Gmail का Password भूलने पर ऐसे पता करे. कई आसान तरीको से जाने. - D Tech Info -->

Gmail का Password भूलने पर ऐसे पता करे. कई आसान तरीको से जाने.


Gmail का Password भूलने पर ऐसे पता करे. कई आसान तरीको से जाने.

(Forgot Password, Email Password, Email Id Forgot Password, Email Password Recover)

जब हम किसी मोबाइल में Email को Add करते है तो उसी समय Password डालने होते है.  उसके बाद उसमे Gmail का इस्तेमाल करते रहते है. और फिर Password की जरूरत नहीं होती है.


ऐसे में कई ऐसे यूजर है जो Password नहीं याद रख पाते है. ऐसे में जब कही पर Sign In करने होते है  तो Password की जरुरत पड़ जाती है.


या फिर जब हम Phone को Format करते है तो ऐसे में भी फिर से Gmail Add करने के लिए Password की जरुरत हो जाती है.


ऐसे में बहुत से यूजर को नहीं पता होता है और वो घबड़ा जाते है. की कैसे और क्या किया जाये.


अगर आप अपने Gmail का Password भूल गए है  तो आप इसे आसानी से Reset कर पाएंगे.


इसमें हम ऐसे कई तरीके बताने वाले है जिससे आप कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके Change कर पहेंगे.


हम आपको इसमें ऐसे बताने वाले है जिससे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर दोनों के माध्यम से आसानी से  Password Reset कर पाएंगे. 

तो अब जानते है की यह कैसे किया जाता है.

 

Gmail का Password भूलने पर ऐसे पता करे, Gmail Ka Password Kaise Recover Kare, Forgot Password, Gmail Password Forgot, Email Password Recover, dtechin
Gmail का Password भूलने पर ऐसे पता करे, Gmail Ka Password Kaise Recover Kare, Forgot Password, Gmail Password Forgot, Email Password Recover, dtechin

Gmail Password कैसे Recover करे.

(Reset Gmail Password, Forget Gmail Password, Gmail Password Forgot)

Gmail का पासवर्ड भूलने पर Password Recover करने के कई तरीको में से किसी एक को Follow करके आप बड़ी आसानी से new पासवर्ड बनाकर उसे वापस चालू कर सकते है.


इसके लिए Gmail के Sign In पेज पर अपना पासवर्ड बदलना होगा. इसके लिए Gmail द्वारा कुछ ज़रूरी जानकारी मांगी जाएगी.  आप Gmail अकाउंट बनाते वक्त दूसरा Email या Password डाले होंगे. उसके सहायता से Recover किया जाता है.


वैसे तो कई तरीके है Gmail का Password Recover करने के. लेकिन सबसे अच्छा तरीका Gmail में Registered किया गया Recover Phone नंबर और Recovery Email होता है.

 

इसके लिए सबसे पहले Chrome Browser को Open करना है.


अब इसमें ऊपर Gmail.Com टाइप करके Open कर लेना है.

उसके बाद अब  Sign In पर क्लिक करना है.


अब अपना Gmail Id को डालना है और Next पर क्लिककरना है.


उसके बाद Gmail का Password डालने का Option आएगा.  उसमे कुछ नहीं टाइप करना है. उसके निचे में  जो Forgot Password लिखा है उस पर क्लिक करना है.

अब इससे आगे का Step आप कई तरह से कर सकते है.

 

Gmail Ka Password Kaise Recover Kare, How To Recover Gmail Forgot Password.

पहला तरीका:- Last Password

Forgot Password करने के बाद Gmail का Password Recover करने के लिए ये Option आ जाता है.


जिसमे  लिखा होता है  Enter The Last Password You Remember Using With This Google Account.


इस तरीके में पहले इस्तेमाल किये गए Password माँगा जाता है. जो सायद ही किसी को याद रहता होगा.


अगर याद है तो इसे डालने के बाद New Password Create करने का Option आ जायेगा.


अगर आपको याद नहीं है. तो ऐसे स्थिति में निचे में Try Another Way के Option पर क्लिक करना है.

 

दूसरा तरीका:- Recovery Phone

इस तरीके से आप Phone नंबर से Gmail का Password Recover कर पाएंगे.


याद रहे की आप उसी Phone नंबर से Reset कर पाएंगे जिस नंबर को पहले से अपने Gmail Account में Add किये हुए होंगे.


इसके लिए Try Another Way पर क्लिक करने के बाद Get A Verification Code लिखा मिलेगा.


उसके निचे आपके Phone Number के लास्ट का Two Digit Show होगा.


उसके निचे एक बॉक्स Show होगा. जिसमे उस Phone नंबर को  Type करना है. और Send पर क्लिक करना है.


उस Phone नंबर पर आपको 6 डिजिट का कोड आएगा. जिसे टाइप किया है.


अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा. जिसमे 6 डिजिट का कोड होगा. जिसे बॉक्स के अन्दर डालना है. और Next पर क्लिक कर देना है.


उसके बाद New Password डालना है.

फिर Confirm New Password टाइप करना है.

अब आपका Password Save हो जाएगा.

 

तीसरा तरीका:- Recovery Email Id

अगर Phone नंबर नहीं Add किये होंगे तो आप Recovery Email यानि उस Email Account में कोई दूसरा Email Add किये होंगे. उससे Recover कर पाएंगे.


इसके लिए आपको I Don’t Have My Phone पर क्लिक करना है.


उसके बाद आपको Recovery Email Id डालना होगा. उसके बाद Get A Verification Code पर क्लिक करना है.


अब उस Email पर 6 Digit का Password जायेगा. जिसे टाइप करना है. और Next कर देना है.


अब अपने Gmail Account के लिए New Password Generate करने का Option आयेंगा.


जिसे Confirm के लिए दो जगहों पर भरना होता है.


Create New Password:- इसमें आपको अपना नया पासवर्ड डालना हैं। जो की कम से कम 8 अंको का होना चाहिए.


Confirm New Password:- इसमें भी वही Password डालना है जिसमे आप उपर में डाले होंगे.


अब  Change Password बटन पर क्लिक करते ही आपका Gmail Password Reset हो जायगा.


उसके बाद अब आप इस Password से अपने Gmail को कही पर Sign In कर पाएंगे.

 


तो यह था जानकरी Gmail का Password Recover करने के बारे में. जिसमे आपने जाना की Forget Password करके इसे कितने तरीको से एक Fresh और New Password Create किया जाता है.


हमें उमीद है की आपको हमारे द्वरा दिया गया इस जानकारी से लाभ मिला होगा. अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को किसी सोशल Media साईट पर जरुर Share करे.


इस पोस्ट को शेयर करने के लिए निचे दिए गए सोशल Media Icon पर Click करना है.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट