Whatsapp Business App क्या है? कैसे इस्तेमाल करे? - D Tech Info -->

Whatsapp Business App क्या है? कैसे इस्तेमाल करे?


Whatsapp Business App क्या है? कैसे इस्तेमाल करे?

(Whatsapp Business Apps, Whatsapp Business, Whatsapp Business Features)
Whatsapp  Messenger को हमलोग Daily इस्तेमाल करते है. इसलिए इसके बारे में हम सभी को पता ही होता है. लेकिन क्या आपने Whatsapp Business App के बारे में जानते है की यह क्या है? इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?

इसी से जुड़े हम इस पोस्ट में आपको Whatsapp Business App के बारे में बताने वाले है. इसके लिए आपको  इस पोस्ट को पूरा जरुर पढना चाहिए.

Whatsapp Business App केवल business के लिए बनाया गया App है. यदि आप कोई बिज़नेस नहीं चलाते हैं तो वैसे में आपको यह ऐप की कोई ज़रूरत नहीं है. क्योकि video, audio, image और chat के लिए already Whatsapp Messenger ऐप है.

इस पोस्ट के माध्यम से आप जान पाएंगे की Whatsapp Business Application क्या है? इसके क्या फायेदे हैं? Whatsapp Business App के फ़ीचर्स, Whatsapp Business App को Download कैसे करे, Whatsapp Business Account कैसे बनाये? Whatsapp Business App कैसे इस्तेमाल करे इत्यादी.

अब इसके बारे में विस्तार से जानते है.
WhatsApp Business App क्या है? कैसे इस्तेमाल करे? whatsapp business features, whatsapp business account meaning, whatsapp business apk, dtechin
WhatsApp Business App kya hai, whatsapp business features, whatsapp business account meaning, whatsapp business apk, dtechin

Whatsapp Business Application क्या है?

(What Is Whatsapp Business In Hindi, Whatsapp Business Account Meaning)
Whatsapp Business App एक Whatsapp Messenger  ऐप की तरह interface वाला app है.

इस Application को विशेष रूप से Business करने वालो को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जिससे बहुत से Businessman को Whatsapp से ही अपना Business करना आसान हो गया है
2018 में ही Launch किया गया Whatsapp Business Aap आज बहुत पोपुलर हो चूका है. और इस App की बहुत अधिक संख्या में Users है.

इससे छोटे और मध्यम वर्ग के business करने वाले के लिए बहुत helpfull होगा. जिससे आसानी से अपने कस्टमर से जुड़ सकेंगे.

Whatsapp Business App से अपने Business के प्रोडक्ट के बारे में किसी खुदरे ब्यापारी या सीधे किसी कस्टमर को Send करने के लिए Use करते है.

आपकी कोई Company है जिसकी Website भी है. तो उस Company के नाम पर Whatsapp Business Account बनाकर Company की Website भी add कर सकते है.

Whatsapp Business App के फ़ीचर्स

(Whatsapp Business Features, Whatsapp Business Best Features)
Whatsapp Business App में Whatsapp Messanger जैसे Features के आलावा इसमे और भी अच्छे Features मिलेंगे जो Normal Apps में नही मिलते है.

Whatsapp Business  App में अपने business का details जैसे बिज़नेस प्रोफ़ाइल में कंपनी का पता, ईमेल और वेबसाइट होती है.

Whatsapp Messenger की तरह इसमें भी किसी send किया गया Message का details, सेंड किया गया message, received और रीड किया गया message की जानकारी पता चल जाता है.

एक ही मोबाइल फ़ोन में आप दोनों aaps जैसे Whatsapp Messenger और Whatsapp Business App Use कर सकते है.

दोनों aaps का इस्तेमाल करने के लिए आपको दो अलग-अलग नंबर की जरुरत होगी. किसी एक मोबाइल नौम्बर से दोनों aaps नहीं चला सकते है.

Whatsapp Business में मिलने वाला Away Message Feature को Use करके आप Auto Reply Message Set कर सकते है.

इसमें दिया गया Greeting Message के Feature से आप अपने पुराने Customer के साथ Connected रह सकते है.

Quick Replies Feature का Use  करके एक ही Message को Copy और Paste करने से छुटकारा पा सकते है.

इसमें Message को Analytical भी कर सकते है जिससे पता लगता है की Customer किस तरह के Product या Messages पर ध्यान दे रहा है.

Whatsapp Business App में अपने Business का Time भी Set कर सकते है. जिससे Customer हमसे दिए गए समय अन्तराल के बिच ही बात कर सके.

ये Whatsapp Business App के माध्यम से लोकल मार्केटिंग करने का बहुत अच्छा तरीका है.

Whatsapp Business App को Download कैसे करे.

(Whatsapp Business App Download, Whatsapp Business Apk)
अगर आप इस App को Download  करना चाहते है तो आप इसे Google Play स्टोर या App Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play Store को Open करना है.
  • उसके बाद इसके Search Menu में Whatsapp Business App को Search करना है.
  • फिर Install पर Click करके फ़ोन में इस app को  Install कर लेना है.
  • install कर लेने के बाद अब इसमें Account Create करना होता है.

Whatsapp Business Account कैसे बनाये?

(Whatsapp Business Account Create Method)
  • Account Create करने के लिए Whatsapp Business App को Install करने के बाद अपने Phone में Open करे.
  • उसके बाद Agree And Continue Option पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Country और Country Code को Select करना है.
  • Country Code वाले आप्शन में मोबाइल का country कोड जैसे India का +91 Select करना है. और फ़ोन नंबर में अपना मोबाइल नंबर Enter करके Next पर Click करना है.
  • अब मोबाइल नंबर के Confirmation के लिए पूछा जायेगा. जिसमे अगर आपका नंबर सही है तो Ok पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद मोबाइल नंबर पर 6 Digit का एक Verification Code आयेगा. उसे Enter करके verify करना है.
  • अब एक Page Open आयगा जिसमे अपना Photo और Name डालना है. अगर आपका कोई Business है तो आप उस Business का नाम भी डाल सकते है.
  • आपना नाम और फोटो डालने के बाद Next पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपसे दोबारा पूछा जायेगा जिसमे Ok पर क्लिक कर देना है.

Ok, आपका Whatsapp Business Account बन गया है.

Whatsapp Business app का interface ऐसा है की आपको Normal Whatsapp की तरह ही 4 Option दिखाई देंगे. जैसे Camera Icon, Chats, Status, और Call आदि. इसके आलावा इसमें business से जुड़े अच्छे features मौजूद है.

नोट:-अगर आप Whatsapp Messenger वाले नंबर से ही Whatsapp Business Account Registered करते है.

तो ऐसे में Messenger वाला नंबर Business वाले Account पर Move हो जायेगा. जिससे आप whatsapp Messenger का Use नही कर पाएंगे. यानि कोई एक को login करने पर दूसरा logout हो जायेगा.

इसलिए अगर आप एक साथ दोनों Account जैसे Whatsapp Messanger और Whatsapp Business Use करना चाहते है तो दोनों को अलग-अलग नंबर से Registered करें.

Whatsapp Business App कैसे इस्तेमाल करे.

(How To Use Whatsapp Business Account)
Whatsapp Business App को Use करने से पहले आपको अपनी Profile Set करनी होगी.
  • इसका use करने के लिए आपको Whatsapp Business App के Home पर तीन Dots पर क्लिक करने पर कई Option में से Setting वाले Option पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको Profile वाले Option पर क्लिक करना है.
  • इसमें कई आप्शन को Fill करने होते है. जिसके लिए Business, Company, Shop आदि का Address डालना होता है.
  • उसमे अपने Business की Location को भी Map पर डाल सकते है.
  • फिर Business Category का आप्शन होगा जिसमे से अपने Business की Category चुन सकते है.
  • Description में आप कम-से-कम वर्ड में अच्छे से अपने Business के बारे में बता सकते है.
  • फिर Schedule में अपने Business का Time Table Set कर सकते है.
  • Email Address में अपनी Email Id put कर सकते है.
  • Website आप्शन में अगर आपका कोई Website है तो उसे put कर सकते है.

अब सभी आप्शन को Fill करने के बाद Save पर क्लिक करना है.

आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना है की Whatsapp Business Application क्या है? इसके क्या फायेदे हैं? Whatsapp Business App के फ़ीचर्स, Whatsapp Business App को Download कैसे करे, Whatsapp Business Account कैसे बनाये? Whatsapp Business App कैसे इस्तेमाल करे इत्यादी.

हमें उम्मीद है की आप इस जानकारी से Whatsapp Business App के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस post को किसी social sites पर जरुर share करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट