Update और Upgrade में क्या अंतर है? इसके बारे में पूरी जाकारी.
(Update Aur Upgrade Me Kya Antar Hai, Update Vs Upgrade Difference, Update and Upgrade)
अगर आप स्मार्ट फोन का यूज करते हैं तो आपने Update और Upgrade के बारे में सुना ही होगा पर ऐसे बहुत कम लोग हैं जो अपडेट और अपग्रेड के बीच के Difference को जानते हैं.
आज की इस post में अपडेट और अपग्रेड के बारे में बताएंगे, अपडेट और अपग्रेड दोनों सॉफ्टवेयर से जुड़े क्वेश्चन है.
शायद आप लोगों को लगता होगा कि अपडेट अपग्रेड का मतलब एक ही होता है, तो ऐसा नहीं है दोनों का मतलब अलग-अलग होता है. जिसके बारे में हम डिटेल में बताने वाले हैं.
Update और Upgrade में क्या अंतर है? Update Aur Upgrade Me Antar, Update Vs Upgrade, Update And Upgrade, Difference Between Update And Upgrade, dtechin |
Update क्या होता है?
(Update Meaning)
जब किसी Apps को उसके Developer द्वारा उस Apps में Improve किया जाता है तो उसे Update कहा जाता है.
अपडेट में किसी Feature को Add किया जाता है. और किसी तरह की बग को हटाया जाता है.
आप लोग देखे होंगे कि जब भी नए फोन लेते हैं या फिर उसके बाद भी समय-समय पर ऐप को अपडेट करने होते हैं। यह अपडेट एप डेवलपर द्वारा ऐप को इंप्रूव करने के बाद आता है.
ऐप डेवलपर द्वारा समय-समय पर ऐप को इंप्रूव किया जाता है ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि उस ऐप में नए नए फीचर लाया जाए.
एप डेवलपर द्वारा ऐप को समय-समय पर इसलिए भी इंप्रूव करते रहता है ताकि किसी तरह की बग ना आए.
यह Improve किया गया फीचर आपके ऐप में तब आता है जब उस ऐप को अपडेट करते हैं App को अपडेट करने से App तो वही रहता है.
लेकिन नए फीचर ऐड हो जाता है और किसी तरह का बग नहीं होता है।
Upgrade क्या होता है?
(Upgrade Meaning)
जब कंप्यूटर हार्डवेयर में उसकी क्षमता बढाने के उद्देश्य से कोई नया हार्डवेयर जोडते हैं या उससे बेहतर पार्ट को बदलते हैं तो इस प्रक्रिया को हार्डवेयर अपग्रेड करना कहते हैं.
जब किसी Operating System में नए Look और Feature के साथ नई नाम से Launch होता है तो उसे Software Upgrade कहा जाता है.
आप एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन के बारे में जानते होंगे कि नए-नए वर्जन आते रहता है.
जैसे वर्जन फाइव लॉलीपॉप, वर्जन सिक्स मार्शमैलो, वर्जन सेवन नौगट, वर्जन 8 ओरियो Virgin 9 Pie, Version Android 10 और Android 11.
इसी तरह कंप्यूटर में भी देखे होंगे कि नए नए वर्जन की ऑपरेटिंग सिस्टम हमेशा आते रहते हैं.
जैसे विंडोज 98 विंडोज 2000 विंडोज एक्सपी विंडोज 7 विंडोज 8 विंडोज 8.1 और अभी फिलहाल विंडोज 10 है.
यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम नए नए वर्जन में आने का मतलब होता है अपग्रेड.
जो कि एक पुराने वर्जन से नए वर्जन में अपग्रेड किया जाता है.
अपग्रेड करने से नए नए फीचर तो आता ही है इसके अलावा सिस्टम का लुक चेंज हो जाता है और बेहतर परफॉर्मेंस के लायक बनाया जाता है.
Update और Upgrade में अंतर क्या है?
(Difference between Update and Upgrade)
Update और Upgrade के बारे में आपने उपर में ही जान चुके है. इसके आलावा निचे दिया गया उदाहरण से आप अच्छे से समझ जायेंगे.
एक सॉफ़्टवेयर अपडेट में बग फिक्स और अन्य छोटे सुधार शामिल हैं, जबकि एक सॉफ़्टवेयर अपग्रेड से सॉफ़्टवेयर के संस्करण को बदलता है।
एक बार और बता दूं कि अपडेट में एप्लीकेशन वही रहता है और उसी में इंप्रूव किया जाता है.
जबकि अपग्रेड में सॉफ्टवेयर ही चेंज हो जाता है नए लुक और फीचर के साथ पूरा सिस्टम ही चेंज हो जात है.
अब आप समझ गए होंगे कि अपडेट और अपग्रेड में क्या अंतर है.
तो यह था जानकरी Update और Upgrade के बारे में.
इसमें आपने जाना की Update क्या होता है? Upgrade क्या होता है? Update और Upgrade में अंतर क्या है?
हमें उम्मीद है की आपको Update और Upgrade में अंतर के बार में दिया गया जानकारी से कुछ सिखने को मिला होगा. अगर यह नकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को Social Sites पर जरुर Share करे.
इसके लिए निचे दिए गए Social Media Icon पर Click करे.