Image में Alt Tag और Title Tag कैसे add करे? - D Tech Info -->

Image में Alt Tag और Title Tag कैसे add करे?

Image या Photo में Alt Tag और Title Tag कैसे add करे?

image me alt tag and title tag kaise lagaye 

बहुत से blogger अपने ब्लॉग पोस्ट में इमेज अपलोड करते है. लेकिन image में alt tags और title tags के बारे में पता नहीं होता है. कुछ ऐसा sites होता है जिसपर सिर्फ image का ही collection होता है. यानि photo के उपर ही ब्लॉग बनाये रहता है.
ऐसे में उसके लिए Photo में Alt Tag और Title Tag देना और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. क्योकि जब भी कोई सर्च इंजन में keyword टाइप करता है तो उसी से जुड़े इमेज आता है. जिससे जुड़े आपका alt tag और title tag होता है. इससे ब्लॉग की रैंकिंग होती है. 

आगे आप जानेंगे की Alt Tag और Title Tag क्या होता है. यह इमेज या ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है. और यह image में कैसे add किया जाता है. 

image me alt tag and title tag kaise lagaye, image title tag example, alt text for images best practi, image title attribute, image alt tag, dtechin
image me alt tag and title tag kaise lagaye, image title tag, image alt tag, dtechin

Image का alt tag क्या होता है?

image alt tag, alt tag for images

alt tag का मतलब alternative tag होता है. जो इमेज का discription होता है. alt tag से इमेज की पहेचान होती है. alt tag से इमेज सर्च में आता है.

उस समय भी alt tag बड़े काम की होती है जब किसी वजह से ब्लॉग पर पोस्ट के बिच दिया गया इमेज show नहीं होती है. alt tag से ही पहेचाना जाता है की यहाँ पर इमेज था. और यह भी बताता है की इमेज किस चीज से रिलेटेड था.

इन्टरनेट slow होने की स्थिति में भी इमेज show नहीं होता है. ऐसे स्थिति में alt tag ही show होता है और इमेज के बारे में बताता है.

alt tag में आप इमेज से जुड़े कई keyword use कर सकते है.

Image का Title Tag क्या होता है?

image title tag, title tag for seo, image title attribute

जब आप ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते है तो वह आर्टिकल किस चीज पर है उसका title होता है. ठीक उसी तरह इमेज का भी title होता है.

इमेज का title आप अपने आर्टिकल में use करते है तो आर्टिकल में जो title है वही title image में भी इस्तेमाल होगा.

अगर आपका ब्लॉग सिर्फ इमेज पर ही है. यानि बहुत सारे इमेज का collection पर ही ब्लॉग है तो ऐसे में आपका इमेज जिस चीज पर है उस इमेज से जुड़े title दिया जाता है.

Image में Alt tag और title tag क्यों जरुरी है?

इमेज में alt tag और title tag से उसकी पहेचान होती है. सर्च इंजन alt tag और title tag से ही पहेचानता है. की आपका ब्लॉग पर बहुत सारे इमेज में से कौन सा इमेज किस चीज पर है.

Alt tag और title tag के कारन ही बहुत सारे ब्लॉग पर अपलोड किया गया फोटो collection में से सिर्फ वह इमेज दिखता है जिसे हम सर्च करते है.

Search Engine Result Page (SERP) में लाने के लिए Image को SEO Friendly बनाना जरुरी होता है. जिससे ब्लॉग या वेबसाइट भी रैंक करता है.

अगर image में Alt Tag और Title Tag नहीं दिया जाये तो वह सर्च इंजन में रैंक नहीं करेगा. फोटो को सर्च इंजन में सर्च करने पर भी नहीं show होगा.

ब्लॉग की organic traffic के लिए इमेज में Alt Tag और Title Tag डालना बहुत जरुरी है.

Image में Alt Tag और Title Tag कैसे add करे?

how to add alt tags to images, how to add title tags to images

आगे हम बताने बाले है की आप किस तरह से alt tag और title tag को अपने image में लगा पाएंगे. इसके लिए निचे दिए गए steps को फॉलो करे.

1.alt tag और title tag लगाने के लिए सबसे पहले image पर राईट क्लिक करे.

2.उसके बाद निचे में properties लिखा मिलेगा जिसपर click करे.

3.अब general वाले head section में image rename में इमेज से जुड़े title add करे.

4.उसके बाद details के head section में भी title के option दिखेगा. जिसमे वही title add करे.

5.अब subject और tag आप्शन में comma (,) देकर title और इमेज से जुड़े कई tag add करे.

6.rating option में अपने इमेज को अंतिम star पर click करके five star rating दे.

7.अब image को ब्लॉग या वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद सेटिंग करने है. जब ब्लॉग अपर photo अपलोड हो जाये तो उसके बाद photo पर क्लिक करके properties में जाना है.

8.properties में जाने के बाद अब title txt दिखेगा. जिसमे वही title add करना है.

9.उसकें निचे alt txt का option होगा जिसमे उससे जुड़े keyword डालना है.

10.उसके बाद अब ok कर देना है. यानि इसे save कर देना है.

11.अब इसमें बाद caption को fill करने के लिए इमेज पर क्लिक करने के बाद caption का आप्शन आएगा.

caption में image के बारे में लिखा जाता है. इसमें भी अपने इमेज से रिलेटेड title और keyword add कर सकते है.

Note:- 1.image में आप जिस title को add कर रहे है. उस title txt के बिच dash(-) का प्रयोग जरुर करे.

2.उपर में बताये गया 4 से 6 तक की सेटिंग का आप्शन सभी इमेज में नहीं आता है. वह आप्शन केवल jpg और jpeg में ही आता है.

तो अब इस तरह से आप अपने ब्लॉग के लिए इमेज को optimize कर सकते है.

हमें उम्मीद है की हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी से आपको जरुर लाभ मिला होगा. और अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए image को अच्छे से seo फ्रेंडली बना पाएंगे. अगर यह जानकरी से कुछ सिखने को मिला है तो कृपया इसे सोशल साइट्स पर share करे.

Tags:- alt tag seo, image title tag, title tags, how to write alt text for accessibility, blog image alt tag, wordpress image alt text, how to add alt tags to images in wordpress, how to find alt tags on images , alt tag for images.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट