JavaScript क्या है? इसके बारे में जाने. - D Tech Info -->

JavaScript क्या है? इसके बारे में जाने.


JavaScript  क्या है? इसके बारे में जाने.


(JavaScript  kya hai, JavaScript  in hindi, JavaScript  ki visheshta)
जब हम किसी browser में किसी वेबसाइट को खोलते है. तो कभी-कभी ऐसा भी होता है की web page excess होने से पहले हमें JavaScript  को enable करने का notification show होता है. और जब इसे enable कर देते है तब ही उस साईट को excess कर पाते है.

ऐसे में इसे Enable करना क्यूँ जरुरी होता है. जिसके बारे में आगे आप जानेंगे. Programmer बनने के लिए सही भाषा का चुनाव करना जरुरी होता है. JavaScript  जो html, csc या java से बिलकुल अलग होता है. इसमें हम JavaScript  के बारे में बात करने बाले है.

इसमें हमने बताया है की JavaScript  क्या हैं? JavaScript  का उपयोग कैसे करते है,  JavaScript  का इतिहास , HTML, CSS,Java और JavaScript  में अंतर., JavaScript  को कैसे Enable करे?, JavaScript  कैसे सीखें? आदि.

तो आगे अब इसके बारे में एक-एक करके जानते है.
JavaScript क्या है? इसके बारे में जाने. javascript kya hai, what is javascript in hindi, history of javascript, learn javascript, dtechin
 javascript kya hai, what is javascript in hindi, history of javascript, learn javascript, dtechin

JavaScript  क्या है?

(What is JavaScript  in Hindi)
JavaScript  एक Scripting Language होता है. जो मुख्य programming language जैसे html की तरह नहीं बल्कि इससे बिलकुल अलग होता है.

JavaScript   scripting language का use सर्वर प्रोग्राम तथा वेब ब्राउज़र में Cookies के निर्माण में किया जाता है.

JavaScript  का file extension .js होता है.
JavaScript  एक light-weighted scripting language है.

JavaScript  का उपयोग कहां होता है?

(use of JavaScript , JavaScript  function in hindi, JavaScript  ki visheshta)
JavaScript  का use वैसे कई जगह पर होता है. लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल Browsers में ही होता है. जिसे  HTML या CSS के साथ इस्तमाल किया जाता है.

JavaScript   के इस्तेमाल से आप Web pages में अलग-अलग तरह की function को लागू कर सकते है.

JavaScript  एक client-side scripting language है. जिसके source code को server द्वारा process किया जाता है.

JavaScript  Code का उपयोग web-page में किया गया Html कोडिंग के भीतर कही भी किया जा सकता है।

JavaScript  के द्वारा ही किसी सिस्टम के browser से cookies को प्राप्त किया जा सकता है और Set भी किया जा सकता है.

JavaScript  के उपयोग से Visitors से सवाल पूछने जैसा कार्य किया जा सकता है.

JavaScript  के इस्तेमाल से Visitors के लिए massage show करने के काम में भी use किया जाता है.

JavaScript  का इस्तेमाल web browser  के अलाबा software, servers एवं embedded hardware कंट्रोल्स मे भी किया जाता है.

JavaScript  का इतिहास

(History of JavaScript , JavaScript  history)
JavaScript  को वर्ष 1995 में Brendan Eich के द्वारा develop किया गया था. जो Netscape communication corporation programmer संस्था में कार्यरत थे.

यानि Brendan Eich उस समय में Netscape में काम किया करते थे.

उन्होंने इसे एक client side scripting language के तौर पर JavaScript  को develop किया था.

सबसे पहले जब JavaScript  का आविष्कार हुआ था तब इसका नाम Mocha रखा गया था.

उसके बाद  Netscape  संस्था के द्वारा JavaScript  का नाम change करके livescript रखा गया था.

इसका नाम फिर से change करके  JavaScript  रखा गया. जो अभी भी इसका नाम JavaScript  है.

JavaScript  को ecmascript  के नाम से भी जाना जाता है..

HTML, CSS, Java और JavaScript  में अंतर.

(HTML vs JavaScript , CSS vs JavaScript ,Java vs JavaScript )
आपको अगर यह लगता होगा की Java और JavaScript  के बीच कोई अंतर नहीं है.  तो ऐसा नहीं है. इसके बीच काफी अंतर है.  और Java और JavaScript  बिलकुल ही भिन्न होते हैं.

तो अब इन दोनों के बीच के अंतर को समझते हैं.

Java बहुत ही complex programming language है .

जबकि  JavaScript  केवल एक light-weighted scripting language है.

HTML का इस्तेमाल Web Pages के structure को बनाने के लिए किया जाता है.

CSS का इस्तेमाल से Web Pages के Layout को specify  किया जाता है.

जबकि JavaScript   के इस्तेमाल से Web Pages के Behavior को program किया जाता है.

JavaScript  को कैसे Enable करे?

(JavaScript  Enable, Enable JavaScript  )
कई browser उपलब्ध है और इन सभी browsers में अलग-अलग तरह से JavaScript  को enable किया जाता है. जिसके बारे में आगे जानेंगे.

Google Chrome JavaScript  Enable करे

  1. सबसे पहले web browser की menu में  “Settings“ पर क्लिक करे.
  2. उसके बाद  “Privacy एंड security”  settings पर क्लिक करे.
  3. अब Allowed (recommended) setting को इनेबल करे.
  4. अब आपके क्रोम ब्राउजर में JavaScript  enable हो चुकी है.


Internet Explorer में JavaScript  Enable करे.

  1. इसके लिए सबसे पहले Web browser menu  के  “Tools”  menu में  “Internet Options” को select करें.
  2. उसके बाद “Internet Options”  के दुसरे पेज में “Security” tab को select करें.
  3. फिर “Custom level” button पर click करें.
  4. अब “Security Settings – Internet Zone” की dialog window open होती है.
  5. उसके निचे में आपको “Scripting of java applets ” section पर जाना होगा.
  6. अब आपको  “Enable“item को select करना है.
  7. अब अंत में  “OK” button पर क्लिक करके सेव और उसे close कर दे.


Firefox में JavaScript  Enable करे

  1. सबसे पहले आप फायरफॉक्स browser को ओपन करें.
  2. उसके बाद एड्रेस बार में about:config टाइप करके सर्च करें.
  3. फिर Accept the Risk and Continue पर क्लिक करें.
  4. अब जो सर्च बार खुली है उसमें JavaScript :enabled टाइप करके एंटर दबाएं.
  5. अंत में Toggle Button को दबाकर JavaScript  Enabled करे.


Opera में JavaScript  Enable करे.

  1. इसके लिए सबसे पहले opera browser को open करे.
  2. अब ऊपर के right corner पर मौजूद Setup बटन पर क्लिक करे.
  3. उसके बाद जो menu ओपन होगा. उसमें सबसे नीचे मौजूद Go to browser setting  पर क्लिक करें.
  4. अब Privacy and Security में Site Settings पर क्लिक करें
  5. फिर Permissions में JavaScript  पर क्लिक करे.
  6. इसके बाद Allowed (recommended) पर क्लिक करके JavaScript  enable करे.


Apple Safari में JavaScript  Enable करे.

  1. सबसे पहले web browser menu में “Edit” पर click करें और “Preferences“ को select करें.
  2. फिर  “Preferences” window पर “Security” tab को select करें.
  3. अब  “Web content” पर “Enable JavaScript ” checkbox को mark करें.


JavaScript  कैसे सीखें?

(learn JavaScript , JavaScript  tutorial, JavaScript  in hindi full course)
JavaScript  सीखने के लिए आप किसी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में क्लास ज्वाइन कर सकते है.

JavaScript  की coding की file create करने के लिए एक छोटा सा सॉफ्टवेर Notepad++ की जरुरत होती है.

कई ऐसे वेबसाइट है जहाँ से आप free और paid कोर्स के माध्यम से ऑनलाइन JavaScript  सिख सकते है.

Youtube videos के माध्यम से भी JavaScript  सीख सकते है. 

Youtube में what is JavaScript , JavaScript  kya hai, JavaScript  tutorial in hindi को टाइप करके video को सर्च कर सकते है.

उसके अलाबा किताबों की भी सहायता लें सकते है. जिसे आप ऑनलाइन या offline खरीद सकते है.

इस पोस्ट में हमने आपको JavaScript  के बारे में जानकारी दी हैं. 

इसमें हमने बताया है की JavaScript  क्या हैं? JavaScript  का उपयोग कैसे करते है,  JavaScript  का इतिहास , HTML, CSS,Java और JavaScript  में अंतर., JavaScript  को कैसे Enable करे?, JavaScript  कैसे सीखें? आदि.

हमें उम्मीद है की हमारे द्वारा दिया गया यह जानकरी से आपको कुछ सिखने को मिला होगा. अगर यह जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को किसी social sites पर जरुर share करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट