Operating system क्या है?इससे जुड़े महत्वपूर्ण जानकारियां जाने.
(operating system functions, operating system kya hai, what is operating system)
अगर आप नहीं जानते है की operating system क्या है? तो इसमें operating system के बारे में हम बताने बाले है जिससे आप इसके बारे में अच्छे से जान पाएंगे.
मोबाइल में किसी काम को करने के लिए उसी तरह का apps की जरुरत होती है. जिसको इनस्टॉल करने के बाद use किया जाता है. उसी तरह कंप्यूटर में भी किसी कार्य के लिए उससे जुड़े application इनस्टॉल करते है.
लेकिन मोबाइल हो या कंप्यूटर इन सभी में किसी कार्य को करने के लिए सिर्फ application की भूमिका नहीं होती है. बल्कि इसके अलाबा operating system की भी जरुरत होती है.
इसमें आप जानेंगे की "आपरेटिंग सिस्टम क्या है? आपरेटिंग सिस्टम कैसे काम करता है? ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषतायें , windows operating system, android operating system, mobile operating system, computer operating system" इत्यादी.
Operating system से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी हर कम्प्यूटर यूजर्स को होनी चाहिए. ताकि इसका उपयोग सही ढ़ंग से करने में मदद मिलेगी.
अब इन सभी के बारे में निचे बिस्तार से टॉपिक वाइज जानते है.
operating system kya hai, operating system types, example , functions, definition, os, softeare, dtechin |
आपरेटिंग सिस्टम क्या है?
(what is operating system in hindi, operating system software kya hai)
Operating system एक सिस्टम सॉफ्टवेर होता है. Operating system का short form “os” होता है.जो अन्य कम्प्यूटर प्रोग्रामों का संचालन और manage करता है.
Operating system किसी भी users तथा कम्प्यूटर सिस्टम के बीच interface की तरह मध्यस्थ का कार्य करता है.
Operating system, कंप्यूटर से जुड़े सभी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बिच सभी कामो का संचालन करता है.
Operating system किसी भी कंप्यूटर की आत्मा की तरह ही होता है. जिसके बिना कंप्यूटर का चलना असंभव है.
इसे ऐसे भी समझ सकते है. जैसे किसी भी गाड़ी के लिए इंजन का होना बहुत जरुरी है. वैसे ही इंजन की तरह operating system है. इसे सॉफ्टवेर का इंजन भी कह सकते है. जिसके बिना कोई भी application नहीं चल सकता है.
यानि कंप्यूटर को operate करने के लिए उसमे सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेर की जरुरत होती है.
Operating system में प्रोग्राम का एक समूह होता है, जो कंप्यूटर सिस्टम के विभिन्न घटकों की समस्त क्रियाकलापों और गतिविधियों को नियंत्रित , समन्वय और संचालन करता है।
लगभग हम सभी के पास desktop, laptop, mobile, tablet etc. है. जिसमे कोई-ना-कोई operating system होता है. जिसके कारन हम उसे ऑपरेट कर पाते है. और कोई भी भी application चला पाते है.
आपरेटिंग सिस्टम कैसे काम करता है?
(how to work operating system in hindi, operating system definition )
कंप्यूटर इंसानों की भाषा वल्कि बायनरी लेंग्वेज को समझता है और हमलोग हाई लेवल लेंग्वेज समझते है.
हमारे द्वारा कंप्यूटर पर टाइप किया गया कोई भी command को ऑपरेटिंग सिस्टम बायनरी लेंग्वेज में बदल कर कंप्यूटर तक पहुंचाता है.
उसी तरह कंप्यूटर की बायनरी लेंग्वेज को हाई लेवल लेंग्वेज में बदल कर उपयोगकर्ता तक पहुंचाता है.
यानि keyword से कुछ इनपुट लेकर instruction को process करके output को screen पर लाने का कार्य करता है.
Operating system, कंप्यूटर के सभी operations को manage करके उपयोगकर्ता और कंप्यूटर के बीच में इंटरमिडीएट का कार्य करता है.
ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोगकर्ता, एप्लीकेशन प्रोग्राम, हार्डवेयर और कनेक्ट किया गया externals devices के बीच इंटरफ़ेस के रूप में कार्य करता है।
एप्लीकेशन और हार्डवेयर के बीच connection बनाने के लिए operating system ही यूज होता है.
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
(types of operating system in hindi, operating system types)
ऑपरेटिंग सिस्टम निम्नलिखित प्रकार के होते है-
- Batch operating system
- Network operating system
- Real-time operating system
- Distributed operating system
- Multitasking operating system
- Time-sharing operating system
- Multiprocessing operating system
- Multiprogramming operating system
ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम
(names of operating system, operating system example)
निचे मुख्य ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम दिया गया है. जो परचित है और अधिकांश लोग इस्तेमाल करना पसंद करते है.
इसमें से कार्य के हिसाब से अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है.
- Ms–dos os
- Microsoft windows os
- Windows phone os
- Google’s android os
- Apple ios
- Apple macos
- Ios android os
- Linux os
- Vista
Operating system के concept को पहली बार 1950 के दशक में tap storage को manage करने के लिए लाया गया था.
उसके बाद अबतक कई operating system आ चूका है. जो काफी एडवांस और बेहतर है.
Mobile के लिए operating system
Android operating system:- android operating system , smartphone के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला android operating system ही है. जो सबसे प्रचलित operating system है.
इसे andy rubin ने बनाया था. जिसको सन 2005 में google ने खरीद लिया.
लगभग अधिकांश कम्पनियाँ के सभी स्मार्टफोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम based होता है.
Android operating system की खासियत यह है की इसका इंटरफ़ेस बिलकुल यूजर फ्रेंडली है. और अच्छा भी है. जिसके कारन उसर का पहला पसंद यहीं operating सिस्टम है.
Android operating system में use होने बाले सभी तरह का apps बिलकुल फ्री में आसानी से मिल जाता है. जिसे play store से आसानी से download किया जाता है. यह play स्टोर सभी android operating system बाले फ़ोन में उपलब्ध होता है.
एंड्राइड के version list history की बात की जाये तो jelly bean, kitkat, lollipop, marshmallow, nougat, nougat, oreo, pie, android 10 है. ये सभी google’s android os है.
Computer के लिए operating system
Windows operating system:- कंप्यूटर के लिए सबसे अधिक प्रचलित और सबसे अधिक use होने वाला microsoft का windows operating system है.
Windows operating system बहुत ही advance और user फ्रेंडली os है. यह pc को customise करने की अनुमति भी देता है.
कंप्यूटर के लिए सबसे अच्छा windows operating system का ही लुक लगता है. जिसका इंटरफ़ेस को समझना काफी आसान है. इसलिए सभी यूजर की यह operating system पहली पसंद माना जाता है.
Windows operating system की बात करे तो इसकी version list history इस तरह से है. जैसे windows 95, windows nt 4.0, windows 98, windows 2000, windows me, windows xp, windows vista, windows 7, windows 8, windows 8.1, windows 10 तक के version में microsoft windows os उपलब्ध है.
इस पोस्ट में हमने बताया की "आपरेटिंग सिस्टम क्या है? आपरेटिंग सिस्टम कैसे काम करता है? ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषतायें , windows operating system, android operating system, mobile operating system, computer operating system" इत्यादी.
हमें उम्मीद है की इस जानकरी से आपको कुछ सिखने को जरुर मिला होगा. और आप समझ गए होंगे की operating system क्या है. अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से जरुर शेयर करे.