PHP क्या है? PHP से जुड़े जरुरी जानकारी. - D Tech Info -->

PHP क्या है? PHP से जुड़े जरुरी जानकारी.


PHP क्या है? PHP से जुड़े जरुरी जानकारी.


(PHP kya hai in hindi, PHP language kya hai, concept of PHP)
जैसा की आप जानते है की दुनिया की किसी वेबसाइट को बनाने के लिए किस-ना-किसी programming language की जरुरत होती है.

कंप्यूटर की कई programming language है. जिसके माध्यम से हम किसी तरह की वेबसाइट की programming कर सकते है. लेकिन उन्ही में से एक language है PHP. किसी तरह की वेबसाइट और application से जुड़े कार्य के लिए PHP एक सबसे अच्छा language है.

इस पोस्ट में आप जानेंगे की  "PHP क्या है (What is PHP in Hindi), PHP का  इस्तेमाल कहाँ किया जाता है? PHP Language का इतिहास, PHP Language Features और PHP कैसे और कहाँ से सीखें".

PHP सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने बाला बहुत ही popular और बेहतर language है. सभी web developer इस PHP language को जरुर सीखे रहते है. अगर आप भी web developer बनना चाहते है तो PHP का ज्ञान होना जरुरी है.

इन्टरनेट की स्टार्टिंग में सबसे पहले किसी भी तरह की कोडिंग या programming के लिए HTML और XML जैसे markup language का use किया जाता था.

जिस तरह से दिन-प्रतिदिन programming language में improve होते गया उसी तरह से web पेज में भी improve हुआ.
php क्या है? php से जुड़े जरुरी जानकारी, php kya hota hai, php website kya hai, php full form, what is php in hindi, what is php used for, dtechin
php kya hota hai, php website kya hai, php full form, what is php in hindi, what is php used for, dtechin

PHP क्या है?

(What is PHP in Hindi)
PHP का नाम “PHP: Hypertext Preprossesor”  है.

PHP open source होता है. जिसके कारन इसके source code को कोई भी देख सकता है.

PHP Server Scripting Language है. जिसका इस्तेमाल डायनामिक वेब पेज को बनाने के लिए करते है.
PHP को web-based programming Language भी बोला जाता हैं.

PHP एक तरह की scripting language है। जिसका इस्तेमाल web development, desktop application और android के लिए किया जाता है.
PHP के program सर्वर पर execute होते हैं.

PHP file क्या होता है?

(what is PHP file)
किसी सॉफ्टवेर के माध्यम से PHP Code के द्वारा programming किया गया फाइल को PHP file कहा जाता है.

PHP फाइल का extension .PHP होता है. जिसका use कोडिंग किया गया PHP फाइल को save करने के लिए होता है. file name के अंत में .PHP लगाकर इस PHP फाइल को सेव किया जाता है.

PHP का फुल फॉर्म

(PHP Full Form, Full Form of PHP )
PHP का Full Form "Personal Home Page" होता है.

PHP Code को बिना सर्वर या ब्राउज़र के PHP Parser की सहायता से भी रन किया जा सकता है.

PHP का  इस्तेमाल कहाँ किया जाता है ?

(what is PHP used for, use of PHP)
बड़े-बड़े websites बनाने के लिए PHP जैसे powerful Language का इस्तेमाल किया जाता है.
जैसे:- Facebook, Flipkart, Instagram, Amazon

Wordpress  में भी PHP Language का ही इस्तेमाल किया गया है.
E-commerce  और social networking sites में भी PHP का इस्तेमाल हो रहा है.

PHP langauge से Dynamic website, android app, web application बनाया जाता है.

PHP की सहायता से User login and online transaction system बनाया जा सकता है.

PHP के माध्यम से Browser के cookies को भी set और access किया जा सकता है.

PHP की सहायता से Forms create  और  user से data input  कराकर database में store करने जैसे कार्य भी किया जाता है.

coding से जुड़े किसी भी तरह की कार्य के लिए आप PHP का प्रयोग फ्री में कर सकते है.

WEB Pages

Static Web Page क्या होता है ?

Static Web Page वेबसाइट की ऐसी page होती है जिसको बदला नहीं जा सकता है. ऐसे page fixed रहते हैं.

उदहारण जैसे:-
किसी भी वेबसाइट की about us page और Contact page एक ऐसा पेज होता है जिसके content कभी भी  नहीं बदलते हैं.

एक वेबसाइट की यह पेज सभी यूजर को एक सामान ही दिखाई देगा.

Dynamic Web Page क्या होता है?

Dynamic Web Page वेबसाइट की ऐसी page होती है जिसके पेज variable या changableहोता है. Dynamic Web page के content  बदलते रहते हैं. और यह अलग-अलग यूजर के लिए अलग-अलग page show होते हैं.

Static web page के उदहारण जैसे:- facebook  में प्रत्येक यूजर के लिए पेज अलग-अलग होता है. यानि login करने के बाद मेरा पेज कुछ अलग-दिखेता तो आपका कुछ अलग.

:- शौपिंग sites के पेज में भी प्रत्येक user के सर्च के अनुसार अलग-अलग पेज show होता है.

Scripting Language क्या होती है ?

Scripting Language  एक  प्रोग्रामिंग Language है. जिसके सहायता से प्रोग्राम बनाया जाता है.

PHP Language का इतिहास

(History of PHP, PHP History)
PHP को वर्ष 1994 में Rasmus Lerdorf द्वारा बनाया गया था.

उस समय इसका नाम उन्होंने Personal Home Page Tool (PHP) रखा था.
उन्होंने सबसे पहले इसे अपने Online resume को track करने के लिए बनाया था.

Rasmus ने PHP पर काम करके और अधिक  powerful  और database interaction को अधिक सक्षम बनाया और एक नया PHP model तैयार किया.

Rasmus ने June 1995 में PHP tools के लिए source code जारी किया. जिससे Dynamic web applications पर सुधार कर सकते थे.

PHP में improve होने के बाद वर्ष 1997 में PHP 3.0 जारी किया गया जो प्राथमिक version से काफी सक्षम था. इसके आने के बाद limited किया जाने बाला उपयोग को खत्म करके इसका नाम PHP home page से बदलकर PHP Hypertext Preprocessor रखा गया.

PHP Features

(Advantages of PHP in hindi, features of PHP in hindi)
PHP Language की सहायता से वेब पेज desktop application और android aaps को बनाने के साथ इसके कई features होते है.

PHP को HTML के साथ Embedded करके use करने से इसमें कुछ नए features को भी add किया जा सकता है.

PHP की सहायता से किसी भी फाइल को Open, Create, Read और Write भी कर सकते है.

डाटाबेस के Element  को PHP के द्वारा Modify, Delete, Edit किया जा सकता है.

PHP जो mysql, MS-SQL , Oracle, Sybase, postgresql जैसे database को समर्थन करती है.

PHP जो Linux, Windows, Mac OS X जैसे operating system पर कार्य करती है.

Execute होने के बाद PHP Code Html के रूप में Show होता है.

PHP  के माध्यम से online भड़ा गया Form  को handle कर सकते हैं.

PHP की सहायता से डाटा extract, file save, email से डाटा को सेंड इत्यादी कर सकते है.

PHP language के जरिए कुछ pages को restirct कर सकते है.

अधिकांश hosting servers ने by default PHP को ही support करते हैं.

PHP कैसे और कहाँ से सीखें.

(How to learn PHP online or offline in hindi)
PHP को आप ऑनलाइन या ऑफ लाइन कई जगह से सिख सकते है. जिसके बारे में निचे बताया गया है.

सबसे पहले PHP सीखने के लिए आपको कंप्यूटर का basic knowledge होना जरुरी है.

market में बिक रहे कई book की सहायता से भी आप PHP सिख सकते है.

ऑनलाइन भी PHP की e-book कोर्स को खरीद कर सिख सकते है.

ऑफलाइन आप किसी भी town में इसके क्लास के बारे में पता करके ज्वाइन करके सिख सकते है.

इसके अलाबा ऑनलाइन Internet पर बहुत से ऐसे WEB Developer मिल जायेंगे जो PHP सिखाता हो.

PHP को आप  Apps के माध्यम से भी सिख सकते है.

PHP सिखने का सबसे बेहतर और अच्छा जरिया youtube है जहाँ पर PHP tutorial videos से आप फ्री में  PHP को सिख सकते है.

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको "PHP क्या है (What is PHP in Hindi), PHP का  इस्तेमाल कहाँ किया जाता है? PHP का इतिहास, PHP Features और PHP कैसे और कहाँ से सीखें" के बारे में बताया है.

हमें उम्मीद है की हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी से आपको कुछ जरुर लाभ मिला होगा. अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया आप इस पोस्ट को social sites पर share करना ना भूले.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट