Teacher's Day, शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं? इसके महत्व जाने? - D Tech Info -->

Teacher's Day, शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं? इसके महत्व जाने?


Teacher's Day, शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं? इसके महत्व जाने?


(essay on teachers, Know the importance of celebrating teacher's day?)
हमलोग प्रत्येक वर्ष  teacher day मनाते हैं, लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते है जिन्हें मालूम नहीं होता है की teacher’s day क्यों मनाया जाता है?

प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति में शिक्षा को जीवन के लिए सबसे उपयोगी कर्मों में से एक माना गया. इसलिए पुरातन काल में बच्चों की शिक्षा के लिए गुरुकुल व्यवस्था विद्यमान थी.

इसमें आप जानेंगे की शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं? शिक्षक दिवस मनाने के पीछे का इतिहास, महत्व के बारे में.
तो अब शिक्षक दिवस के बारे में जानेंगे.

शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं? इसके महत्व जाने?Teachers Day kyu manaya jata hai, essay on teachers day, teachers day wish, teachers day quotes, dtechin
शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं? इसके महत्व जाने?Teachers Day kyu manaya jata hai, essay on teachers day, teachers day wish, teachers day quotes, dtechin

शिक्षक दिवस क्या है?

(What is Teacher’s Day in Hindi, shikshak diwas in hindi)
शिक्षक दिवस, प्रत्येक वर्ष शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाने वाला दिवस  है.

हमलोग उसी तरह से अपने शिक्षकों के सम्मान में Teacher’s Day मनाते है जिस तरह से माँ के सम्मान में Mother's Day और पिता के सम्मान में Father's Day मानते है.

शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?

(Why is Teacher's Day celebrated? teachers day kyu manaya jata hai, teachers day essay)
शिक्षक दिवस मनाने के पीछे की कहानी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी से जुड़ी हुई है.

शिक्षा के महत्व और उपयोगिता के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए Teacher’s Day मनाया जाता है.

शिक्षक दिवस, शिक्षकों को विशेष रुप से सम्मान देने के लिए आयोजित किया जाता है.

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बनने से पहले एक शिक्षक थे.

उन्होंने बच्चों के सफल जीवन के लिए शिक्षा को बेहद महत्वपूर्ण मानते थे.

उन्होंने मानते थे की शिक्षा के बिना मनु्ष्य का जीवन पशु की भांति होता है. अपने जीवन को उन्नत करने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है.

सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे.

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक थे जिन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष अध्यापन पेशे को दिया है.

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को हमेशा से किताबों से प्यार था और वह  किताब पढ़ने किस शौकीन थे. यह स्वामी विवेकानंद की बातों से बहुत ज्यादा प्रभावित थे.

वो विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों के योगदान और भूमिका के लिये प्रसिद्ध थे. इसलिये वो पहले व्यक्ति थे जिन्होंने शिक्षकों के बारे में सोचा और हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाने का अनुरोध किया.

जब उनके कुछ विद्यार्थी और दोस्तों ने उनसे कहा कि आपके जन्मदिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं.

तब उन्होंने कहा की मेरा जन्मदिन अलग से मनाने के बजाए अगर इस दिन को  शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे गर्व महसूस होगा.

उसके बाद से डॉ राधाकृष्णन की जयंती पर प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की गई.

वर्ष 1962 से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन के दिन हमलोग शिक्षक दिवस मनाते आ रहे हैं.

शिक्षक दिवस का महत्व

(importance of teachers' day celebration, teachers day quotes)
शिक्षक दिवस मनाने का महत्व बहुत अधिक है.

हमें हमारी जिंदगी में सफलता की मार्ग पर चलाने वाला एक शिक्षक होता है.

शिक्षा के बिना इंसान को अधूरा माना गया है.

एक शिक्षक देश के भविष्य के लिए और युवाओं के  जीवन को बनाने और उसे अच्छा मार्गदर्शन देने के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर देता है.

बिना शिक्षा के कोई भी मनुष्य अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकता इसीलिए जीवन में एक शिक्षक का होना जरूरी माना गया है.

शिक्षक ही है जो अपने शिष्यों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं और सही मार्गदर्शन देते हैं.

शिक्षक दिवस मनाने से शिक्षक और विद्यार्थी का रिश्ता मजबूत होता है. और  शिक्षकों का महत्व विद्यार्थियों के लिए और भी बढ़ जाता है.

हम सभी को एक आज्ञाकारी विद्यार्थी के रुप में हमेशा अपने शिक्षक का दिल से अभिनंदनकरना और सम्मान देना चाहिए.

शिक्षक दिवस कैसे मनाया जाता है?

(Teacher's Day kaise manaya jata hai, teachers day wishes)
Teacher’s Day को सभी देशो में अपने अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है.

वैसे तो जीवन भर अपने शिक्षकों को सम्मान करते है. लेकिन शिक्षक दिवस को विशेष रूप से उन्हें सम्मानित करते हैं और स्टूडेंट अपने शिक्षकों को गिफ्ट देते हैं.

शिक्षक दिवस पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में स्टूडेंट्स शिक्षकों के लिए कई तरह के रंगा-रंग कार्यक्रमों आयोजित करते हैं.

इस दिन हम अपने शिक्षकों द्वारा हमारे लिए किए गए कामों की सराहना और मान सम्मान जताते हैं

राष्ट्रीय स्तर पर  शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को उनके इस महत्वपूर्ण काम के लिए कई प्रकार के पुरस्कार राष्ट्रपति के हाथों दिए जाते हैं, जो कि किसी शिक्षक के लिए बहुत सम्मान की बात होती है.

शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

(Teacher's Day kab manaya jata hai, When is Teachers' Day celebrated?)
शिक्षक दिवस कई देशों में अलग-अलग Date को बड़े ही उत्साह  के साथ मनाया जाता है,

भारत में 5 सितंबर को Teachers’ Day मनाया जाता है.

इसके अलावा कई देशों में अलग-अलग दिन भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

इस दिन कुछ देशों में छुट्टी का दिन रहता है तो कुछ देशों में कोई अवकाश नहीं रहता है.

प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रह चुके डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 तमिलनाडु के तिरुतनी गांव में हुआ था.

प्रत्येक वर्ष डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन के दिन ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

राधाकृष्णन का निधन लंबे समय की बीमारी के चलते चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ था.

जबकि वैश्विक स्तर पर हर साल International Teachers Day 5 अक्टूबर को मनाया जाता है.

UNESCO की सिफारिशों के बाद वर्ष 1994 में UN ने प्रति वर्ष 5 अक्टूबर को शिक्षक दिवस मनाने की घोषणा की. उसके बाद से प्रतिवर्ष 100 से अधिक देशों में मनाया जाता है.

अंतिम राय:- अपने शिक्षकों के महान कार्यों के बराबर हम उन्हें कुछ भी नहीं लौटा सकते. हमें पूरे दिल से ये प्रतिज्ञा करनी चाहिये कि हम अपने शिक्षक का सम्मान जीवन भर करेंगे.

तो यह था जानकारी Teacher's Day के बारे में. जिसमे आपने जाना की शिक्षक दिवस क्या है? शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाने लगा? शिक्षक दिवस का महत्व, शिक्षक दिवस कैसे मनाया जाता है? शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है? इत्यादी.

हमें उम्मीद है की आपको Teacher's Day से जुड़े सभी जानकारियों के बारे में पता चल गया होगा. अगर इस जानकारी से कुछ सिखने को मिला हो और अच्छा लगा हो तो कृपया इस पोस्ट को social media पर जरुर share करे.

इस जानकारी को share करने के लिए निचे दिए गए social media icon पर click करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट