Beta Version क्या होता है? जानिए बीटा वर्जन के बारे में.
(Beta Version Of Any Application, Beta Version App Meaning, Beta Version Features)
हम सब स्मार्टफोन में Apps का उपयोग करते है. लेकिन आपने देखा होगा की कई Apps जैसे Whatsapp, Chrome, Opera, Mx Player, Pubg Game इत्यादी द्वारा Add किया गया नई फीचर्स पहले एक बीटा वर्शन एप में रिलीस किया जाता है.
हर मोबाइल यूजर को यह जरुर जानना चाहिए की Beta Version क्या होता है. ताकि कभी किसी App को इस्तेमाल करने पर Suspense Create ना हो.
बहुत से ऐसे यूजर होते है जो समझ नहीं पाते है. जब किसी Apps को Playstore से डाउनलोड करना चाहते है. तब उसमे दो Apps दिखाई देते है. जिसमे से एक Normal और दूसरा Beta Version दीखता है.
हम इसमें जानेंगे की ऐसा क्यों किया जाता है. Beta Program, Beta Version क्या होता है. Beta Version Apps के बारे में जरुरी बाते, Beta Version Apps कैसे डाउनलोड करे.
तो अब इसके बारे में जानते है.
Beta version kya hota hai, beta version meaning, beta version download, beta version app, dtechin |
Beta Version क्या होता है?
(Beta Version Kya Hota Hai, What Is Beta Version In Hindi, Beta Version Meaning)
Beta Version, किसी भी Application के औपचारिक लॉन्च से पहले लॉन्च किया जाने वाला एक वर्जन होता है.
जिसमे Developer इसको टेस्ट करने के लिए Launch करती है. जिसमें यदि कोई बग मिलता है तो उसमें सुधार किया जाता है. इसके बाद उसका फाइनल वर्जन Launch किया जाता है.
यह प्रक्रिया पूरी तरह किसी Apps को रिलीज करने के पहले की जाती है. यह किसी Software के सामान्य रिलीज के पहले का Pre-Release वर्शन होता है. जो लोगो से टेस्टिंग और सुझावों (Feedback) पाने के लिए Launch किया जाता है.
Beta Version Apps के बारे में जरुरी बाते.
जब कोई Apps Beta Version में Launch होता है तो वह Google Play Store या अन्य App Store में Show होने लगती है.
अगर कोई App का Beta Version को Playstore में सर्च करने पर नहीं Show होता है. तो समझ ले की उसका Beta Version अभी Available नहीं है.
Beta Version कुछ ही दिनों के लिए ट्रायल के रूप में रहता है. उसके बाद उसका फाइनल Release कर दिया जाता है.
बीटा Apps में बहुत से Bug या सिस्टम में खामियां मौजूद होने की सम्भावना होता है. इसलिए ट्रायल के दौरान इस पर काम किया जाता है और सुधार करने के बाद एक साफ वास्तविक प्रोडक्ट लांच किया जाता है.
अगर आप कोई Aaps का Normal से अलग कुछ विशेष फीचर के साथ इस्तेमाल करना चाहते है तो आप वीटा Version Use कर सकते है.
Beta Version Apps कैसे डाउनलोड करे.
(Beta Version Download)
Beta Version Apps को Install करने के लिए आप उस App के Official Website से Download कर सकते है.
इसे आप Play Store से भी Download कर सकते है. Play Store में जो App चाहिए उसे सर्च करने के बाद Show हो जायेगा.
अगर नहीं Show होता है तो Play स्टोर के सर्च में App का नाम लिखने के बाद Beta टाइप करे.
उसके बाद Normal किसी App को जिस तरह से इनस्टॉल करते है उसी तरह से इसे इनस्टॉल कर सकते है.
तो यह था Beta Version के बारे में जानकारी.
इस पोस्ट में आपने बीटा Version से रिलेटेड जाना की "Beta Version में Launch क्यों किया जाता है. Beta Program, Beta Version क्या होता है. Beta Version Apps के बारे में जरुरी बाते, Beta Version Apps कैसे डाउनलोड करे" इत्यादी.
हमें उम्मीद है की आपने Beta Version के बारे में दिया गया जानकरी के बारे में जरुर समझ गए होंगे. अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो कृपया इस पोस्ट को Social Media पर Share करना ना भूले.