Whatsapp Vs Signal Vs Telegram में से अच्छा कौन है.
Messaging Apps Whatsapp की नई प्राइवेसी Policy के बाद इन दिनों नए मैसेजिंग ऐप सिग्नल (Signal) सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आया है.
बहुत से ऐसे लोग है की Whatsapp को छोड़ कर Signal Messaging App को अपनाया है. इसी तरह बहुत से लोग Telegram App को भी अपने Smartphone में Install किया है.
ऐसे में इस बात पर बहस छिड़ गई है कि आखिर इन चेटिंग ऐप्स में से कौन सा प्लेटफॉर्म ज्यादा बेहतर है.
आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बताने बाले है की इन तीनो में से कौन ज्यादा अच्छा है. और Whatsapp,Signal,Telegram जैसे Messaging App में से किसमें क्या फीचर है.
इन तीनो में से कौन ज्यादा Secure है.
Whatsapp vs telegram vs signal |
व्हाट्सऐप के फीचर्स (Whatsapp Feature)
Whatsapp दुनिया की सबसे लोकप्रिय Messenger App है.
अगर आप व्हाट्सऐप ग्रुप बनाते है तो उसमे आप 256 लोगों को Add कर सकते है और उनतक एक साथ अपनी बात पहुंचा सकते हैं.
Whatsapp Contact में से किसी एक से या Group में Chat कर सकते है.
आप Whatsapp से Voice And Video Calls भी कर सकते हैं. ग्रुप वीडियो कॉल में अधिकतम 8 लोगों को शामिल किया जा सकता है.
Whatsapp Status Feature में आप Short Story Add कर सकते है.
व्हाट्सएप में सभी प्रकार की फाइलों और दस्तावेजों को Whatsapp Contact या Group के माध्यम से साझा करने की अनुमति देता है.
File Send करने के लिए फाइल की साइज लिमिट तय है. इसमें आप 16 Mb तक की फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल भेज सकते है. डॉक्यूमेंट 100 Mb तक भेज सकते है.
Audio,Video,Image को Whatsapp Reduce करके छोटा करके Send करता है.
व्हाट्सऐप में यूजर्स अपने Whatsapp Contact के साथ Share Live Location भी शेयर कर सकते हैं.
इसमें Backup And Restore की सुविधा भी देता. इसका Backup Email के माध्यम से आप Google ड्राइव में या Icloud में रख सकते है.
व्हाट्सऐप सिक्योरिटी (Whatsapp Security)
फ़िलहाल व्हाट्सऐप पर सभी मैसेज, वीडियो कॉल, वॉयस कॉल, फोटोज इत्यादी एंड टू एंड इनक्रिप्टिड (End-To-End Encrypted) होते है.
लेकिन व्हाट्सऐप बैकअप (क्लाउड या लोकल) पर इनक्रिप्शन नहीं देता.
व्हाट्सऐप डेटा प्राइवेसी (Whatsapp Data Privacy Policy)
व्हाट्सऐप आपके डेटा में डिवाइस आईडी, यूजर आईडी, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, कॉन्टैक्ट, क्रैश डेटा, प्रोडक्ट से संबंधित बातचीत, परफॉरमेंस डेटा, पेमेंट जानकारी, कस्टमर सपोर्ट, अन्य यूजर कंटेंट को भी कलेक्ट करता है.
टेलीग्राम ऐप (Telegram App Feature)
Telegram App भी काफी लोकप्रिय App है. इसमें भी बहुत से Features उपलब्ध है.
व्हाट्सऐप की तरह Telegram Messanger App पर चैटिंग, ग्रुप चैट और चैनल जैसी Feature मिलती हैं.
टेलीग्राम पर एक ग्रुप में लोगों को Add करने की लिमिट 2 लाख है. जो की Whatsapp से काफी ज्यादा है.
Telegram ग्रुप में आप बॉट (Bots), पोल (Polls), क्विज, हैशटैग (Hashtags) समेत कई और इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
टेलीग्राम पर फाइलों को शेयर करने की आकार सीमा 1.5 जीबी है.
Whatsapp की तरहTelegram App में भी वॉयस और वीडियो कॉल (Video Call) दोनों फीचर उपलब्ध हैं.
टेलीग्राम सिक्योरिटी (Telegram App Security)
टेलिग्राम इनक्रिप्टिड और ओपन सोर्स है.
इसमें सिग्नल और व्हाट्सऐप की तरह सामान्य चैट पर एंड टू एंड इनक्रिप्शन (End-To-End Encryption) नहीं है.
लेकिन इसमें सिक्रेट चैट का फीचर मिलता है. जिसका इस्तेमाल करते हैं, तो वह सुरक्षित है और सेव नहीं होगी.
टेलीग्राम डेटा प्राइवेसी (Telegram Data Privacy)
टेलिग्राम द्वारा User से लिए गए डेटा में नाम, फोन नंबर, कॉन्टैक्ट और यूजर आईडी शामिल है.
सिग्नल मैसेंजर ऐप (Signal App Feature)
जब Whatsapp की Privacy Policy में बदलाव की सुचना यूजर को मिलने के बाद दुनिया में Signal App काफी लोकप्रिय हुआ है. जो Security को लेकर काफी चर्चा में रहा है.
Signal App अपने यूजर्स को सुरक्षित मैसेज के आलावा Voice और वीडियो कॉल जैसे फीचर्स देता है.
इस ऐप पर सभी कम्युनिकेशंस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (End-To-End Encrypted) होते हैं.
इसके अलावा, यहां आप ग्रुप बना सकते हैं. हालांकि, यहां आप एक साथ कई लोगों को अपना मैसेज नहीं भेज सकते हैं. सिग्नल ऐप ने हाल ही में ग्रुप कॉलिंग (Group Calling) की सर्विस भी शुरू की है.
टेलीग्राम (Telegram) की तरह यह ऐप भी आपको चैटिंग खुद ही डिलीट होने की सुविधा भी देता है.
सिग्नल का सबसे अच्छा फीचर है नोट टू सेल्फ (Note To Self). यहा आप खुद को भी मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको अपना अकेले का ग्रुप बनाना होगा.
सिग्नल सिक्योरिटी (Signal App Security)
इस प्लटफॉर्म पर एंड टू एंड इनक्रिप्शन है, इसका मतलब है कि कोई थर्ड पार्टी या सिग्नल भी आपके मैसेज को नहीं पढ़ सकता है.
सिग्नल का प्रोटोकॉल ओपन सोर्स है, जो की बेहतर है.
सिग्नल थर्ड पार्टी बैकअप को भी सपोर्ट नहीं करता है. सभी डेटा डिवाइस पर ही स्टोर होता है.
ऐसे में अगर किसी कारन से जब आप दूसरे फोन पर सिग्नल का इस्तेमाल करेंगे, तो आपकी पिछली चैट हिस्ट्री खो जाएगी.
सिग्नल डेटा प्राइवेसी (Signal App Privacy Policy)
जैसा की आप जानते है की सिग्नल की मुख्य प्राथमिकता यूजर प्राइवेसी है.
Signal App अपने यूजर के किसी डेटा को नहीं कलेक्ट करता है. ऐप केवल आपके फोन नंबर को स्टोर करने का Allow मांगता है.
हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Whatsapp और Telegram और Signal में क्या अंतर है.
जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे जरुर शेयर करे.
Whatsapp feature,Signal app feature,Telegram feature,Whatsapp vs telegram security,Telegram vs whatsapp 2021,Whatsapp vs signal security,Signal vs whatsapp in hindi,Signal vs whatsapp data usage,Whatsapp vs telegram vs signal,Whatsapp vs signal vs telegram comparison.