Gmail का Recovery Email कैसे Change/ Update करे?
(Google Account Recovery Email Change In Hindi, Recovery Email Changed, Recovery Email Changed Gmail)
Google Account में दिया गया Recovery Email अगर बंद हो चूका है या आप उसे Permanently Delete कर चुके है तो ऐसे में उसे हटाकर दूसरा Email Add करना होता है.
क्योकि Gmail अकाउंट में Recovery Email Id का होना बहुत जरुरी होता है.
अगर आप अपने Gmail Account में पहले से Already Recovery Email Add किये हुए है. और अब आप उसे बदलना चाहते है. तो आप इसमें जान पाएंगे की किस तरह सेटिंग किया जाता है.
तो अब इसके बारे में जानेंगे.
Gmail का Recovery Email कैसे Change/Update करे? Recovery Email Changed Gmail, Google Recovery Email Change, Change Recovery Email Address, dtechin |
Recovery Email Change/ Update Setting
(Change Recovery Email Address In Gmail, How To Change My Recovery Email In Gmail)
अब Recovery Email Change करने की सेटिंग के बारे में जानेंगे. इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
सबसे पहले आप अपने Phone में दिया गया Gmail Application को Open करे.
उसके बाद अब उस Application में उपर के Corner में Three डॉट पर क्लिक करे.
अब उसमे Manage Account का Option पर क्लिक करे.
ध्यान रहे की किसी-किसी मोबाइल में वहां पर Manage Account का आप्शन ना होकर सेटिंग का Option होता है. उस Setting पर क्लिक करने के बाद Manage Account का आप्शन आता है.
Manage Account को Open करने के बाद Personal Info का आप्शन आएगा.
अगर Personal Info नहीं आया है तो Email पर क्लिक करना है.अब Google Account में जाना है. उसके बाद Personal Info आ जायेगा.
अगर आप Recovery Email की इस सेटिंग को किसी कंप्यूटर के माध्यम से करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना Email को Open करना है.
उसके बाद Corner में आपके Email का प्रोफाइल फोटो दिख रहा होगा. उसपर क्लिक करना है. उसके बाद Manage Your Google Account पर क्लिक करना है.
अब कोई आप्शन दिखेगा. जिसमे से आपको Personal Info पर जाना है.
मोबाइल या कंप्यूटर से Personal Info में जाने के बाद उसके निचे Scroll करने पर Email का आप्शन मिलेगा. जिसपर क्लिक करे.
अब Recovery Email का आप्शन में आपके द्वारा डाला आया Recovery Email दिखेगा. उस Recovery Email पर क्लिक करना है.
उसके बाद Edit करने के लिए पेन जैसा Symbol पर क्लिक करना है.
अब उसमे से पहले वाले Recovery Email को हटाकर दूसरा Email टाइप कर देना है. और Done पर क्लिक कर देना है.
तो यह था जानकरी Recovery Email Id को Change या Update करने के बारे में. जिसमे आपने जाना की अपने Gmail में Add किया गया Recovery Email को कैसे बदलकर दूसरा Email डालेंगे.
हमें उम्मीद है की आपको इस जानकरी के बारे में पता चल गया होगा. अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को Social Media Site पर जरुर Share करे.
इस जानकरी को Social Site पर Share करने के लिए निचे दिए गए सोशल Media आइकॉन पर क्लिक करे.