Android क्या है? इसके बारे में कुछ खाश जानकारी.
(Android Kya Hai, Android, Know Details About Android)आज लगभग सभी के हांथो में Android Phone उपलब्ध है. पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Android OS Based Mobile Platform बन गया है.
एंड्राइड की दुनिया में विशेष जानकारी नहीं होने या थोड़ा-बहुत जानकारी होने की स्थिति में भी इसे जरुर पढ़े. क्योकि इसमें कुछ नया सिखने को मिलेगा. इसलिए एंड्राइड के बारे में विशेष जानकारी के लिए पुरे आर्टिकल को जरुर पढ़े.
जब भी आप नया मोबाइल खरीदें तो आप समझ पाए Android क्या है ? और Android का कौन सा Version हमें लेना चाहिए.
नया मोबाइल खरीदते समय एंड्राइड के Version के बारे में जानकारी होना जरुरी रहता है. Android मोबाइल कम कीमत में ज्यादा Features देने के आलावा उपयोग करने में काफी आसान होने के कारन यह सबसे ज्यादा Famous हो चूका है.
Android से जुड़े आप इस पोस्ट में जानेंगे की "Android क्या है, Android Operating System क्या है. Operating System क्या है? OS Version क्या है, Android के कुछ खाश Features, Android का इतिहास, Version होता क्या है ? All Android OS Version की List" इत्यादी.
android kya hai, android phone, android features , android version, android software, os meaning, dtechin |
एंड्राइड क्या है?
(What Is Android In Hindi, Android Meaning)Android एक Operating System का नाम है. आपको बता दे की Android किसी मोबाइल का नाम नहीं है और ना ही किसी App का नाम है. यह एक OS Software है.
किसी भी मोबाइल को चलाने के लिए एक Operating System की जरुरत होती है.
Android Operating System का इस्तेमाल के बाद ही हम मोबाइल पर किसी तरह का कार्य कर पाते है. Android OS एक Google का Software है.
जिस तरह IOS Phone और Windows Phone होता है. IOS और Windows Operating System है. उसी तरह Android OS Based Phone को Android Phone कहते है.
एंड्राइड मोबाइल इस लिए कहते है क्योकि उस फ़ोन में कोई और Operating System नहीं वल्कि Android Operating System होती है.
यह System Software होता है. जो Linux Kernal के ऊपर आधारित है. Linux भी एक Operating System है.
जो Server Computer तथा Desktop Computer में इस्तेमाल होता है. Android OS, Linux Operating System का Modify किया हुआ एक Version है.
Linux एक ओपन सोर्स और फ्री Operating System है. इसके मुख्य भाग “कर्नल” का इस्तेमाल से एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया है. एंड्राइड को मुख्य रूप से मोबाइल डिवाइस को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
Operating System क्या है?
(Operating System Kya Hai, What Is Operating System In Hindi, Operating System Meaning)Operating System एक System सॉफ्टवेर होता है. जैसे हमने उपर में ही बता दिया है की OS कई तरह का होता है. जैसे IOS, Windows, Android इत्यादी.
इसका जरुरत किसी Operating System Based Devices को चलाने में होता है.
Operating System का Use कंप्यूटर, मोबाइल, Tablet, स्मार्ट वाच, इसके अलाबा कई और OS पर चलने वाले Device में होता है. OS के माध्यम से ही किसी Device को ऑपरेट किया जाता है.
इसके बारे में थोड़ा-बहुत जानकरी होना जरुरी है. OS के बारे में जानने के लिए "Operating System क्या है?" पोस्ट को एक बार जरुर पढ़े.
Android के कुछ खास Features
(Features Of Android In Hindi, Android Features)Mobile या Computer में ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से ही किसी भी Application या Function का इस्तेमाल कर पाते है.
Android OS, Mobile Device को Operate करता है. इसके आलावा एंड्राइड OS का इस्तेमाल Tablet, TV, Car आदि में किया जाता है.
Android OS में New Updates आते रहते है. जिससे यूजर के लिए OS में Improvement मिलते रहता है.
जिस तरह से कंप्यूटर में ज्यादा विंडोज OS का इस्तेमाल किया जाता है. ठीक उसी तरह मोबाइल में सबसे ज्यादा Android OS का इस्तेमाल किया जाता है.
Android OS को सुरु में सिर्फ मोबाइल के लिए ही लांच किया गया था. लेकिन बाद में जिस तरह से इसका मार्किट बढ़ते गया उसी के अनुसार अन्य डिवाइस जैसे Tablet,TV, Car, Smartwatch आदि में किया जाने लगा.
एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम एक फ्री और ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम होने के कारन इसका सोर्स कोड कोई भी देख सकता है.
एंड्रॉइड को कस्टमाइज़ करना बहुत आसान है. जिससे कोई भी एंड्रॉइड प्लेटफ़ॉर्म को कस्टमाइज़ कर सकता है.
Android Operating System वाले मोबाइल के Google Paly Store में जाकर लाखो Applications और हजारो Games भी Download कर सकते हैं.
Android का इतिहास
(History Of The Android Operating System, Android History)संयुक्त राज्य अमेरिका के निवासी Andy Rubin तथा Rich Miner ने 2003 में Android Operating System को बनाया था.
Google ने एंड्राइड का अधिग्रहण सन 2005 में कर लिया तथा Andy Rubin और उनके साथियो को इसके डेवलपमेंट का मुख्य बना दिया.
गूगल द्वारा बाजार में आने के बाद Andy Rubin के देख-रेख में मोबाइल प्लेटफॉर्म विकसित किया गया.
गूगल ने कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों से इस प्लेटफॉर्म को समय-समय पर अपग्रेड करते रहने का समझौता किया.
इसका प्रथम संस्करण सन 2007 में Release किया गया. तब से आज तक Android के सारे संस्करण आये.
Android Mobile Operating System की शुरुआत 5 नवंबर 2007 को Android Version के साथ हुई.
सितंबर 2008 में Android का सबसे पहला Version Android 1.0 लांच किया गया. तब से Google हर साल नया अपडेट देता जा रहा है.
Android Version 1.0 Or 1.1 विशिष्ट Code Name के तहत जारी नहीं किया गया. लेकिन 2009 के Android Version 1.5 Cupcake के बाद लगातार Updates मिलने लगे.
Android OS के लोकप्रिय होने के बाद सन 2013 में Andy Rubin ने गूगल को अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए छोड़ दिया था.
Andy Rubin के जाने के बाद सन 2013 में सुन्दर पिचई को एंड्राइड का हेड नियुक्त किया गया और इन्होने भी Android को आगे तक ले जाने में अपना योगदान दिया.
Android के Version
(Versions Of Android, Android Version List, Android Version History)अब निचे में Android Version History दिया गया है. जब-जब इसमें नये फीचर जोड़े गए और उसे पहले से ज्यादा बेहतर बनाकर एक नया Version लांच किया गया.
गूगल द्वारा लांच किये गए अब तक के सारे Android Version List निचे दिया गया हैं.
- Andriod 1.0 Alpha
- Android 1.1 Beta
- Android 1.5 Cupcake
- Android 1.6 Donut
- Android 2.0/2.1 Eclair
- Android 2.3 Froyo
- Android 2.3 Gingerbread
- Android 3.2 Huneycomb
- Android 4.0 Ice Cream Sandwich
- Android 4.1 Jelly Bean
- Android 4.2 Jelly Bean
- Android 4.3 Jelly Bean
- Android 4.4 Kitkat
- Android 5.0 Lollipop
- Android 5.1 Lollipop
- Android 6.0 Marshmallow
- Android 7.0 Nougat
- Android 7.1 Nougat
- Android 8.0 Oreo
- Android 9 Pie
- Android 10
- Android 11
इस तरह एंड्राइड के नए-नए Version आते रहते है?
Android Version Details
(Android 1 To Android 11 Version List)Andriod 1.0 Alpha
इस Andriod का सबसे पहला Commercial Version को 23 September 2008 को Release किया गया. एंड्राइड इस्तेमाल किया गया पहला मोबाइल एचटीसी ड्रीम था. इसमें कई फीचर दिए गए थे.
जैसे वेब ब्राउज़र, कैमरा सपोर्ट, जीमेल, Google कांटेक्ट, Google कैलेंडर, Google टॉक, Youtube, वाई-फाई, Google मैप, Google सिंक, Google सर्च आदि.
Android 1.1 Beta
9 फरवरी 2009 को एंड्रॉइड 1.1 का अपडेट जारी किया गया था. इसमें काफी हद तक वर्जन 1 के कमियों को दूर किया गया.
Android 1.5 Cupcake
एंड्रॉइड 1.5 को 27 April 2009 को जारी किया गया था. जो Linux Kernel 2.6.27 पर आधारित वर्ज़न था.
Android 1.6 Donut
इसे 15 September 2009 को Release किया गया. ये Linux Kernel 2.6.29 पर Based था. इस Version में ऐसे बहुत से Features थे जैसे Multilingual Speech Synthesis, Gallery, Camera इत्यादी.
Android 2.0/2.1 Eclair
इसे 26 October 2009 को Release किया गया था. जो Linux Kernel 2.6.29 पर Based था. इस बदलाव से इसमें कई Feature भी Add किया गया.
जैसे Account Sync, Exchange Email Support, Bluetooth 2.1 Support इत्यादी.
Android 2.2 Froyo
एंड्रॉइड 2.2 के लिए SDK को लिनक्स कर्नेल 2.6.32 के आधार पर 20 May 2010 को जारी किया गया था. इस वर्ज़न में परफॉरमेंस में सुधर किया गया था. और इसमें बेहतर एप्लिकेशन लॉन्चर, वाई-फाई, हॉटस्पॉट कार्यक्षमता आदि में सुधार हुआ किया गया था.
Android 2.3 Gingerbread
एंड्रॉइड के इस Version को 6 September 2010 को लिनक्स कर्नेल 2.6.35 के आधार पर जारी किया गया था. यह वर्ज़न में तेजी से टेक्स्ट इनपुट, कॉपी पेस्ट की कार्यक्षमता में वृद्धि इसके अलाबा कई अन्य फीचर्स के साथ आया था.
Android 3.X Honeycomb
Android 3.0 Version को 22 February 2011 को Release किया गया. ये Linux Kernel 2.6.36 पर Based था.
Android 4.0 Ice Cream Sandwich
एंड्रॉइड 4.0 के लिए SDK, Linux Kernel 3.0.1 पर आधारित है जिसे 18 October 2011 को Release किया गया था.
Android 4.1 Jelly Bean
Google ने 27 June 2012 को एक सम्मेलन में Android 4.1 की घोषणा की थी. लिनक्स कर्नेल 3.0.31 के आधार पर जेली बीन ने यूजर इंटरफ़ेस की कार्यक्षमता और परफॉरमेंस में सुधार किया था.
4.1 की परफॉरमेंस में सुधार करते हुए 11 July 2012 को 4.1.1 Launch किया गया.
उसके बाद 9 October 2012 को 4.1.2 Launch किया गया था.
Android 4.2 Jelly Bean
गूगल द्वारा 29 October 2012 को न्यूयॉर्क में एंड्रॉइड 4.2 की घोषणा की गयीथी. उसके बाद उसी वर्ष इसे 13 November को लॉन्च किया गया.
इसके अपडेट किए गए वर्ज़न 4.2.1 तथा 4.2.2 क्रमशः 27 November 2012 और 11 February 2013 को जारी किया गया.
Android 4.3 Jelly Bean
24 July 2013 को Jelly Bean 4.3 को लॉन्च किया गया था. और इसी में सुधार करते हुए 3 October 2013 को 4.3.1 लॉन्च किया गया.
Android 4.4 Kitkat
Android 4.4 Kitkat Version को 31 October 2013 को लॉन्च किया गया. जिसमे बेहतरीन एप्लीकेशन परफॉरमेंस जैसे नए फ़ीचर जोड़ने के लिए बहुत से अपडेट किये गए.
इसके Update Version 4.4.1 को 5 September 2013 को Launch किया.
4.4.2 को 9 September 2013 को Launch किया.
4.4.3 को 2 June 2014 को Launch किया.
4.4.4 को 19 June 2014 को Launch किया गया.
Android 5.1 Lollipop
एंड्रॉइड लॉलीपॉप Version 5.0 को 12 नवंबर 2014 को जारी किया गया था.
इसमें बग एवं अन्य कुछ बदलाव करके 5.0.1 तथा 5.0.2 को क्रमशः 2 तथा 19 December 2014 को लॉन्च किया गया था.
इसमें कई बदलाव जैसे हाई डेफिनेशन कॉल, 4G LTE तथा मल्टीपल सिम सपोर्ट आदि और इम्प्रूवमेंट के साथ गूगल द्वारा 9 March 2015 को एंड्रॉइड 5.1 लॉन्च किया गया.
21 April 2015 को इसका अपडेट वर्ज़न 5.1.1 Wifi कॉलिंग जैसे नए फ़ीचर के साथ लॉन्च हुआ.
Android 6.0 Marshmallow
इस Android के Version को 5 October 2015 को Release किया गया. ये दिखने में एकदम पिछले OS के जैसा ही था. लेकिन इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लाये गए थे.
Android 7.0 Nougat
Android 7.0 Nougat ऑपरेटिंग सिस्टम को पहली बार 9 March 2016 को एक डेवलपर प्रीव्यू के रूप में जारी किया गया था.
Android 8.0 Oreo
इसे 21 मार्च 2017 को एक डेवलपर Preview के रूप में जारी किया गया था. इसे August 2017 में स्टेबल वर्ज़न के साथ लांच किया गया.
Android 9 Pie
Android 9 Pie को पहली बार 7 March 2018 को Google द्वारा घोषित किया गया. और उसी दिन पहला डेवलपर Preview जारी किया गया था. जिसे 6 August 2018 को Release किया गाय था.
Android 10
एंड्रॉइड 10 को पहली बार Google द्वारा 13 March 2019 को घोषित किया गया था और पहले बीटा को उसी दिन जारी किया गया था.
Android 10 को 3 September 2019 को Launch किया गया था.
Android 11
Android 11 को पहली बार Google द्वारा 19 March 2020 को घोषित किया गया था और उसी दिन पहला डेवलपर Preview जारी किया गया था. एंड्रॉइड 11 एक आने वाले लेटेस्ट Version है.
------
इस पोस्ट में आपने जाना की की "Android क्या है, Android Operating System क्या है. Operating System क्या है? OS Version क्या है, Android के कुछ खाश Features, Android का इतिहास, Version होता क्या है? All Android OS Version की List" इत्यादी.
हमें उम्मीद है की इस पोस्ट से Android के बारे में आपलोग अच्छे से समझ गए होंगे. अगर इस जानकरी से कुछ सिखने को मिला हो और यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे Social Media पर Share करना ना भूले.