Linux क्या है,इसके इतिहास,फायदे,नुकसान इत्यादी. - D Tech Info -->

Linux क्या है,इसके इतिहास,फायदे,नुकसान इत्यादी.


Linux क्या है,इसके इतिहास,फायदे,नुकसान इत्यादी.

(Linux Operating System in Hindi, Linux kya hai, Linux os, what is Linux used for)
बहुत से ऐसे users है जिनको Linux के बारे में कुछ भी नहीं मालूम होता है. इस पोस्ट में Linux के बारे में बताया गया है. 

अगर आप Linux के बारे में नही जानते है की इसका क्या काम है तो इसमें आपको Linux से जुड़े पूरी जानकारी मिल जाएगी.

लिनक्स एक operating system software है. जिसका इस्तेमाल सिर्फ Phone और  Computer  में ही नहीं वल्कि बहुत से अन्य जगहों पर किया जाता है.

इसलिए लिनक्स के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य और जानकारियां जैसे की "लिनक्स क्या है? इसका क्या Use होता है? Linux की इतिहास, लिनक्स और यूनिक्स में अंतर, Windows और Linux में अंतर , लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता, लिनक्स के नकारात्मक प्रभाव इत्यादी" बताया गया है.

अब आगे इन सभी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.

लिनक्स क्या है?

(What is Linux in Hindi)
Linux एक Operating System है. जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर को संचालित करने के लिए किया जाता है.

जिस तरह Windows, IOS, और MacOS एक operating system है ठीक उसी तरह Linux भी एक operating system ही है.

कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम का काम कंप्यूटर के सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर के बीच संचार का प्रबंधन करना होता है.

इसे UNIX operating System का एक बहुत ही popular version इस लिए माना जाता है क्योकि Linux को UNIX को नज़र में रखकर designed  करने के कारन इसकी functionality UNIX से मिलती झूलती है.

Linux का distribution GNU GPL यानी General Public License के अंतर्गत होता है.

Linux का इस्तेमाल स्मार्टफोन, टैबलेट , सुपर कंप्यूटर, घरेलू उपकरण, डेस्कटॉप, लैपटॉप, स्मार्ट वाच, टीवी, कैमरा, डीवीडी प्लेयर इत्यादी में किया जाता है.

इसके अलाबा Linux का इस्तेमाल बहुत से Devices में किया जा रहा है. Linux को पूरे Internet Server में भी उपयोग में लाए जा रहे है.

Linux पूरी तरह से सुरक्षित और Error Free और यह बिलकुल फ्री operating system होने के कारन इसे लोकप्रियता हासिल करने में मदद मिली. आज-कल लिनक्स का उपयोग दुनिया भर के अनेको users द्वारा किया जाता है.

Operating System क्या है?

(operating system kya hai, what is operating system in hindi)
Operating System एक system सॉफ्टवेर होता है. और आपलोग जानते होंगे की बिना Operating System के कोई भी computer चलाना संभव नहीं है.

Operating System के माध्यम से ही कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेर ऑपरेट हो पाता है.

Operating System से जुड़े कुछ खाश जानकारी के लिए आपको हमारा यह पोस्ट "Operating System क्या है?" को जरुर पढ़ना चाहिए.

Linux का इतिहास

(History of Linux, Linux history, Linux ka avishkar kisne kiya)
Linux operating system को 1991 में Linus Torvalds द्वारा बनाया गया था. उस समय उन्होंने University of Helsinki के स्टूडेंट थे. बाद में उन्होंने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने.

Linux, UNIX पर आधारित यानि उसी की तरह उससे मिलता-जुलता बनाया गया एक मुक्त और ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) है.

Linux operating system (OS)  की source code का copyright बहुत से individual authors के नाम है. इसी कारन से Linux के license को GPLv2 के अंतर्गत शामिल किया  गया है.

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता

(advantages of Linux, features of Linux, Linux Operating System features)
Linux पूरी तरह से open source और free  है.  कोई भी developers इसे अपने तरीके से customize कर सकता है.

Linux को सभी Devices में इस्तेमाल किया जा रहा है. Internet Server में भी इसका उपयोग किया जाता है.

Linux, Open Source होने के कारण इसका Source Code को कोई भी देख सकता है और अपने हिसाब से बदल सकता है. दुनिया में जितने भी Open Source Software है उन्हें Developer अपने हिसाब से Modify करते रहते है.

Linux को आप अपने अनुसार Use कर सकते है. Modify की गए OS को कही भी Install कर सकते है.  इसके साथ मन चाहा Program Run करा सकते है.

Linux, Users की बड़ी संख्या को एक साथ Manage कर सकता है. Performance Workstation तथा Networking में इसकी High Level Performance होती है.

कम कैपेसिटी वाले पुराने Computer में भी Linux Operating System Smoothly Use किया सकता है.

Linux एक Multi-user Operating System है बहुत सारे User इसका प्रयोग कर सकते है.

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम Virus से बहुत हद तक Safe  माना जाता है. ऐसे में इसमे antivirus की जरुरत नहीं होती है.

Windows और Linux में अंतर

(Windows vs Linux)
Windows में ड्राइव होते हैं परंतु  लिनक्स में कोई ड्राइव नहीं होती.
विंडोज  में  एक नाम से दो फ़ाइल को स्टोर नहीं कर सकते जबकि Linux में ऐसा किया जा सकता है.

Linux ऑपरेटिंग सिस्टम को Windows की तुलना में अधिक सुरक्षित OS माना जाता हैं क्योंकि इनमें वायरस हमले का डर बहुत कम होते हैं.

Linux की तुलना में विंडॉज में अधिक फ़ीचर्स के कारण अधिकतर यूज़र्स विंडॉज ओपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं.

Linux में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर जबकि विंडॉज में Closed Source सॉफ्टवेयर कार्य करते हैं.

Windows सिंगल-यूजर के लिए होता है. जबकि Linux मल्टि-यूजर होता है.

Linux का source कोड open होता है जिससे कोई भी देख सकता है modify कर सकता है. जबकि विंडॉज में ऐसा नहीं होता है, इसका source कोड कोई नहीं देख सकता है.

Linux बिलकुल फ्री है. जबकि Windows फ्री नहीं है इसके लिए पैसे चुकाने होते है.

लिनक्स और यूनिक्स में अंतर

(Linux vs Unix)
यूनिक्स भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम है. जिसे 1970 के दशक में Ken Thompson, Dennis Ritchie और अन्य द्वारा बेल लैब्स में बनाया गया था.

लिनक्स मूल रूप से यूनिक्स के समान बनाया गया था. दोनों लगभग सामान operating system है. लेकिन लिनक्स और यूनिक्स दोनों अलग-अलग सॉफ्टवेर है. यह उसका Version नही है.

लिनक्स के नकारात्मक प्रभाव

(disadvantages of Linux, Linux disadvantages)
Linux का इस्तेमाल करना windows की तुलना में आसान नहीं लगता है. यानि windows का इस्तेमाल करना काफी easy है.

Linux को User फ्रेंडली OS नहीं कह सकते है. क्योकि इसमें विंडोज़ की तरह Easy Interface नहीं मिलता है.

इसलिए नॉन टेक्निकल व्यक्ति के लिए लिनक्स का इस्तेमाल करना विंडोज से कहीं ज्यादा कठिन होता है.

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ devices जैसे प्रिंटर तथा ब्लू रे डिस्क को कनेक्ट करना आसान नहीं रहता है.

लिनक्स  में कई तरह के प्रोग्राम्स कार्य नहीं करते तथा इसमें  निम्न मात्रा में कंप्यूटर हार्डवेयर सपोर्ट करते हैं

सभी ड्राइवर लिनक्स os को सपोर्ट नहीं करते है.

तो यह था जानकरी Linux operating system और Unix के बारे में.

हमने इस पोस्ट में आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े पूरी जानकारी दी हैं. इसमें आपने जाना कि  "लिनक्स क्या है? इसका क्या Use होता है? Linux की इतिहास, लिनक्स और यूनिक्स में अंतर, Windows और Linux में अंतर , लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता, लिनक्स के नकारात्मक प्रभाव इत्यादी."

हमें उम्मीद है की आपको यह Post पसंद आई होगी. Linux के बारे में इसमें आपके सभी doubt clear हो गये होंगे. और इस जानकारी से कुछ सिखने को मिला होगा. अगर यह जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को किसी सोशल sites पर जरुर शेयर करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट