AdSense Approval, ऐसा गलती ना करे, नहीं तो.......?
(AdSense Not Approved, AdSense Disable, AdSense Approval Problem)
आज के इस post में हम बताने वाले है की किस तरह से कुछ लोग AdSense Approval के लिए Apply करने के क्रम में गलतियाँ कर देते है.
जब हम AdSense के लिए अप्लाई करते है तो किसी-ना-किसी कारन से रिजेक्ट हो जाता है.
जैसे कभी Reused कंटेंट तो कभी Terms एंड कंडीशन और प्राइवेसी पालिसी की वजह , इसी तरह से और कई कारन होते है.
अब तो अधिकाश Covid 19 की वजह से भी रिजेक्ट हो जाता है. और Re-Apply के लिए बोला जाता है.
और Approval नहीं मिलने की इसी वजह से हम सब बार-बार अप्लाई करते रहते है.
लेकिन सबसे Main मुद्दा यह है की जब बार-बार अप्लाई करने पर AdSense Approval नहीं मिलाता है तब
कुछ लोग घबरा जाते है और अपना दूसरा AdSense Account बना लेते है और तब फिर Apply करते है.
यही पर सबसे बड़ा गलती करते है और इसी गलती की वजह से जब Approval के लिए भेजते है तब
Mail आता है जिसमे लिखा होता है की You Already Have an AdSense Account
बहुत से ऐसा भी है जिन्हें मालूम नहीं रहता है की ऐसा क्यों होता है.
हमें कभी ऐसा गलती नहीं करनी चाहिए.
क्योकि किसी भी ब्यक्ति का अपने नाम से सिर्फ एक ही AdSense Account रखने की अनुमति होती है.
ऐसे में दूसरा AdSense Account Create करके ऐसा भूल नहीं करना चाहिए.
इसका सबसे बड़ा खामिया तब भुगतना पड़ता है जब एक AdSense Account Approve होने के बाबजूद दूसरा Create कर Apply कर चुके है.
ऐसे में डर रहता है की पहले वाला AdSense Account बंद ना हो जाये.
और आप जानते होंगे की AdSense Account एक बार बंद होने पर उस नाम से दूसरा नहीं बना सकते है.
इसलिए आप कभी भी दूसरा AdSense Account भूल कर भी नहीं Create करे.
अगर आप किसी Blog या YouTube Channel के Approval के लिए Apply किये है तो रिप्लाई आने तक इंतजार करे.
उसके बाद रिप्लाई में क्या Mail आता है उसके अनुसार Solve करने की कोशिस करे.
जैसे आपके वेबसाइट या YouTube Channel में किसी कमी के कारन नहीं Approve हुआ है या कोई और कारन है.
उसे Solve करे. लेकिन दूसरा AdSense Account Create नहीं करे.
तो यह AdSense से जुड़े बहुत Important जानकारी था. जिसके बारे में बहुत से नई Blogger या YouTube को मालूम नहीं रहता है.
हमें उम्मीद है की इस AdSense की जानकरी से उसको लाभ मिलेगा. जो Blogging या YouTube के Field में नई है.
अगर यह जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को किसी सोशल Media साईट पर Share करना ना भूले.
इस जानकरी को Share करने के लिए निचे में दिया गया Social Media Icon पर क्लिक करे.