Java क्या है? इसका use, इतिहास,version etc.जाने.
Java kya hai, Java program structure in hindi, what is Java
in computer
जैसा की आपलोग जानते होंगे की कंप्यूटर किसी इंसानी भाषा को नहीं
बल्कि programming भाषा को समझता है. programming language कई है. उसमे से एक Java
Programming Language है. इस पोस्ट में हम इसी Java के बारे में जानकारी देने बाले है.
इस पोस्ट में हम जानेगें की Java क्या है? Java का Use क्या
है? (What is Java in Hindi), Java कैसे काम करता है? Java का
इतिहास, Java Applications के प्रकार, Java Version और Java
Program लिखने के लिए application.
Desktop और Mobile application को build
करने
में उपयोग किया जाने बाला Java
language के बारे में यह जानकारी होना जरुरी है. इस पोस्ट में Java के बारे में स्पस्ट सब्दो में बताया
गया है. जिससे आप बहुत ही आसानी से जमझ सकेंगे.
java kya hai, what is java in hindi, java in computer, what is java used for, java history, java version, dtechin |
Java क्या है?
What is Java in Hindi
Java एक बहुत ही पोपुलर और ज्यादा use किया जाने
बाला General Purpose Programming Language है. Java
एक High
Level Programming Language है.
Java का
use Mobile application और Desktop एीकेशन के Development के
लिए use किया जाता है. Java
द्वारा programming कर develop किया गया कोई भी सॉफ्टवेर बेहतर और secure होता है.
Java Programming Language से कोडिंग किया गया कोई भी file
को save
करने के लिए file name के बाद .Java लगाया
जाता है. यानि Java का extension .Java होता है.
Java का programming code इंग्लिश में होने से कोई भी बहुत ही आसानी से
इसे पढ़ और समझ सकता है. जिसके कारन इसे High Level Language माना जाता है.
Java एक ऐसा programming language है जो C ++ या Oops के Concept
पर
भी Based होती है. Oops के Fundamentals को Java में
उपयोग किया जाता है.
Java एक ऐसा Popular programming language है जो किसी भी विशेष hardware या oprating
system के लिए नहीं बनाया गया है. Java से programming
करके लिखा गया code किसी भी other platform पर run हो
सकता है.
Java का Use क्या है?
What is Java used for, features of Java in hindi
कई सारे ऐसे fields है जहां Java
का Use
होता
है.
इसका उपयोग Programmer द्वारा
प्रोग्राम डेवलप करने के लिए किया जाता है. यदि
C,C++ जैसे दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना की जाए तो Java से ही प्रोग्राम
डेवलप करना आसान रहता है.
Java Security और इसमें Regular होने
वाले Updates के कारन Java Programming language का इस्तेमाल
लगभग सभी जगहों पर होता है. इसका use करके web application, desktop और mobile
apps बनाया जाता है.
Java programming language में लिखा गया कोड सभी कंप्यूटर जैसे की विंडोज
के अलाबा Mac Os में भी रन करता है.
निचे में अब आप जानेंगे की कहां-कहां पर Java language का उपयोग होती है.
Web Application
Java का उपयोग करके Web applications को develop
किया
जाता है.
उपयोग करने में आसान और secure के कारन Java language का इस्तेमाल कुछ महत्त्व पूर्ण
फील्ड में भी होता है.
जैसे:-
Java का इस्तेमाल educationमें, government के किसी डिपार्टमेंट में, इसके
अलाबा और अन्य बड़े-बड़े private संस्थानों में इसका इस्तेमाल किया जाता है.
Desktop Application
इसके द्वारा Desktop के किसी की प्रकार की application को develop
किया
जाता है.
इसके लिए Toolkit (AWT), Swing और Javafx
जैसे विभिन्न प्रकार के Application
program interface (API) का इस्तेमाल किया जाता है.
Mobile Application
वह एप्लीकेशन जो मोबाइल में इनस्टॉल करके use किया जाता है. उसे
develop करने के लिए Java एक बेहतर programming language माना जाता है.
Mobile Application को Build करने के लिए Java
Micro Edition फ्रेमवर्क का इस्तेमाल किया जाता है.
Standalone Application
कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल किया जाने बाला
Standalone Application को डेस्कटॉप ऍप्लिकेशन्स या विंडोज ऍप्लिकेशन्स
भी कहा जाता है.
Enterprise Application
Enterprise Application का इस्तेमाल Government,
Corporate, Business, Schools इत्यादी जैसे बड़े
level पर होता है.
अन्य भाषाओं के मुकाबले अधिक secure और powerful
है. Scripting और runtime
enterprise software के लिये API और Runtime
environment प्रदान करता
है.
Scientific Application
Scientific application को develop करने के अधिकतर
developers Java
language के माध्यम से ही करना पसंद करते है.
Java कैसे काम करता है?
How to work Java,
जावा में अधिक advance और simple
features होने के साथ-साथ दूसरी programming
language के compare में अधिक secure भी है.
Java language से programming करने के लिए syntax जैसे rules को follow
किया जाता है.
इसके कोड को run करने के लिए Java Virtual Machine या Abstract
Computing Machine का उपयोग होता है.
Java Virtual Machine:-
Java Virtual Machine (JVM) का इेमाल करके Java Program को Run
किया
जाता है.
पहले से ही Java Virtual Machine
Install होने से प्रत्येक कंप्यूटर में Java का Code
Run हो
जाता है.
किसी एक plateform पर चलाने के लिए programming किया गया कोड को दुसरे
plateform पर आसानी से चलाया जाता है. इसके लिए फिर से recompiled करने की जरुरत नहीं
होती है.
Platform Independent:-
Window,Linux, Mac, Android जैसे सभी Operating System पर Run होने के कारन Java
को Platform
Independent Language कहा जाता है.
Plateform independent और plateform dependent
में अंतर होता है.
Platform Dependent में ठीक उल्टा होता है. इसके programming का Code
हर OS
पर
नहीं चलाया जा सकता है.
Java का इतिहास
Java History, History Of Java in Hindi
Java
programming language को वर्ष 1995 में Sun Microsystems के
डेवलपर James Gosling और उनकी टीम द्वारा प्रारंभ किया गया था.
James Gosling को जावा का प्रमुख developer माना
जाता है. जिनका सिद्धांत था. " write
once run anywhere". यानि एक बार लिखो
कहीं भी run कराओ. Java
programming सभी OS प्लेटफार्म के लिए अनुकूल होता है.
James Gosling के
द्वारा ही Java program का नाम सबसे
पहले greentalk रखा गया था.
Greentalk से बदल कर इसका नाम
Oak रखा गया.
Oak technology के द्वारा already registered होने के कारन फिर से इसका नाम बदला गया. और Java नाम रखा गया.
Java Applications के प्रकार
Types of Java Applications
जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को 3
विभागों में रखा गया है. जिसका नाम निचे दिया गया है.
JAVA 2 Micro or Mobile Edition ( J2ME )
JAVA 2 Standard Edition ( J2SE )
JAVA 2 Enterprise Edition ( J2EE )
J2ME:- वायरलेस एक्सेस प्रोटोकॉल की मदत से मोबाइल
एप्लीकेशन्स विक्सित करने के लिए JAVA 2 Micro or Mobile Edition का इस्तेमाल किया जाता हैं.
J2SE:- Client side applications को विकसित करने
के लिए JAVA 2 Standard Edition का इस्तेमाल किया जाता हैं.
J2EE:- JAVA 2 Enterprise Edition का इस्तेमाल
सर्वर-साइड एप्लीकेशन्स को विकसित करने के लिए किया जाता हैं.
यह एक Platform Independent
Program है. जिसकी सहायता से Web Based Enterprise Application को
बनाया जा सकता है.
Java Version History
Java version list, Java version check
अब निचे में Java का updated Version दिया गया है. जो Release किया गया समय के
साथ Java version list
दिया गया है.
VERSION RELEASE
DATE
JDK BETA 1995
JDK 1.0 23 JANUARY 1996
JDK 1.1 19
FEBRUARY 1997
J2SE 1.2 8
DECEMBER 1998
J2SE 1.3 8 MAY 2000
J2SE 1.4 6
FEBRUARY 2002
J2SE 5.0 30
SEPTEMBER 2004
JAVA SE 6 11 DECEMBER 2006
JAVA SE 7 7 JULY 2011
JAVA SE 8 18 MARCH 2014
JAVA SE 9 9 AUGUST 2017
JAVA SE 10 20 MARCH 2018
JAVA SE 11 25 SEPTEMBER 2018
JAVA SE 12 19 MARCH 2019
Java SE 13 17 September 2019
Java Program लिखने के लिए application
application for Java programming, Java document creation
application
किसी भी Java program को लिखने के लिए एक Java
Editor's application की
जरुरत पड़ती है.
Java , html जैसे computer language को programming करने के लिए कंप्यूटर
के कई एप्लीकेशन उपलब्ध है.
जैसे:- Notepad ++, Netbeans, Eclipse etc.
इसमें से Notepad ++ एक छोटे एप्लीकेशन जो easy to use है.
इसमें Error
को
या Missing Bracket को खोजने में भी आसानी होती है. जिसका इस्तेमाल
अधिकांश लोगो द्वारा किया जाता है. आप चाहे तो इसमें से किसी का भी प्रयोग कर सकते
है.
Java के
बारे में जितना जानेंगे उतना कम माना जाता है. क्योकि इसका आने बाला प्रत्येक version
कुछ लेकर आता है.
इस पोस्ट में आपको जानने को मिला “Java क्या है? Java का Use क्या
है? (What is Java in Hindi), Java कैसे काम करता है? Java का
इतिहास , Java Applications के प्रकार , Java Version और Java
Program लिखने के लिए application” के बारे में.