Whatsapp का Beta Version क्या है? इसके क्या लाभ है? - D Tech Info -->

Whatsapp का Beta Version क्या है? इसके क्या लाभ है?


Whatsapp का Beta Version क्या है?इसकेक्या लाभ है?

(Whatsapp Beta Version Kya Hai, Whatsapp Beta Meaning, Whatsapp Beta Tester)
Whatsapp का उपयोग करने वाले बहुत से User ऐसे होंगे जिन्होंने Whatsapp Beta का नाम जरुर सुने होंगे. लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं होता है की हम जिस Whatsapp का इस्तेमाल करते है उसके अपेक्षा Beta Version क्या होता है.

अगर आप Whatsapp Beta का इस्तमाल करते है तो उसमे बहुत सारे नई Features को इस्तमाल करने को मिलता है.

इसमें आप जानेंगे की Whatsapp Beta Version क्या है, इसके कैसे Use कर सकते है, Whatsapp Beta Program कैसे Join करे, Whatsapp Beta से पुनः Normal या Stable Version में कैसे आये, Whatsapp Beta Update, Whatsapp Beta Features इत्यादी.

तो अब Whatsapp Beta Tester के बारे में विस्तार से जानते है.
Whatsapp का Beta Version क्या है?Whatsapp Beta Tester, Whatsapp Beta Download, Whatsapp Beta Program, Beta Info, Beta Update, Beta Features, dtechin
Whatsapp Beta Tester, Whatsapp Beta Download, Whatsapp Beta Program, Beta Info, Beta Update, Beta Features, dtechin

Whatsapp Beta क्या है?

(What Is Whatsapp Beta Version, Whatsapp Beta Tester, Whatsapp Beta Info)
Whatsapp Beta, जो Whatsapp का ही एक Version होता है. 

App Developer द्वारा जब भी Whatsapp में कोई नया फ़ीचर Add किया जाता है. तब उसे मुख्य रूप से Launch करने से पहले Whatsapp Beta Version में ही Launch किया जाता है.

Whatsapp Beta Launch करने का मकसद Final Launch करने से पहले नए फीचर्स को ट्रायल करके उसके बारे में जानना होता है. इसका Feedback Whatsapp Beta Use करने वाले उपयोगकर्ता भी देते है. 

Users इन फीचर्स का इस्तेमाल करके Feedback देते है. अगर उस फीचर्स में किसी तरह की फाल्ट होने पर कंपनी उसे सही करके औपचारिक रूप से Launch कर देती है.

नई Features को सबसे पहले Beta Testing के द्वारा पूर्ण रूप से संतुस्ट होने के बाद Stable Version में Release किया जाता है.

Whatsapp का Beta Version Use करने से आप वॉट्सऐप के नए फीचर्स का इस्तेमाल सबसे पहले कर सकते हैं.

इसके लिए आपको सबस पहले Beta Programme को Join करना होगा.

Whatsapp Beta Program कैसे Join करे.

(Whatsapp Beta Tester Join, Whatsapp Beta Download, Whatsapp Beta Program)
Whatsapp Test Program Join करने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करे.
  • सबसे पहले Google Play Store में जाये. उसके बाद Whatsapp को सर्च करे.
  • जब Whatsapp Page Open होगा तब उसे स्क्रॉल करके निचे में जाये.
  • थोड़ा निचे जाने  के बाद Become A Beta Tester Panel मिलेगा.
  • अगर इसमें Beta Programme Is Full लिखा आये. तो इसका मतलब यह होता है की आप Join नहीं कर सकते है क्योकि फ़िलहाल Whatsapp का Beta Version उपलब्ध नहीं है.
  • लेकिन इसमें अगर I’m In लिखा हुआ दिख रहा है तो उस पर क्लिक करे.
  • अब इसे Confirm करने के लिए Join पर क्लिक करे.
  • Ok, अब आप Whatsapp Test Program Join कर चुके है.


अब आप Whatsapp के Beta Version में आने वाले फीचर को सबसे पहले Use करने और इस आप के टेस्ट करके फीडबैक देने के लिए पंजीकृत कर लिया है.

Whatsapp Beta से पुनः Normal या Stable Version में कैसे आये.
(How To Move From Whatsapp Beta Version To The Main Version, Back To Normal Whatsapp)
अगर आपने Whatsapp Beta Tester को Join कर लिया है और अब इस Beta Tester Version से हट कर पुनः उस Normal में जाना है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
  • सबसे पहेले आपको अपने मोबाइल में Install Whatsapp Beta Version को Uninstall कर देना है.
  • अपने मोबाइल के Playstore पर Whatsapp Messenger Search करे.
  • उसके बाद Whatsapp की मुख्य Public Version को वापस Install करके Use कर सकते है.


तो यह था Whatsapp Beta Version के बारे में जानकारी. जिसके माध्यम से आप Whatsapp के Beta Program को Join कर सकते है और आने वाले नई एक्स्ट्रा Features का Use कर सकते है.

Whatsapp के Beta Version से जुड़े आज की इस पोस्ट में आपने जाना की Whatsapp Beta Version क्या है, Whatsapp Beta Program कैसे Join करे, Whatsapp Beta से पुनः Normal या Stable Version में कैसे आये, Whatsapp Beta Update, Whatsapp Beta Features इत्यादी.

हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी से कुछ सिखने को जरुर मिला होगा. और आपके लिए लाभदायक साबित होगा. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर Whatsapp Beta Version की जानकरी को जरुर Share करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट