Gmail Id और Password, दोनों भूलने पर कैसे Recover करे. - D Tech Info -->

Gmail Id और Password, दोनों भूलने पर कैसे Recover करे.

 

Gmail Id और Password, दोनों भूलने पर कैसे Recover करे.

(What Is My Google Account, Email Id Pata Karne Ka Tarika)

अगर आप अपने Gmail Id भूल गए है. और आप जानना चाहते है की यह कैसे पता किया जाता है. तो इसमें आप बहुत ही आसानी से जान पाएंगे की यह कैसे Recover जाता है.


अगर आप Gmail Id के साथ-साथ Password भी भुला गए है फिर भी आप Recover कर पाएंगे. 


Email Id और Password पता करने के लिए निचे में दिए गए टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने कोई भी Gmail Id को पता कर सकते हैं. 


Gmail id और password, दोनों भूलने पर कैसे recover करे, mobile number se gmail id kaise pata kare, email id pata karne ka tarika, dtechin
Gmail id और password, दोनों भूलने पर कैसे recover करे, mobile number se gmail id kaise pata kare, email id pata karne ka tarika, dtechin


Email Id Kaise Pata Kare

(Apna Email Address Kaise Pata Kare, Find Gmail Id By Mobile Number)

हमने इसमें मोबाइल नंबर से Gmail Id और Password को Recover करने के बारे में बता रहे है.


इसलिए आपके Gmail Id में कोई भी मोबाइल नंबर पहले से Add होगा. तभी यह प्रोसेस कर पाएंगे.


और Recover करते समय उस Add किया गया मोबाइल नंबर का होना बहुत जरूरी है.


एक से ज्यादा Mobile Number होने के कारन कुछ लोग भूल जाते है की इस Email में कौन सा नंबर Add किया गया है.


ऐसे स्थिति में भी आप एक-एक करके मोबाइल नंबर से पता कर सकते है.है.


अगर आप जिस Gmail Id को जानना चाहते है उसमे मोबाइल नंबर Add नहीं है तो ऐसे में आप नहीं जान पाएंगे.

 


Mobile Number Se Email Id Kaise Recover Kare

(Mobile Number Se Gmail Id Kaise Pata Kare)

इसमें पहले Email Id उसके बाद उसका Password पता करेंगे.

इसके लिए निचे में दिए गए जानकारी को Step-By-Step फॉलो करे.


Email Id:-

Gmail Id और Password जानने के लिए सबसे पहले आप किसी भी Device में Chrome या कोई भी ब्राउज़र को Open करें.


Browser को Open करने के बाद सर्च बॉक्स में Gmail.Com या डायरेक्ट ही https://Accounts.Google.Com/ लिखकर सर्च करना है. 


Search करने के बाद जो Result आयगा उसमे से www.Gmail.Com या Accounts.Google.Com पर Click करके उसे Open कर लेना है.  


अब Email Id डालने के लिए बॉक्स आएगा. उसके नीचे मे लिखा हुआ Forgot Email? के ऑप्शन पर Click करे.


अब बॉक्स में Put करने के लिए Email Or Phone लिखा मिलेगा.


उसमे आप उस मोबाइल नंबर को Put करे. जिससे आपने Email Id बनाये हुए है या लिंक किये हुए है.

अब Next बाले Option पर क्लिक करना है.


उसके बाद First Name और Last Name डालने का आप्शन आएगा. इसमें वही नाम टाइप करना है जिसे आप Gmail में Add करे होंगे.


अब अपने उस Phone नंबर पर OTP Message सेंड करने के लिए Send आप्शन पर Click करे.


उसके बाद Verification के लिए  मोबाइल पर OTP Message जायेगा. जिसे  मोबाइल में दिए गए बॉक्स में Put करना है.


फिर Next करने के बाद उस नंबर से बना हुआ आपका Gmail Id Show हो जायेगा.

 

Gmail Password:-

अब Gmail का Password जानने के लिए फिर से सुरु में Gmail.Com या डायरेक्ट ही Https://Accounts.Google.Com/ पर जाये.


उसके बाद Gmail को Login करने के लिए Email डालना होता है. वहां पर अपना उस Email को डाले जिसे आपने पता किया है.

फिर Next आप्शन पर क्लिक करे.


उसके बाद अब Forgot Password पर क्लिक करे.

उसके बाद Try Another Way आप्शन पर क्लिक करना है.


फिर से Try Another Way पर क्लिक करना है.

अब मोबाइल नंबर के Last का दो Digit दिखेगा.


Text पर क्लिक करने के बाद उसी पर एक OTP Message जायेगा.

उसके बाद अब उस OTP को Put करके Next करना है.


अब  इसपर नया पासवर्ड Set करने के लिए बोला जाएगा.


इसमें अपने अनुसार 8 या 8 से ऊपर  अक्षर और शब्दों को मिलाकर पासवर्ड बनाकर Strong Password Create करे.


इस तरह से आप अपना इमेल आईडी और Password प्राप्त कर पाएंगे.


आप इस Email Id और Password को कहीं पर Note करके रख सकते है.

 

तो यह था जानकरी Gmail से जुड़े. जीसमें आपने जाना की Gmail Id और Password, दोनों भूल जाने पर कैसे Recover किया जाता है.


हमें उम्मीद है की आपको इस जानकारी से लाभ मिला होगा. अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को निचे में दिए गए सोशल Media Icon पर क्लिक करके शेयर जरुर करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट