Logo के लिए Background Image Download करे. - D Tech Info -->

Logo के लिए Background Image Download करे.

 

Logo के लिए Background Image Download करे.

(Logo Ke Liye Image Download Kare, Logo Background Image, Image For Logo Design, Logo Design Images Hd)

अगर आप अपने Youtube Channel, Website या किसी और उद्देश से लोगो Design करना चाहते है तो उसको एक अच्छा लुक देने के लिए एक अच्छे Background की जरुरत होती है.


या फिर बिना Background के ही केवल Text पर Image का Look देने से काफी अच्छा लगता है. ऐसे में इसके लिए एक इमेज की जरुरत होती है.


एक लोगो पूर्ण रूप से Create करने के लिए उसमे कई इमेज की जरुरत पड़ जाती है. और कई Image रहने पर उस लोगो के अनुसार कई इमेज को Put करके देखने होते है.


उसके बाद जो अच्छा Look देता है उसे सेलेक्ट कर लेते है. इसलिए हम इसमें आपके लिए ऐसे कई Image देने वाले है जिसमे से आप अपनी जरुरत के अनुसार Download कर सकते है.


आप अपना लोगो Mobile से ही बहुत ही आसानी से Pixellab Application के माध्यम से बना सकते है. लगभग सभी Youtuber या Blogger इसी के माध्यम से अपना लोगो Create कर सकते है.


अगर आपको Pixellab की जानकारी नहीं है तो Play Store से Download करके Youtube पर इसके Tutorial से सिख सकते है.


निचे में जो भी इमेज दिए गए है. उसके साथ दिए गए Download की लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से Download कर सकते है.


इसमें दिए गए सभी इमेज गूगल ड्राइव से दिया गया लिंक है. इसके लिए आपको निचे में दिए गए Go To Downlaod लिखा हुआ पर क्लिक करना है.


उसके बाद एक पेज Open होगा. जिसमे एक छोटा-सा timer चलेगा. उसके बाद download link आएगा.


Download लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज open होगा. जिसमे सभी इमेज और pixellab के लिए कुछ font भी downlaod कर पाएंगे.


उस पेज में जाने के बाद आपको जो इमेज downlaod करने है उसके download option पर क्लिक करना है.


उसके बाद अब Download होता हुआ दिखेगा. अगर नहीं हो रहा होगा तो उसमे एक Download का Symbol दिखेगा. जिसपर क्लिक करना है.


अगर Symbol नहीं दिखे तो Right साइड में टॉप Corner पर क्लिक करने के बाद Download का आप्शन दिखेगा. जिसपर क्लिक करना है.

उसके बाद Easily यह इमेज Downlaod हो जायेगा.


Logo Design के लिए इस तरह का image download करे, logo background image, image for logo design, logo images free download, logo images hd, dtechin

Logo Design के लिए इस तरह का image download करे, logo background image, image for logo design, logo images free download, logo images hd, dtechin


इसके अलाबा कुछ और images है जिसका लिंक उस पेज में मिल जायेगा जिसे आप downlaod कर सकते है.


अब इसके बाद निचे में जो भी png image दिख रहा है. आप उसे भी downlaod कर सकते है. इसका इस्तेमाल किसी भी image या logo में light effect के लिए किया जाता है.

Light effect png image for Logo design
Light effect png image for Logo design



Useful Font For Pixellab

इसके बाद अब आप pixellab में इस्तेमाल करने के लिए कुछ खाश font download कर सकते है.


यह font zip file में दिया गया है. जिसको आप extract करके pixellab में upload कर पाएंगे. और उसके बाद इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

अब आप इन सभी को download करने के लिए just इसके निचे में दिए गए लिंक पर क्लिक करे.

डाउनलोड करे:-Go to Download Link


तो यह था Useful Image और Font जो की लोगो Design करने में काम आता है.


हमें उम्मीद है की आपको इस Page से लाभ मिला होगा. अगर यह आपको अच्छा लगा होगा. तो कृपया इस पोस्ट को सोशल Media के माध्यम से शेयर करना न भूले.


इस पोस्ट को शेयर करने के लिए निचे में दिख रहा सोशल Media Icon पर क्लिक करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट