Sign In, Login, Sign Up, Create Account और Register में क्या अंतर है? - D Tech Info -->

Sign In, Login, Sign Up, Create Account और Register में क्या अंतर है?

Sign In, Login, Sign Up, Create Account और Register में क्या अंतर है?

आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे Sign Up, Create Account, Register, Sign In और Log in के बारे में.

जब भी आप किसी Social Sites, E-Commerce Sites या किसी और Sites पर विजिट करते है जिस पर लॉगइन साइन अप रजिस्टर क्रिएट अकाउंट लिखा रहता है.

लेकिन हमें इन सभी के बारे में पता नहीं रहता है की इन सभी में क्या अंतर है. इसलिए आज के इस पोस्ट में आपको इन सभी के बारे में स्पस्ट रूप से पता चल जायेगा. की इन सभी में क्या अंतर है.
तो अब इसके बारे में आगे जानते है.
Sign In, Login, Sign Up, Create Account और Register में क्या अंतर है? Difference between Sign In And Sign Up, What Is Sign Up, login ka matlab, dtechin
Sign In, Login, Sign Up, Create Account और Register में क्या अंतर है? Difference between Sign In And Sign Up, What Is Sign Up, login ka matlab, dtechin


Sign Up, Create Account, Register

(What Are Sign Up, Create Account and Register, Difference among Sign Up, Create Account And Register)
इसमें सबसे पहले हम Sign Up, Create Account और Register के बारे में जानते हैं. 

सोशल साइट के अलावा अन्य कई साइट्स यूज करने के लिए अकाउंट Open करना पड़ता है. 

Name, Email और Mobile Number से बनाया गया यह अकाउंट हर व्यक्ति का पर्सनल होता है जो एक पासवर्ड से सुरक्षित रहता है.

जब सोशल साइट पर विजिट करते हैं तो पहली बार यह अकाउंट सिर्फ एक बार बनाया जाता है. यह अकाउंट बनाने के लिए साइनअप, क्रिएट अकाउंट और रजिस्टर पर क्लिक करना होता है.

Sign Up, Register और Create Account का मतलब एक ही होता है जो है उस साइट पर अकाउंट क्रिएट करना.

इसके बाद अब साइन इन और लॉगइन के बारे में जानेंगे.


Sign In, Log in

(What Are Sign In, Login, Difference between Log in and Sign in In Hindi)
इन दोनों में कुछ अंतर है जिसके बारे में आगे अब हम जानेंगे.

जब सोशल साइट्स के अलावा अन्य किसी भी साइट पर Sign Up, Create Account या Register करके हम एक बार अकाउंट बना लेते हैं.

उसके बाद जब भी विजिट करते हैं तो हमें अकाउंट Open करना पड़ता है जिसके लिए वह यूजर आईडी और पासवर्ड का जरूरत पड़ता है जिससे अकाउंट Open किया गया था.

उस account को Open करने के लिए साइन इन या लॉगिन पर क्लिक करना पड़ता है.

Sign In या लॉगइन का मतलब अकाउंट को Open करना होता है.
लेकिन इस दोनों में कुछ अंतर है.

जैसे कि आप देखे होंगे कि ईमेल बनाने के बाद जब भी Open करते होंगे तो तो वहां पर ईमेल अकाउंट ओपन करने के लिए Sign In Option दिया होता है. 

वही फेसबुक पर अकाउंट बनाने के बाद जब Open करते होंगे तो वहां पर लॉगइन का ऑप्शन होता है.

इसके अलावा बैंकिंग साइट पर अगर विजिट किए होंगे तो देखे होंगे कि वहां पर लॉगइन का ऑप्शन दिया हुआ होता है. 

वैसे और कई साइट्स है जिस पर विजिट करने के बाद अपने अकाउंट को Open करने के लिए लॉगइन का ऑप्शन दिया हुआ होता है. 

इससे स्पष्ट होता है कि जिस साइट पर आपका डाटा स्टोर किया जाता है, डाटा आपका लिया जाता है, डाटा का आदान-प्रदान होता है. और जिसपर User द्वारा Use किया गया Record होता है. उस पर लॉगिन का ऑप्शन होता है.

जैसे कि फेसबुक पर अपना फोटो वीडियो अपलोड करके स्टोर किए हुए रहते हैं. उस पर लॉगइन का ऑप्शन दिया होता है. 

जबकि साइन इन वाले साइड में ऐसा नहीं होता है जैसे gmail में साइन इन का ऑप्शन आता है. इसमें सिर्फ जिसे Email Send और जिससे Email Receive करते है उतना ही Record रहता है.

Facebook में Image Upload, Like, Dislike, Comment के आलावा हमारे द्वारा Use किया गया सभी एक्टिविटी का Record रहता है. जबकि Email में ऐसे नहीं.

तो यह था जानकरी Sign Up, Create Account, Register, Sign In और Log in के बारे में.

हमें उम्मीद है कि अब आपको इसके बारे में पता चल गया होगा कि इसमें क्या अंतर है. अगर यह नकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस जानकरी को Social Sites पर जरुर Share करे.

इसे Share करने के लिए निचे दिए गए Social Media Icon पर Click करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट