Gmail का Date of Birth कैसे Change करें? - D Tech Info -->

Gmail का Date of Birth कैसे Change करें?

 

Gmail का Date of Birth कैसे Change करें?

(How To Change Your Date Of Birth In Gmail, Email Date Of Birth Change)

अगर आपके Gmail Account में डाला गया Date Of Birth गलत है और आप उसे सही करना चाहते है. और आपको इसके बारे में मालूम नहीं है की किस तरह से  Date Of Birth Change किया जाता है.

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की यह किस तरह से किया जाता है.


तो अब आगे इसके बारे में जानेंगे. इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

 

Gmail का Date Of Birth Change करें Gmail Ka Date Of Birth Kaise Change Kare, Email Date Of Birth Change,  Gmail Account Date Of Birth Change, dtechin
Gmail का Date Of Birth Change करें Gmail Ka Date Of Birth Kaise Change Kare, Email Date Of Birth Change,  Gmail Account Date Of Birth Change, dtechin

Gmail का Date of Birth Change करे.

(Gmail Account Date Of Birth Change, Email Id Me Date Of Birth Kaise Change Kare)

यह करना बहुत सिंपल है. आप इसे बहुत ही आसानी से कर पाएंगे.


इसके लिए आपको किसी मोबाइल या Computer में अपने Gmail Account को Open करने होंगे.


या आप इसे डायरेक्ट किसी Browser में Myaccount.Google.Com डालकर Open कर सकते है.


अगर Sign In नहीं है तो User Id और Password डालकर Sign In कर ले.


उसके बाद प्रोफाइल फोटो पर Click करने के बाद Manage Your Google Account का Option आएगा.


उसके बाद उसमे Personal Info का Option मिलेगा.

अगर आप Myaccount.Google.Com डालकर खोलते है तो आपको डायरेक्ट Personal Info का Option मिलेगा.


Personal Info वाले Option में जाने के बाद उस Page में Date of Birth दिख जायेगा.


उस Date Of Birth पर क्लिक करने के बाद Change करने का Option आ जायेगा.


इसमें अब अपना Month, Date और Year जो पहले वाला है उसे हटाकर नई Add कर पाएंगे.

 


तो यह था जानकरी Gmail में Date Of Birth Change करने के बारे में.


हमें उम्मीद है की आपको ये जानकारी समझ में आ गया होगा. और इस जानकरी से लाभ मिला होगा.


अगर यह जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को Social Media पर Share करना न भूले.


इसे Share करने के लिए निचे दिए गए Social Media Icon पर Click करना है.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट