Database क्या है? DBMS क्या है? इसका उपयोग जाने.
(database kya hai, database meaning in
hindi, use of database management system)
अगर आप database के बारे में नहीं जानते है तो इस
पोस्ट में आपको Database से जुड़े जानकारी मिलने बाला है.
normally अगर की बात की जाये तो डाटा कई तरह की
होती है. जिसे हम ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर करके रखते है. जैसे हम किसी कंप्यूटर में डाटा
को डॉक्यूमेंट, वर्कशीट, या फिर प्रोग्राम फाइल्स के रूप में
रखते है.
किसी कम्पनी में हो रहे काम का डाटा या उसमे
काम कर रहे employees का डाटा को database में ही सेव करके रखा जाता है. और जरुरत
पड़ने पर आसानी से excess किया जाता है.
जरुरत के अनुसार हम किसी डाटा को ऑनलाइन सर्च
करके रिजल्ट प्राप्त करते है. लेकिन हमें यह मालूम नहीं होता है की इतने सारे डाटा
को आखिर कहाँ रखा जाता है और उसे कैसे मैनेज किया जाता है?
इसमें आप जान पाएंगे की डेटाबेस क्या है?
(What is database in Hindi?), Data क्या है?डेटाबेस का
उपयोग, डेटाबेस के क्या फायदे,
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम क्या होता है?, DBMS के उदाहरण
इत्यादि.
अब आप इसके बारे में एक-एक करके आसानी से जान
पायेगे.
database kya hai, use of database management system, types of database, database examples, data meaning, dtechin |
Data क्या है?
(what is data in hindi)
डेटा उसे कहते
है जो किसी टेक्स्ट, नंबर,
इमेज,
audio, video या फोल्डर में उपस्थित किसी तरह की फाइल इत्यादी को ऑनलाइन या ऑफलाइन
कभी भी इस्तेमाल करने के लिए रखते है.
टेक्स्ट, नंबर, इमेज,
audio, video इत्यादी से किसी विशेष फॉर्म में प्रोसेस होकर अलग-अलग कई प्रकार के
फॉर्मेट में किसी भी तरह का information के रूप में तयार किया गया फाइल भी डाटा
होता है.
इसे दूसरी तरह से कह सकते है की text
document, image, video, audio या किसी अलग तरह का data जिसे computer
या
अन्य device द्वारा process और store
किया
जाता है. उसे डाटा कहा जाता है.
डेटाबेस क्या है?
(What is Database in Hindi?)
कोई भी formate में किसी भी प्रकार के डाटा जिसे organized करके रखा
जाता है. जहाँ से जरुरत पड़ने पर excess, edit, delete, update किया जा सके. उसे
database कहते है.
Database, एक प्रकार के Information का
एक organized किया गया collection है. जिसे एक
व्यवस्थित तरीके से स्टोर किया जाता है। जहाँ से आप बड़ी आसानी से Access और
बदलाव भी कर सकते है.
उदाहरण:-
किसी भी कार्य से जुड़े MS-Excel Sheet में
जब उस information को row और column में put करके
रखते है. तो वह एक Excel Sheet का Database
होता
है.
किसी भी एग्जाम का Result Publish होने
के बाद Students ऑनलाइन अपना Roll
no टाइप
करके Result देखते है. इस Process को Database
को Access
करना
कहते हैं.
फेसबुक पर भी यूजर के कई तरह के data रहते है.
जैसे:-
उनका नाम,
मोबाइल
नंबर, profile pictures, friends, messages, posts, status आदि. यह सभी details
सर्वर
में उपस्थित database में ही स्टोर रहते हैं.
Flipkart, Amazon जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कस्टमर के लिए जो भी जानकारी, product detail इत्यादी, डेटाबेस में ही stored रहते
हैं.
ऐसे बहुत सारे Database होते हैं जहाँ
वो अपने Information को Store करते हैं. जैसे Google
का
database, Government का database इत्यादी.
डेटाबेस का उपयोग
(database use, use of database
management system)
वैसे तो database का उपयोग अनंत स्थानों पर किया जाता
है. लेकिन इसमें हम कुछ को उदाहरण से समझेंगे. जहाँ पर अपनी-अपनी कार्य के अनुसार डाटा
को database के रूप में स्टोर करके रखते है. जैसे:-
सोशल मीडिया/ बैंकिंग/ आधार कार्ड/ रेलवे
रिजर्वेशन सिस्टम/ फ्लाइट रिजर्वेशन/ शेयर मार्केट/ कॉलेज/ निवर्सिटीज/ शेयर
मार्केट/ ऑनलाइन गेमिंग/ टेलीकम्यूनिकेशन इत्यादी.
डेटाबेस के क्या फायदे
(Benefits of Database in Hindi,
Database Benefits)
Database
में उपस्थित किसी भी जानकारी को आसानी से access किया जा सकता
है.
कभी भी database में store
information को delete, change, और add कर सकते है.
एक ही डेटाबेस को कई सारे users एक
साथ access कर सकते हैं।
डेटाबेस के माध्यम से कम स्पेस में भी ज्यादा
डेटा स्टोर किया जा सकता है.
इसमें बैकअप और रिकवरी जैसी सुविधाएँ प्रदान
करता है।
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम क्या होता है
(database management system kya hai,
what is DBMS in Hindi)
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम एक Software
System है. जिसके
जरिए user, database को Create,
Define, Maintain और Control कर सकता है.
डेटाबेस को manage करने के लिए कई software/programs
होते
हैं और इन्हें ही database management systems (DBMS) कहा जाता है.
इसमें Programs के Collection, जिसे Database
को Maintain
करने
के लिए इस्तमाल किया जाता है.
DBMS के जरिये हम कई सारे काम कर पाते हैं. जैसे:-
- Database या Table create कर सकते है.
- Table में data insert कर सकते है.
- उस Data को search कर सकते है.
- Stored किया गया Data को Edit, Delete, Access और उसमे Update कर सकते है.
DBMS के उदाहरण
(exapmles of DBMS in Hindi, database
examples, types of database)
DBMS Software के अनेको examples में से कुछ examples नीचे दिए गए है.
MySQL:- MySQL एक open-source Relational database
management system (RDBMS) है.
यह structure query language (SQL) पर
आधारित है. जो लगभग सभी operating system को support करता है.
Oracle:- Oracle को object relational database management
system कहा जाता है. जिसे ओरेकल कॉरपोरेशन कंपनी ने बनाया था.
Enterprises grid computing के लिए design किया जानेवाला यह
पहला डेटाबेस है. यह RDBMS की fourth generation है.
इसका उपयोग ज्यादातर बड़ी मात्रा में data manage करने की
आवश्यकता वाली कंपनियां करती है.
FoxPro:- MS Fox Pro एक fox software द्वारा शुरू
किया गया डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है. जो अभी microsoft के संरक्षण में
है. यह डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली और text संबंधित oriented programming
language है.
MS Fox pro एक शक्तिशाली डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
होने के साथ ही Relational database managment system (RDBMS) भी
है.
MS Access:- MS Access को office
Access के नाम से जानते है. यह MS office (Microsoft office) का
ही एक सदस्य है. इसके जरिए database बनाने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (programming
language) की जरूरत नहीं होती.
यह GUI(graphical user interface)पर
काम करता है. इसलिए इसे कोई भी बिना जानकरी के आसानी से इस्तेमाल कर सकता है.
SQL Server:- यह Microsoft द्वारा विकसित किया गया RDBMS
server है. जो MS-Windows के लिये computer database बनाने
में उपयोग होता है. यह MS SQL server डेटाबेस बनाता है.
जिसे workstation
और internet
के
द्वारा access किया जा सकता है. इसको oracle database और MySQL
से competition
करने
के लिए बनाया गया था.
IMS:- IMS Database में data Store करने के लिए hierarchical
model को अपनाया जाता है. जो DB2 और Relational
Model से काफी भिन्न है. आमतोर पर Information Management के
लिए इस DBMS का उपयोग होता है.
Personal Database:- इसमें डेटा को निजी कंप्यूटर पर एकत्र और
स्टोर किया जाता है. जो छोटा और आसानी से प्रबंधनीय है.
Commercial Database:- Commercial Database उपयोगकर्ताओं
के लिए विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किए गए विशाल डेटाबेस का एक Edition हैं ऐसे डेटाबेस
तक पहुंच कमर्शियल लिंक के माध्यम से प्रदान की जाती है.
Database
के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की “डेटाबेस क्या है? (What
is database in Hindi?), Data क्या है? डेटाबेस का
उपयोग, डेटाबेस के क्या फायदे,
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम क्या होता है?, DBMS के उदाहरण”
इत्यादि.
हम उम्मीद है की आपको database के
बारे में दिए गए जानकारी से जरुर कुछ सिखने को मिला होगा. अगर यह जानकारी अच्छी
लगी हो और इससे लाभ मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को किसी भी social media plateform पर
जरुर share करे.