Pixellab में Font कैसे Add करे. - D Tech Info -->

Pixellab में Font कैसे Add करे.

 

Pixellab में Font कैसे Add करे.

अगर आप Pixellab में Logo Design करते है. या Thumbnail Create करते है. तो इसके लिए एक अच्छे Font की जरुरत होती है. ताकि दिखने में एक बेहतर लुक लगे.

Pixellab में Font कैसे Add करे, Fonts For Pixellab, Pixellab Fonts, Fonts Download, Fonts, Pixel Font Download, Pixellab Fonts Zip, Dtechin
Pixellab में Font कैसे Add करे, Fonts For Pixellab, Pixellab Fonts, Fonts Download, Fonts, Pixel Font Download, Pixellab Fonts Zip, Dtechin


Logo या Thumbnail को Attractive बनाना जरुरी होता है. ऐसे में अच्छे Font से Design करने पर इमेज बहुत ही Attractive लगता है.


Pixellab में अनेको Fonts Already होते ही है. इसके अलाबा अगर आप  अपने पसंद का Font Add करना चाहते है तो आप इसे बहुत ही आसानी से Add कर सकेंगे.

हम इसमें बताने बाले है की किस तरह से Add किया जाता है.


इसके लिए अगर आपको पहले से कोई Font है तो उसे Add कर सकते है. नहीं तो आप निचे में दिए गए Link से Font Download कर सकते है.


यह Font एक Zip File में है जिसे Download होने के बाद Extract करना होता है.


Zip फाइल को Extract करने के लिए उसपर Long Press करने के बाद Three डॉट पर Click करने पर एक Extract का Option आएगा.


Extract here पर Click करने के बाद इसके अलाबा एक दूसरा File प्राप्त होगा. जिसे ही Add करना है.

अब Pixellab को Open करना है.

अब कोई भी एक Text लिखकर उसको सेलेक्ट करना है.

अब निचे में A लिखा हुआ आप्शन पर जाना है.

अब Left Side Slide करने पर Font Option मिलेगा.

अब Next Page आएगा जिसमे My Fonts पर क्लिक करना है.

अब T लिखा हुआ छोटा सा लोगो और एक फोल्डर भी दिखेगा.


अगर T लिखा हुआ Icon पर क्लिक करेंगे तो आप जहाँ पर जिस फोल्डर में Font रखे होंगे उसमे से जितना Font सेलेक्ट करेंगे उतना ही Add होगा.


जबकि Folder पर क्लिक करने के बाद उस फोल्डर का सभी Font एक बाद में ही Add हो जायेगा.


उसके बाद अब Add Selected या Add Directory पर Click कर देना है.


अब Font Add हो गया, आप My Font में Add किया गया Font को देख सकते है. और उसे Use कर सकते है.

                               

कुछ font download करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.


इसके बाद इसमें एक छोटा सा timer चलेगा. आपको wait करने है.


फिर download करने का लिंक आ जायेगा. उसपर क्लिक करना है.

उसके बाद download हो जायेगा.


Fonts Download करे:- Go To Font Download Link




तो यह था जानकरी pixellab में font add करने के बारे में.

हमें उम्मीद है की आपको इससे लाभ मिला होगा. अगर जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे share करना ना भूले.

इसे share करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट