HTML क्या है? कैसे काम करता है? - D Tech Info -->

HTML क्या है? कैसे काम करता है?


HTML क्या है? कैसे काम करता है?



HTML kya hai in hindi, HTML in hindi, HTML meaning

अगर आपके कोई ब्लॉग या वेबसाइट है. या एक इन्टरनेट user है. और किसी भी साईट पर विजिट करते है. तो क्या आपके मन में यह सवाल आया है की जिस साईट को हम विजिट करते है वह कैसे बनाया जाता है.

किसी वेबसाइट को बनाने में HTML का अहम् role होता है. इस पोस्ट में हम जानकारी देने बाले है "HTML क्या है (what is HTML in hindi), एचटीएमएल का फुल फॉर्म , HTML कैसे काम करता है, HTML का इतिहास और HTML version" के बारे में.

अगर आप एक professional web developer बनना चाहते है. या आपके पास कोई साईट है और उसे एक सही लुक create करना चाहते है तो बिना HTML सीखे संभव नहीं है. और ऐसे में HTML का ज्ञान होना जरुरी होता है.

अगर आप HTML सीखना चाहते है तो इसके लिए ना ही उम्र और ना ही किसी तरह की डिग्री की जरुरत होती है. आप जब चाहते इसे सिख सकते है. HTML को सीखना किसी दुसरे programming language (java, php, javascript, python, c++ etc.) सीखने के मुकाबले काफी आसान है. इसे काफी कम समय में सिख सकते है.
आगे आप जानेंगे HTML से जुड़े कई टॉपिक के बारे में.
HTML क्या है? कैसे काम करता है? html kya hai in hindi, html tags, html5, html full form, html example, html uses, html meaning, dtechin
 html kya hai in hindi, html tags, html5, html full form, html example, html uses, html meaning, dtechin


HTML क्या है?

What is HTML in hindi, HTML kya hota hai,

HTML एक computer programming language है. जिसका use हमलोग किसी वेबसाइट की ढांचा create करने और webpages बनाने के लिए करते है. इसके अलाबा इसका इस्तेमाल और कई जगहों पर किया जाता है.

HTML किस भी web browser में support करता है. HTML सबसे ज्यादा famous के आलाबा सबसे ज्यादा use की जाने वाली कंप्यूटर language है. HTML एक markup language है.

Internet की शुरुआती दौर में website सिर्फ  HTML से ही बनाया जाता था.  लेकिन अब तक कई computer language आ चूका है. लेकिन सिखने में और use करने में सबसे आसान HTML ही है.

किसी वेबसाइट का बेहतर लुक और style देने के लिए css का use किया जाता है. लेकिन किसी भी वेबसाइट का structure बनाने के लिए HTML का इस्तेमाल किया जाता है.

वेबसाइट पर दिख रहा text, images और videos  को HTML की मदद से भी लगाया जाता है.

Notepad में किसी तरह की HTML की document बनाने के बाद उसे HTML में save करना चाहते है तो फाइल extension में आपको .HTML टाइप करना होगा.
जैसे:- "myfile.HTML"

HTML का फुल फॉर्म

HTML full form in hindi, full form of HTML, HTML ka full form

HTML का full form "hypertext markup language" होता है.
यह HTML का पूरा नाम होता है. HTML एक कंप्यूटर भाषा है.

HTML का use कहाँ होता है?

HTML uses

HTML language का इस्तेमाल किसी तरह की वेबसाइट बनाने में किया जाता है.

HTMLकी मदद से किसी तरह की content को वेब पेज में add कर सकते हैं.

HTML  के माध्यम से वेब पेज में color, font size, background color, table आदि add कर उसे modify भी कर सकते हैं.

HTML के माध्यम से आप वेब डॉक्युमेंट बना सकते है.

HTML के माध्यम से game development  कर सकते है.

HTML के माध्यम से responsive graphics  create कर सकते है.

इसके अलावा भी HTML उपयोग और कई जगहों पर किया जाता है.

HTML का code लिखने के लिए हम tags का इस्तेमाल करते हैं. जिसके बारे में निचे बताने बाले है.

HTML tags क्या है?

HTML tags in hindi, what is HTML tag in hindi

HTML tags एक ऐसा keyword होता है जिसे close bracket के अंदर लिखा जाता है.

HTML tag को brackets के बीच में किस तरह से लिखा जाता है उसे आप इस example में देख सकते है.
जैसे <HTML tag name>.

HTML command से बनाया गया पेज को browser के अन्दर देखने पर सिर्फ command का परिणाम दिखाई देता है. उसमे यह tags नहीं दिखाई देता है.

HTML में लिखा जाने बाला सभी कोड tags के अन्दर ही लिखा जाता है. जिसका इस्तेमाल करके web पेज बना सकते है.

HTML के कोड को हम इस तरह से लिख सकते है. example के रूप में हम title हो ही लेते है.
जैसे <title> myfiles </title>

Title tag के अंदर जो भी लिखा गया है वह उस HTML document  का टाइटल बन जाएगा.

HTML elements क्या है?

Title tag के opening tag से closing tag तक  के सभी content और tag  को HTML elements कहा जाता है.
जैसे:- <title> myfiles </title>

HTML example

HTML example in hindi, features of HTML in hindi

HTML tag :– <HTML></HTML>
HTML के किसी भी web पेज या document को इसी tag से बनाने के लिए सुरु किया जाता है.

Head tag :– <head></head>
इस tag के माध्यम से किसी भी web page के header area को create किया जाता है.

Body tag :– <body></body>
इस HTML के कुख्य  tag को document में एक बार ही use में लाया जाता है.

Heading tag :– <h1></h1>
Heading tag को document की heading लिखने में प्रयोग  किया जाता है. Heading tag जो h1 से h6 तक होती है.

Title tag :– <title>/title>
किसी web page का title देने के लिए title tag का use करते है.  इस tag को  head tag के अंदर लिखते है.

Paragraph tag – <p></p>

Paragraph tag  को paragraph लिखने के लिए use करते है.

Link tag :– <link>

किसी तरह की डाटा की  external source  से link करने के लिए link tag का use किया जाता है.

Image tag :– <img>

Image का path या source के  link add करने के लिए इस tag का use करते है.

इस tag का इस्तेमाल webpage में images को add करने के लिए किया जाता है.

HTML कैसे काम करता है?

HTML kaise kam karta hai, how to work HTML in hindi

वेबसाइट के सभी HTML फाइल्स वेब सर्वर में store रहते हैं. जिसे अपने कंप्यूटर या मोबाइल के किसी ब्राउज़र जैसे:- chrome, firefox, opera, internet explorer इत्यादि के माध्यम से ओपन करने पर सर्वर से इस browser पर show होता है.

HTML  के द्वारा वेबसाइट पर किसी कार्य को सम्पादित करने के लिए कोड के माध्यम से निर्देश दिए जाते है.  जिसके फलस्वरूप हमे साईट पर किसी सुचना का परिणाम दिखती है.

HTML का इतिहास

History of HTML in hindi, HTML history

Tim berners-lee, जिनके द्वारा 1989 में वर्ल्ड वाइड वेब यानि www का आविष्कार किया गया. उन्ही के द्वारा HTML का भी आविष्कार किया गया था.

Tim berners-lee ने HTML को  वर्ष 1990  में आविष्कार किया था.

अब तक HTML के कई version आ चुके है. उन सभी version और उसके आविष्कार के वर्ष के बारे में जानेंगे.

HTML version

Version of HTML in hindi

HTML कई version है. फ़िलहाल इसके सबसे latest version HTML5 है. पहले version के मुकाबले HTML5 में बहुत से features को add करके बेहतर बनाया गया है.

HTML का प्राथमिक संस्करण वर्ष 1990 में बिकसित किया गया था.

उसके बाद वर्ष 1995 में HTML का दूसरा version आया. जो version  HTML 2.0 के नाम से जाना जाता है.

फिर बर्ष 1997 में HTML का तीसरा version आया था. जिसका version HTML 3.2 है.

उसके बाद वर्ष 1999 में HTML का चौथा version का आविष्कार हुआ. जिसका version  HTML 4.01 से जाना जाता है.

उसके बाद वर्ष 2000 में xml और HTML का combination वाला version आया.

फिर 2014  में HTML का लेटेस्ट version HTML 5 लांच हुआ.

2016 में HTML5 का updated version, HTML5.1 लांच हुआ था.

HTML5.1 के बाद 2017 में इसका updated version HTML5.2 लांच हुआ.

पिछले सभी version के मुकाबले HTML 5 एवं इसका updated version एक अच्छा version है.

इस पोस्ट में हमने HTML के बारे में आपके लिए जानकरी देने की कोशिस की है की  HTML क्या है, एचटीएमएल का फुल फॉर्म , HTML कैसे काम करता है, HTML का use कहाँ होता है?, HTML का इतिहास, HTML example और HTML version के बारे में.

हमे उम्मीद है की हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी से आपको कुछ सिखने को जरुर मिला होगा. अगर हमारे द्वारा दिया गया यह जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट की social sites पर जरुर share करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट