


ऐसे साईट पर Backlink बनाये जिससे आपका Keywords मिलता जुलता हो. इसके आलावा साईट भी उसी नीच से जुड़े हो तो अच्छा होता है.


लिंक बनाने के लिए आप अपना साईट का लिंक किसी दूसरे Web Pages पर कमेंट के रूप में दे सकते हैं.


किसी अच्छे ब्लॉग पर उसके Owner से बात करके आप Guest Post भी करके अपना ब्लॉग का लिंक दे सकते है.


जिस साइट पर गेस्ट पोस्ट करेंगे उसकी DA और PA अधिक होनी चाहिए। और अपने ब्लॉग के Niche से सम्बंधित पॉपुलर ब्लॉग पर Guest Post करें।


Quora से आप No – Follow Backlinks लेकर Blogs की Traffic बढ़ा सकतें हैं.


अधिक Visitors आने के लिए आप अपने Blog पोस्ट को Facebook , Instagram, Twitter, LinkedIn इत्यादी जैसे Platform पर प्रोफाइल बनाकर शेयर कर सकते है.


तो यह था जानकरी Backlink से जुड़े जिसमे आपने जाना की Backlink क्या है. Types Of Backlink. Backlink कैसे बनाया जाता है. इत्यादी के बारे में.


अगर आपको इसमें दिए गए जानकारी अच्छा लगा हो तो इसे निचे में दिए गए सोशल मीडियल Icon पर क्लिक करके शेयर करना ना भूले.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट