IP Address क्या है? इसे कैसे पता करे? - D Tech Info -->

IP Address क्या है? इसे कैसे पता करे?


IP Address क्या है?  इसे कैसे पता करे?


IP address kya hota hai, IP address in hindi, How to find IP address?

Internet की दुनिया में IP address का नाम आपने कभी-ना-कभी तो जरुर सुना होना. लेकिन इसके बारे में नहीं कभी सोचे है की किसी भी वेबसाइट, मोबाइल, कंप्यूटर, टेबलेट या अन्य device के लिए यह IP address का क्या काम होता है.

अगर आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है. या आप एक इन्टरनेट यूजर है तो कभी भी इसकी सेटिंग की जरुरत पड़ ही जाती है. वैसे में आपको “IP address Kya Hota Hai” के बारे के जरुर जानकरी होनी चाहिए.

इस पोस्ट में हम पूर्व जानकारी बिस्तार से देने बाले है की IP address क्या है. (What is IP Address in Hindi?), इसकी क्या जरुरत है और यह कैसे काम करता है. इन सभी के बारे में आप इस पोस्ट में आसानी से समझ जायेंगे.

IP Address क्या है?

What is IP Address in Hindi, IP address kya hai

आई पी एड्रेस का फुल फॉर्म (IP address full form, full form of IP address) Internet Protocol Address होता है. यह गणितीय अंको के रूप में एक address होता है. किसी वेबसाइट को host करने से लेकर  Internet communication इसी IP Address के माध्यम से संभव हो पाता है .

IP address को सिर्फ IP से भी जाना जाता है. यह यूनिक address किसी device को आसानी से identify करता है. और इस internet protocol के माध्यम से communicate कर सुचना का आदान-प्रदान किया जाता है.

हम जिस इन्टरनेट का इस्तेमाल अपने मोबाइल, कंप्यूटर इत्यादी में करते है. वह इन्टरनेट किसी-ना-किसी id से कनेक्ट होता है. जिसे IP address कहा जाता है.

अपने ब्लॉग या वेबसाइट को जब domain name से कनेक्ट करते है तो वहां भी IP address की जरुरत होती है. यानि दुनिया की कोई भी वेबसाइट किसी-ना-किसी सर्वर से host होती है. और हम इसे ऑनलाइन इस्तेमाल करते है. जो एक IP address के माध्यम से कनेक्ट की हुई रहती है.

IP Address का क्यूँ इस्तमाल किया जाता है?

जब हम किसी सामान को कहीं पर भेजते है. या हमें कही जाना होता है तो एक address की जरुरत होती है.

जिस तरह से बिना address के कही पर कुछ नहीं भेजा जा सकता है. ठीक उसी तरह से बिना IP address के इन्टरनेट या कोई भ वेबसाइट नहीं चलाया जा सकता है.

किसी device में चलाया जा रहा internet के नेटवर्क का सटीक address होता है internet protocol address.

जिसके बिना हम किसी भी device के साथ communicate नहीं हो सकते है. और नहीं साईट को excess करा सकते है. इसलिए IP address का इस्तेमाल किया जाता है.

IP Address का इतिहास

history of IP address, IP address history

IP (internet protocol) का पहला version IPv4 था.
IP Address  वर्ष 1983 में Arpanet द्वारा विकसित किया गया.

वर्तमान समय मे दो तरह  के IP address formats उपलब्ध हैं.
IP Address Version, Version of IP Address, IP address classes

अभी तक IP address दो तरह के version में उपलब्ध है. इन दोनों के बारे में निचे बताया गाया है.

1st. IPv4
2nd. IPv6.

IPv4:-

IPv4 का full फॉर्म (IPv4 full form)Internet Protocol version 4 होता है. इस version को  वर्ष 1983 में Arpanet द्वारा विकसित किया गया था.

IPv4 version 32 बिट का होता है. इसमें अंको का 4 समूह होता हैं. प्रत्येक समूह में एक से तीन अंक हो सकते हैं. इसके binary bits के सभी समूह को dot(.) द्वारा अलग किया जाता है. तथा प्रत्येक की Range 0-255 के बिच डॉट से बिभाजित होती है.

इसमें Class A, B, C, D और  E जैसे IP address की पांच कक्षाएं प्रदान करता है.

IPv4 कुछ इस तरह से दीखता है जिसका उदाहरण के रूप में निचे दिखाया गया है. इस अंको के स्थान पर IP address का कोई भी अंक हो सकता है.

IP address formate/ IP address example :-   55.152.201.185

IPv6:-   

IPv6 का full फॉर्म (IPv6 full form) Internet Protocol version 6 होता है. IPv6 version बाले IP Address को वर्ष 1994 में IETF द्वारा लाया गया.

IPv6 version 128 बिट का होता है. इसे internet protocol next generation (IPng) भी कहा जाता है. जिसे इन्टरनेट address की कमी को पूरा करने के लिए लाया गया.

IPv6 version बाले IP address में 8 ग्रुप होते हैं और प्रत्येक ग्रुप में 4 hexadecimal digits होते हैं. इसमें प्रत्येक ग्रुप को colons(:)द्वारा अलग किया जाता है.

IPv6 version में unlimited numbers में IP address को स्टोर करने की सुविधा प्रदान करता है.

IPv6 version बाले IP Address किस प्रकार दिखाई दे रहा है जिसके बारे में हम निचे उदाहरण के रूप में बताये है.

IP address formate/ IP address example :- 2011:0bc5:47a3:0244:0000:73fj:0032:1742

IP Address के प्रकार

types of IP address,

IP Addresses कई Types के हैं. और यह अलग-अलग जगहों पर अलग -अलग कामो से प्रयुक्त किया जाता है. जिसके बारे में निचे बताया गया है.

निचे दिए गए प्रत्येक IP address के दो version होते है. जैसे पहला version IPv4 address और दूसरा version IPv6 address है. जिसके बारे में हम उपर में ही बता चुके है.

अब IP Addresses के types और उन सभी types के बारे में जानेंगे.

Private IP Address
Public IP Address
Static IP Address
Dynamic IP Address

अब इन सभी types के बारे में एक-एक कर जानेंगे.

Private IP Address

इस प्रकार की IP Addresses का इस्तमाल  एक private network में किसी devices के साथ communicate करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है.

मोबाइल, कंप्यूटर अनेको डिवाइस किसी केबल या वायरलेस कनेक्ट होते हैं. तो इस प्रकार की IP को Private IP Address कहा जाता है.

Public IP Address

होम या private नेटवर्क से बाहर किसी डिवाइस से communicate के लिए पब्लिक आईपी एड्रेस का उपयोग होता है. इस IP address के द्वारा इन्टरनेट के माध्यम से दुनियाभर में किसी भी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है.

पब्लिक IP Address दो प्रकार के होते हैं. पहला Static IP Address होता है. दूसरा Dynamic IP Address होता है.

Static IP Address

Static IP Address को Internet Service Provider द्वारा किसी Server को Access करने के लिए खरीदा जाता है.

इस प्रकार की IP address को हम बदल नही सकते हैं. यानि static IP address हमेशा same रहते है.

Dynamic IP Address

Dynamic IP Address ऐसा IP Address  होता है जो permanent नहीं होता है. यह temporary इंटरनेट Address होता है. जो IP Address कंप्यूटर के इंटरनेट से कनेक्ट होने पर  स्वतः बदल जाता है.

जब भी Internet access करना हो तो इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा assign कर दिया जाता है.

IP address  को  DHCP server के द्वारा assigned किया जाता है जिसे dynamic IP address कहते हैं.

IP Address कैसे पता करे?

IP address kaise pata kare, find my IP address

अब जानेंगे की हम अपने कम्प्युटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन का आईपी ऐड्रेस किस प्रकार से पता कर सकते हैं?

Public IP Address और Private IP Address जानने के लिए सभी device जैसे operating systems में कुछ अलग-अलग steps होते हैं. जिसके बारे में हम जानेंगे.

किसी भी device का IP address पता करने का सबसे पहला तरीका यह है की जिस डिवाईस का IP Address जानना चाहते है. उसमे किसी ब्राउजर के सर्च बॉक्स में what is my IP लिखकर एंटर दबाते ही आपके डिवाईस का आई पी एड्रेस डिस्प्ले हो जाएगा.

इसके अलाबा IP address  पता करने का दूसरा तरीका भी है. मोबाइल और कंप्यूटर, दोनों device में अलग-अलग तरह से जान सकते है.

Android Devices में IP Address पता करना

find IP address of phone, Android Mobile Phone IP Address

Android Devices में अपना local IP address देखने के लिए सबसे पहले फ़ोन के सेटिंग में जाना होगा.

फिर Wi-Fi settings में जाना होगा. और उसके स्टेप्स को फॉलो करके private IP address देख सकते है.

Windows Computer में IP Address पता करना

find IP address of computer, pc IP address, computer IP address

Windows में अपने कंप्यूटर का IP address का पता Command Prompt  के माध्यम से कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Command Prompt में खोले.

अब  Windows Command Prompt Open होने के बाद इसमें की-बोर्ड की सहायता से ipconfig टाईप करना है.

Ipconfig टाईप करने के बाद Enter key को प्रेस करना है.

अब आपके सामने अपने Windows PC का IP Address  डिस्प्ले हो जायेगा.

अपने कंप्यूटर का IP address इस तरह से भी प्राप्त कर सकते है.

Start button> Control panel> Network and internet> Network and sharing center> Details

Router के IP Address को पता करना

Router के IP Address को पता करने के लिए WhatsMyIP.org, या WhatIsMyIPAddress.com  में से किसी भी साईट का इस्तमाल कर सकते हैं.

इस पोस्ट में हमने आपके लिए IP address यानि internet protocol address के बारे में जरुरी जानकारी दी है. अब सायद आपके मन में यह सबाल नहीं रहेगा की IP Address क्या है?  इसे कैसे पता करे? IP Address का इतिहास, IP Address Version, IP Address के प्रकार और IP Address का क्यूँ इस्तमाल किया जाता है?

हमें उम्मीद है की हमारे द्वारा दिया गया यह जानकरी से आपको लाभ मिला होगा. और अगर यह जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को किसी भी सोशल sites पर जरुर share करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट