Computer Network क्या है? इससे संबधित उपयोगी जानकारी - D Tech Info -->

Computer Network क्या है? इससे संबधित उपयोगी जानकारी


Computer Network क्या है? इससे संबधित उपयोगी जानकारी.


(What Is Network Meaning, Uses Of Computer Network, Computer Network Notes, Computer Network Means)
अगर आप Computer Network के बारे में नहीं जानते है तो इसमें आपको Computer Network से संबधित उपयोगी जाकारी मिलने वाली है. इसके बारे में बिस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

जब हम कंप्यूटर पर किसी तरह का काम करते है या उस काम को करने के लिए किसी information की जरुरत होती है तब एक जगह से दुसरे जगह पर भेजने का एक बहुत ही आसान तरीका computer networking है.

जैसा की हमलोग जानते है की पहले हमारे पास Information को एक जगह से दुसरे जगह भेजने के लिए सिर्फ Postman के माध्यम से संभव था. जो यह प्रचलन आज भी है.

लेकिन इससे Information को एक जगह से दुसरे जगह Send और Receive करने में बहुत देरी होती है. यह easy नहीं है और ना ही जल्द होने वाला काम है. क्योकि कोई भी Important Information पहुँचने में समय लग जाता था.

लेकिन आज इन्टरनेट की दुनिया में काफी बढ़ोतरी होने से किसी भी Information को Digitally आदान-प्रदान करने के क्षेत्र में वरदान साबित हुआ है. जिससे हम आज किसी भी information को एक जगह से दुसरे जगह पर मिनटों के अन्दर भेज सकते हैं.

Computer Network से सम्बंधित आप जान पाएंगे की Computer Network क्या होता है? कंप्यूटर नेटवर्क का इतिहास , पहला कंप्यूटर नेटवर्क कौन सा था? कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार , कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ इत्यादी.
अब हमलोग इसके बारे में बिस्तार से जानेंगे.
Computer Network क्या है? कितने प्रकार के होते हैं? Types of computer network, computer network definition, advantages, uses, networking, dtechin
Computer Network kya hai? Types of computer network, computer network definition, advantages, uses, networking, dtechin

Computer Network क्या होता है?

(What Is Computer Network In Hindi? Definition Of Network, What Is Networking
किसी भी दो या दो से अधिक Computers को Wire के साथ या Wireless Connect करते हैं तो उसे Computer Network कहा जाता है.

इसकी connectivity या networking इस लिए की जाती है ताकि किसी भी Information को एक जगह से दुसरे जगह बहुत ही आसानी से पलक झपकते ही आदान-प्रदान किया जा सके.

computer networking, Communication Channel के माध्यम से Connect होकर Communication या Resource Sharing करने का काम करते हैं.

Twisted Pair Cable, Coaxial Cable और Fiber Optics Cable में से कुछ भी से कनेक्ट किया गया wire के साथ connected कहलाता है.

Radio Wave, Bluetooth, Infrared, Satellite के माध्यम से कनेक्ट किया गया को वायरलेस connectivity कहलाता है.

Computer Network , Hardware और Software के Combination से काम करता है. और नेटवर्क पर कंप्यूटर के बीच संचार की अनुमति देता है.

Connect होकर कोई भी एक device अन्य device के बीच Data Share करने में सक्षम होता है. यह Device Computers, Servers, Mobiles, Routers आदि में से कोई भी हो सकते है.

कंप्यूटर नेटवर्क का इतिहास

(History Of Computer Networking In Hindi, Computer Network History)
वर्ष 1960 से 1970 के मध्य कंप्यूटर नेटवर्क की सुरुवात हुआ था. जिस Network का नाम Arpanet था. Arpanet का पूरा नाम Advance Research Project Agency Network बोला जाता है.

वर्ष 1960 के दौरान पॉल बैरन और डोनाल्ड डेविस नें दो कम्प्युटरों के बीच जानकारी साझा करने के उद्देश्य से Packet Switching की ओर कार्य प्रारंभ किया था.

वर्ष 1965 में लॉच किया गया इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन स्विच का उपयोग कम्प्युटर को नियंत्रित करना था.

शुरूआती दौर में उस नेटवर्क का उद्देश्य टर्मिनल और रिमोट जॉब एंट्री स्टेशन को मैनफ्रेम के साथ जोड़ना था.

Arpanet सर्किट स्विचिंग के बजाय पैकेट स्विचिंग तकनीक का इस्तेमाल करता था.

Arpanet को अमेरिका के Defence विभाग में इस्तेमाल गुपनिया ख़त को भेजने के लिए किया गया. इस क्षेत्र में अधिक improve होने के बाद उद्योगपति भी इसका इस्तेमाल करने लगे.

आज यह दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है. जिसे हम Internet के नाम से जानते हैं.

पहला कंप्यूटर नेटवर्क कौन सा था?

(First Computer Network, Networking)
Arpanet ही दुनिया का सबसे पहला कम्प्युटरने नेटवर्क था.

पैकेट स्विचिंग का उपयोग करने वाले Arpanet पहले कंप्यूटर नेटवर्क था.

Arpanet नेटवर्क द्वारा पहला संदेश 2 वर्ष 1969 में 9 October को भेजा गया था.

कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार

(Types Of Computer Network In Hindi, Types Of Networking)
Computer Network कई प्रकार के है. किसी भी कंप्यूटर नेटवर्क का प्रकार उसके आकार, क्षमता, कार्यशैली के अनुसार होता हैं.

यानि छोटे और बड़े क्षेत्र को Connect करने के लिए अलग-अलग तरह के नेटवर्क होते है.

वैसे तो कंप्यूटर नेटवर्क कई प्रकार के होते है लेकिन इसमें से मुख्य तीन प्रकार के होते है. जिसके बारे में अब बिस्तार से जानेंगे.

Lan (Local Area Network)
Man (Metropolitan Area Network)
Wan (Wide Area Network)
Wlan (Wireless Local Area Network)
Pan (Personal Area Network)
Han (Home Area Network)

Lan (Local Area Network):- लोकल Network या Small Area के Network को Lan Network कहते है.

ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से स्थानीय इलाकों जैसे- घर, कार्यालय, या भवन समूहों को कवर करता है.

इसके आलावा College, School, Business Organisation, Data Storage, Document Printing के लिए इस Network को Use किया जाता है.

इस प्रकार की नेटवर्क को बनाने के लिए Hub, Switch, Network Adapter, Router और Ethernet Cable की जरुरत पड़ती है.

सबसे छोटा Lan में minium दो Computer और सबसे बड़ा Lan में 1000 Computers को आपस में जोड़कर बनाया जा सकता है.

जब Wi-Fi Connection Share करते हैं तो Lan Enable होता है. Lan को Wi-Fi या Ethernet के द्वारा Enable किया जा सकता है.

Man (Metropolitan Area Network) :- इस प्रकार का नेटवर्क Lan की तुलना में एक बड़ा भौगोलिक क्षेत्र में फैला हुआ होता है.

यह एक उच्च गति वाला नेटवर्क है जिसके माध्यम से किसी प्रकार के डाटा जैसे voice को 200 मेगाबाइट प्रति सेकंड से अधिक गति से लगभग 75 Km की दूरी तक ले जा सकता है.

Man नेटवर्क एक ऐसा है जो Lan से बड़ा और Wan से छोटा नेटवर्क होता है. जिसके द्वारा एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ा जाता है.

Wan (Wide Area Network) :- यह नेटवर्क डेटा, आवाज और वीडियो के लंबे प्रसारण की अनुमति देता है. इस प्रकार का नेटवर्क Man नेटवर्क से बड़ा होता है.

इसका उपयोग बड़े भौगोलिक क्षेत्रों में जैसे देश, महाद्वीप या संपूर्ण विश्व के डेटा को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है.

Wlan (Wireless Local Area Network):- इस पारकर के नेटवर्क से wireless कनेक्ट होता है. Wireless का मतलब बिना तार के यानि की बिना Wire के होता है. जिससे हम किसी भी Wi-Fi से अपने Networking Device को Connect करते हैं.

यह Lan की तरह ही काम करता है जो बिना wire के यह Radio Wave के Base पर काम करता है.

Pan( Personal Area Network):- यह एक ऐसे Computer Network होता है जो की Personal यानि की किसी एक Person के Work-Space को Connect करने का काम करता है.
इस प्रकार का नेटवर्क एक छोटा इनडोर नेटवर्क में उपयोग होता है।

Han (Home Area Network):- यह भी एक प्रकार का निजी नेटवर्क होता हैं. जिसकी मदद से एक घर में उपलब्ध अन्य डिवाईसों जैसे Printers, Tablet, Speakers, Laptops आदि को आपस में कनेक्ट किया जाता हैं.

Home Area Network के लिए Wire से Internet Connection या Wi-Fi तकनीक का इस्तेमाल किया जाता हैं.

Computer Network के लिए जरुरी Components

Computers, Switch, Router, Hub, Modem, Cables, Repeater, Network Cards, Bridge इत्यादी.

कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ

(Advantage of Computer Network In Hindi)
नेटवर्किंग के बहुत से लाभ है जिसे नीचे दिए गए हैं.

इसके माध्यम से आज हम किसी भी जानकारी को आदान-प्रदान कर पाते है.

कंप्यूटर नेटवर्किंग के माध्यम से किसी प्रकार की डाटा को बहुत ही आसानी से शेयर किया जाता है.

एप्लिकेशन को भी नेटवर्क के माध्यम से शेयर किया जा सकता है.

इसके माध्यम से ई-मेल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इत्यादी जैसे काम किया जाता है.

इससे कम से कम खर्चे में ज्यादा से ज्यादा काम फ़ास्ट और easy way में किया जाता है.

तो या था जानकारी Computer Networking के बारे में, जिसमे हमने संपूर्ण जानकारी आसान और विस्तृत रूप में वर्णन करने कोशिस की है.

इस पोस्ट में आपने जाना की Computer Network क्या होता है? कंप्यूटर नेटवर्क का इतिहास , पहला कंप्यूटर नेटवर्क कौन सा था? कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार , कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ इत्यादी.

हमें उम्मीद है की आपको कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़े ये पोस्ट काफी पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. शेयर करने के लिए इसके ठीक निचे दिखाई दे रहा सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट