CSS क्या है? CSS से जुड़े जरुरीजानकारी.
(CSS kya hai, CSS meaning, CSS
language, the advantage of CSS)
Web page को develop करने के अलाबा
किसी अन्य programming के लिए जिस तरह से html, java, php
language का इस्तेमाल होता है. ठीक उसी तरह से एक CSS language का
इस्तेमाल page की अच्छी बनाबत के लिए होता है.
Html के माध्यम से किसी वेबसाइट की basic
stracture को बनाने के बाद इसे अच्छी ढंग से एक professional लुक
देने के लिए CSS के कोडिंग की जरुरत होती है.
ऐसे में CSS सीखना जरुरी हो
जाता है. CSS सीखने के बहुत
फायदे है. जिसके बारे में आप निचे जानेंगे.
इस post के माध्यम से आपको जानने को मिलेगा
"CSS क्या है? (what is CSS in hindi), CSS का इतिहास,
CSS के
फायेदे और कैसे सीखे?" के बारे में.
आगे इन सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे.
css kya hai, what is css in hindi, css full form, css tutorial, types of css, what is css in html, dtechin |
CSS क्या है?
(what is CSS in hindi)
Coding के माध्यम से किसी site की बेहतर लुक
देने के लिए CSS एक designing language है. जिसके द्वारा किसी वेबसाइट को एक
बेहतर लुक बनाया जाता है.
Html, java, और php की तरह ही CSS
एक computer
language है. जिसका काम किसी वेबसाइट की web page की ढांचा html
से
बनने के बाद होती है. इस लिए CSS का कम html से अलग है.
एक खूबसूरत और attractive दिखने
वाली website सिर्फ CSS
की coding
से
ही संभव हो पाती है.
किसी भी तरह की web page में text,
image, paragraph आदि के font, color, size, position में बदलाव करने
का काम सिर्फ CSS language से ही की जाती है.
CSS full form क्या है?
CSS का पूरा नाम (full form of CSS)
cascading style sheets है.
एक ऐसी style sheets जिसके माध्यम से
अपने html elements को arrange किया जा सकें.
और stylish बनाया जा सके.
CSS का इतिहास
(history of CSS in hindi, CSS history)
CSS का आबिस्कार hakon wium lie के
द्वारा वर्ष 1994 में किया था.
उसके बाद CSS को maintain
और
अपडेट करने के लिए w3c के अंतर्गत CSS working group बनाया
गया. जिसके द्वारा CSS को update करने का काम है.
W3c-world wide web consortium द्वारा
CSS का पहला version “CSS level 1” दिसबंर 1996 में
आया.
CSS के काम करने के मुख्य तीन प्रकार है.
CSS के प्रकार
(types of CSS in hindi, CSS types)
Inline style sheet
Inline style को web pages में इसके जरुरत
के अनुसार उसी स्थान पर इस्तेमाल किया जाता है.
किसी particular html element को configure
करने
के लिए inline style का उपयोग किया जा सकता है.
बिना किसी दुसरे elements में
बदलाव के एक element में परिवर्तन कर सकते है.
Embedded or internal style sheet
इसका उपयोग pages के head
section में किया जाता है.
इसको <style> element के
भीतर रखा जाता है.
इसका rule पेज के सभी element
पर
लागू होता है.
External style sheet
Seperate file में CSS coding करने के बाद उसे
“.CSS extension” के साथ save किया जाता है.
फिर <link> element की
सहायता से CSS file को html file से जोड़ने के बाद
html file पर इसका प्रभाव पड़ता है.
CSS के फायेदे
(benefits of CSS over html, CSS
benefits, work of CSS in hindi)
Html सिखने के बाद CSS सीखकर आप एक professional
web designer बन सकते है.
सिंपल website की बनावट html
से
होती है. लेकिन सिर्फ html के इस्तेमाल से ही एक अच्छा वेबसाइट
नहीं बना सकते है. ऐसे में CSS की जरुरत होती है.
अगर आप वेबसाइट को design करना
चाहते है. तो ऐसे में CSS की जानकरी जरुरी होती है. जिससे की आप html
में
CSS को add करके
अपने वेबसाइट को professional look दे सकते है.
CSS की सहायता से आप theme, apps, website,
games इत्यादी खुद बना सकते है.
CSS coding की मदद से आप font को स्टाइलिश बना
सकते है.
इसके अलाबा responsive website, स्टाइलिश
image, animation इत्यादी जैसे कार्य कर सकते है.
CSS कैसे सीखे?
(how to learn CSS online or offline, CSS
tutorial)
CSS को सीखना html की तरह ही बहुत
आसान है.
बिना CSS के हम html
का use
कर
सकते हैं लेकिन बिना html के CSS का use नहीं
किया जा सकता है.
इसलिए CSS से पहले आपको html
की
जानकारी होनी जरुरी है. क्योकि html
के द्वारा किसी भी web page को सिर्फ आकार दिया जाता है. लेकिन CSS
के
द्वारा ही उस web page को
आकर्षक बनाता है.
Html और CSS
जैसे किसी भी computer language को coding
के
लिए उस कोड को लिखने के लिए हमे एक text
editor जैसे सॉफ्टवेर की जरुरत होती है.
जैसे:- notepad ++.
इसके लिए आप ऑफलाइन कहीं पर क्लास या ऑनलाइन भी
ज्वाइन कर सकते है.
CSS सिखने के लिए internet पर बहुत से websites मिल जायेंगी.
जहाँ पर आप आर्टिकल या e-book के माध्यम से सिख सकते है.
ऑनलाइन CSS का complete
full कोर्स भी उपलब्ध कराया जाता है. जो paid होता है.
CSS को सिखने के लिए आप नोट्स के अलाबा विडियो का
भी इस्तेमाल कर सकते है.
Youtube से भी what is CSS, CSS kya hai, CSS
tutorial for beginners या CSS tutorial in hindi इत्यादि.
टाइप करके video को सर्च कर सकते
है. और उसके माध्यम से सिख सकते है.
इस पोस्ट में हमने आपके जानकारी के लिए बताया
है "CSS क्या है? (what is CSS in hindi), CSS का
इतिहास , CSS के फायेदे और कैसे सीखे?" के
बारे में.
हमें उम्मीद है की आपको यह जानकरी से कुछ सिखने
को मिला होगा. और आप CSS के बारे में समझ गए होंगे. अगर यह
जानकरी से कुछ सीखे होंगे और आपको पसंद आई होगी तो कृपया इस पोस्ट को social
media पर जरुर share करे.