Gmail में अपना नाम कैसे बदले? - D Tech Info -->

Gmail में अपना नाम कैसे बदले?

 

Gmail में अपना नाम कैसे बदले?

(Change Gmail Name, Gmail Ka Name Kaise Change Kare, Gmail Username, Gmail Username Change, Gmail Name Change)

कभी-कभी ऐसा हो जाता है की किसी भी कारन से अपने Gmail Account में दिया गया अपना नाम Change करने पड़ जाते है.


ऐसे में इसके बारे में जानकरी होना बहुत जरुरी हो जाता है. की किस तरह से Gmail का नाम Change होता है.


आज के इस पोस्ट मे आप जान पाएंगे की  Gmail Name कैसे Change किया जाता है.


आप अपने मोबाइल से ही Gmail Name आसानी से बदल सकते है.


किसी भी Gmail में Gmail Id नहीं वल्कि सिर्फ अपना नाम ही बदल सकते हैं। यदि आप Gmail Id एडिट करना चाहते हैं, तो ऐसा नहीं होता है. इसके लिए आपको एक नया जीमेल अकाउंट बनाना होगा.

अब जानेंगे की किस तरह से Change किया जाता है.

 

Gmail में अपना नाम कैसे बदले? gmail ka name kaise change kare, gmail username, gmail username change, gmail name change, gmail ka name, dtechin
Gmail में अपना नाम कैसे बदले? gmail ka name kaise change kare, gmail username, gmail username change, gmail name change, gmail ka name, dtechin

Gmail में Name Change कैसे करे?

(How to Change Gmail Username, How to Change Gmail Name on Android, How to Change Gmail Address Name)

निचे दिए गए तरीके से आप बहुत ही आसानी से कर पाएंगे. इसके लिए आप निचे दिए गए तरीको को Step-By-Step फॉलो करे.


इसके लिए कुछ मोबाइल का Setting अलग होता है. इसलिए हम इसमें इस तरह से बताने वाले है ताकि आपको किसी भी मोबाइल में दिक्कत न हो.


इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Phone में Gmail Application को Open करना है.


उसके बाद अगर Right Side में टॉप Corner पर प्रोफाइल फोटो दिख रहा हो तो उसपर क्लिक करना है. और उसके बाद Manage Your Google Account में जाना है.


अगर वहां पर प्रोफाइल फोटो न दिखे तो Left Side टॉप Corner पर Three Line पर Click करना है.


उसके बाद निचे में सेटिंग आप्शन मिलेगा. उसपर क्लिक करना है.


अब आपका Gmail दिखेगा. उसपर क्लिक करने के बाद Manage Your Google Account Option मिल जायेगा. उसपर जाना है.


अगर यह Option नहीं मिला है तो अब उपर के Right साइड में Three डॉट पर क्लिक करना है.


फिर Manage Accounts का Option दिखेगा. जिसपर Click करना है.


अब Gmail पर Click करना है.


उसके बाद Google Account पर Click करना है.


यह सब होने के बाद अब Personal Info में जाना है.


उस पेज में जाने पर अपने Gmail का नाम लिखा मिलेगा.


उसपर क्लिक करने के बाद First Name और Last Name दोनों Change करने का Option मिलेगा.


Name Change करने के बाद save पर Click करना है.


उसके बाद Confirm करने के लिए Option आएगा. जिसपर Click करना है.


अब आपका Gmail में Change किया गया Name Save हो गया है.

 


तो यह था जानकरी Gmail में Name Change करने के बारे में. जिसमे आपने जाना की यह कैसे किया जाता है.

 

हमें उम्मीद है की आपको इस जानकारी के बारे में पता चल गया होगा. और आपको इससे लाभ मिला होगा. अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल Media पर शेयर करना न भूले.


इस जानकरी को शेयर करने के लिए निचे में दिए गए सोशल Media Icon पर क्लिक करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट