पाइथन क्या है? इसका इतिहास,उपयोगऔर लाभ
(Introduction of Python language in
Hindi)
अगर आप एक प्रोग्रामर है या प्रोग्रामर बनना
चाहते है तो आपको python के बारे में जरुर जानना चाहिए.
क्योकि बड़ी-बड़ी कम्पनीज की साईट में इसका
इस्तेमाल किया जाता है. आप इस language के माध्यम से एक अच्छा carrier बनाकर
इनकम कर सकते है.
हम इस पोस्ट में python के बारे में कुछ
जुरुरी जानकारी देने बाले है. python सिखने से पहले इस पोस्ट को जरुर पढना
चाहिए.
इसमें आप जान पाएंगे की Python क्या
है? ( What is Python in Hindi ), Python प्रयोग कहाँ पर किया जाता है?,
Python का इतिहास (History of Python in Hindi), Python की
विशेषताएं (Features of Python) इत्यादी.
अब आगे इन सभी के बारे में बिस्तार से जानते
है.
python language kya hai, what is python, python tutorial, history features of python, learn python, dtechin |
पाइथन क्या है?
(What is Python in Hindi)
Python एक Object-oriented, High level
programming language है.
html etc. की तरह ही python भी एक programming
language है. लेकिन सबकी अपनी एक खासियत है.
Python का इस्तेमाल Website building, App
development, Data analysis, Web scraping और Natural language processing
, इत्यादि
जैसे कार्यो में किया जाता है.
Python एक open source high level interpreted और general
purpose programming language है.
Coding में रुचि रखने वाले बहुत कम ही लोग python
के
बारे में जानते हैं. यह उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा प्रोग्रामर के लिए सबसे
लोकप्रिय और नए युग की भाषा है.
python एक ऐसी भाषा है. जिसकी स्पष्ट syntax और readability
है.
python को जो जानता है वह इसे सबसे popular programming language मानता
है.
Python language बाकी प्रोग्रामिंग भाषाओ जैसे JavaScript,
C, C++, Java इत्यादि से आगे है.
Python का उपयोग web
development से लेकर software development और Scientific
application बनाने तक का कार्य किया जाता है.
Python, dynamic typing और dynamic binding जैसे
विकल्पों की सुविधा देता है.
Python का उपयोग कहाँ किया जाता है?
(what is python used for)
पायथन का उपयोग विभिन्न प्रकार की application
के
अलाबा website, web application, Game बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
python भाषा को पढने और समझने लायक डिज़ाइन किया गया
हैं. ताकि कोई भी व्यक्ति इस भाषा को आसानी से सीख सके.
पायथन
का सोर्स कोड स्वतंत्र रूप से उपलब्ध रहता है. इसी कारन से python
programming language को पुनः उपयोग और उसमे सुधार किया जा सकता हैं.
python जैसे programming language की मदद से कई तरह की बहुत बेहतरीन programming किया
जा सकता है.
बहुत सारी चीजें आप पाइथन की हेल्प से कर सकते
हैं.
शक्तिशाली language होने के कारण python के द्वारा कर सकते है. इसके इस्तेमाल बहुत से बड़ी कंपनियों जैसे YouTube,
Google, pinterest, Instagram, इत्यादि द्वारा किया जा रहा है.
पाइथन का इतिहास
(python history, history of python in
hindi)
वर्ष 1980 में Guido Van Rossum के
द्वारा पाइथन का अविस्कार किया गया था.
बहुत शक्तिशाली लैंग्वेज होने के बाबजूद भी इसे
आसानी से इस्तेमाल किया जाता है.
python की शुरुआत National Institute For
mathematics and computer science Netherlands में हुई थी.
पाइथन को Core development team द्वारा
देख-रेख और maintain किया जाता है. और इनके द्वारा python
programming language में नए update और features जोड़ा जाता है.
python का पहला version
1994
में आया था. जो version 1.0 के नाम से था.
पाइथन की विशेषताएं
(Python Features in Hindi, features of
python)
जैसा की आप जानते है की आज-कल कई programming language उपलब्ध है. और
जब हमें programming language सिखने की इच्छा होती है तो सबसे पहले
इसकी सही चुनाव की जरुरत होती है.
इसके लिए python की विशेस्ताओ के बारे जानना बहुत जरुरी
होता है. तो अब python की कुछ विशेषताओं को जानते है.
python language एक
ऐसी language है जो modules और packages
के
उपयोग का support करता है. यानि इस language में
जो program लिखे जाते है वो modules style में लिखे जाते है.
इन modules का उपयोग दूसरे project
के
काम में किया जा सकता है और इसे import
या export
करना
भी आसान होता है.
Easy Programming Language:-
python एक High level programming होने के बावजूद भी python द्वारा
programming code को समझना
और सीखना आसान है.
Free और Open
Source:- Python,General Public Licence (GPL)
के अन्तर्ग उपलब्ध होता है. Python एक free तथा
open source programming language है. जिसे इसके आधिकारिक वेबसाइट से
मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है. इसका Souce Code भी प्राप्त किया
जा सकता है.
Interpreted Language:-
दूसरी programming language को चलाने के लिये इसे compile करने की आवश्यकता होती है. जबकि python
code को बिना compile किये
ही चलाया जा सकता है.
Object Oriented:- Python, C++ तथा Java
की
तरह एक Object Oriented Programming Language है. यह Classes,
Encapsulation, Inheritance के
अलाबा अन्य Object Oriented फ़ीचर्स
को Support करता है.
GUI Programming Support:- python coding के माध्यम से Graphical user
interface (GUI) बनाया जा सकता है.
Embeddable:- python को
अन्य भाषओं जैसे C, C++ तथा Java जैसे भाषाओं के
साथ Embed किया जा सकता है.
Cross- Platform Language:- Python एक Portable
और Platform
independent language है. python को Windows, Mac या Linux
जैसे
किसी भी प्लेटफॉर्म पर प्रयोग किया जा सकता है.
पाइथन कैसे सीखें?
(how to Learn Python in Hindi, python
tutorial)
इसकी शुरुआत करने से पहले यह जानना होगा कि
पाइथन सीखने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?
किसी भी तरह की Programming language सीखने
के लिए सबसे जरूरी है उसका लगातार अभ्यास.
Consistency के साथ हर रोज कुछ न कुछ code करना
ही होगा. अपनी programmer वाली एक आदत बनानी होगी.
कई वेबसाइट है जहां पर यह कोर्स फ्री में
उपलब्ध है.
कुछ वेबसाइट पर इसका paid कोर्स
भी मिलता है. आप चाहे तो Python course खरीद भी सकते है.
इसके लिए आप कहीं पर python का
क्लास ज्वाइन भी करके सिख सकते है.
आप YouTube Video के माध्यम से भी
फ्री में सिख सकते है.
इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना Python
के
बारे में की Python क्या है? ( What is Python in Hindi ),
Python प्रयोग कहाँ पर किया जाता है?, Python का इतिहास (History
of Python in Hindi), Python की विशेषताएं (Features of Python) इत्यादी.
अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो
आपके लिये programming language के रूप में पाइथन को चुनना आसान हो
जाएगा.
हमने इसमें वही बताया है जो हर किसी भी computer
language सिखने बालो को सीखने से पहले
python से जुड़े यह
जानकारी होनी चाहिए.
हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दिय गया
यह जानकरी से कुछ सिखने को मिला होगा. अगर यह जानकरी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया
इस पोस्ट को किसी भी social sites पर जरुर share करे.