>>कंप्यूटर पर पेज को एक Shortcut सेमिनीमाइज/मैक्सीमाइज करे.
Minimize And Maximize Easily/ Window Minimize Shortcut/ Window
Maximize Shortcut
इसमें हम बताने बाले है की आप अपने कंप्यूटर पर
किसी कार्य को करते समय खुले हुए अनेको पेज को एक Shortcut की मदद से बहुत
ही आसानी से सभी पेज के एक ही बार में मिनीमाइज या मैक्सीमाइज कर सकते है. जिससे
किसी पेज को एक-एक करके Minimize या Maximize नहीं करने
पड़ेंगे.
यह Shortcut कई चीजो में
मायने रखती है जैसे की आप कंप्यूटर पर कुछ टाइप कर रहे होते है या कुछ ऐसा पेज ओपन
किये हुए रहते है जो आपका पर्सनल और गोपनीय है और उसी समय कोई आ जाता है तो आप Mouse
के
अपेक्षा इस Shortcut की मदद से बहुत ही जल्द और आसानी से Minimize
कर
सकते है.
यह कैसे किया जाता है इसके बारे में निचे बताया
गया है.
- Screen पर ओपन सभी पेज को Minimize करने के लिए:-
- Windows Key + M प्रेस करे.
- Screen पर Minimize किया हुआ सभी पेज को Maximize करने के लिए:-
- Windows Key + Shift Key + M प्रेस करे.
- अगर आप एक ही Shortcut मेथड से Minimize और Maximize दोनों करना चाहते है तो:-
- Windows Key + D प्रेस करे.
_____________
>>Pc के बैकग्राउंड में रन कर रहे एप्लीकेशन को ऑफ़करे.
Remove Unnecessary Startup Programs/ Pc Background Running Application
बहुत ऐसे सॉफ्टवेर होते है ज्यादा Use नहीं
करते है और वह जो हमारे कंप्यूटर के बैकग्राउंड में रन करते रहते है. यह सिस्टम को
काफी हद तक स्लो करे रहता है. ऐसे में जो प्रोग्राम को Background में
रन करना जरुरी होते है उसको छोड़ कर जो प्रोग्राम बेकार के होते है उसे हम ऑफ कर
सकते है.
यह सॉफ्टवेर कंप्यूटर स्टार्ट होते ही
बैकग्राउंड में आटोमेटिक रन रन करने लगते है. यह स्टार्टअप प्रोग्राम पीसी के स्टार्ट
होते ही ऑटोमेटिक स्टार्ट हो जाते हैं।
यदि आपका सिस्टम स्लो चल रहा है तो इसे जरुर ऑफ
कर दे. Startup से ऐसे प्रोग्राम या सॉफ्टवेर को ऑफ करने से
आपके कार्य में बाधा या सॉफ्टवेर से किसी तरह की कार्य करने में कोई दिक्कत नहीं
होती है.
- इसका सेटिंग करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको निचे दिए गए मेथड से कर सकते है.
- इसके लिए सबसे पहले Windows Key + R प्रेस कर Run कमांड को ओपन करें।
- उसके बाद इसमें “Msconfig” टाइप करने के बाद Inter करें।
- अब स्क्रीन पर एक विंडो ओपन होगी जिसमें Startup आप्शन पर क्लिक करें।
- यह सेटिंग के लिये विंडोज 10 में Task Manager में जाने होंगे.
- यहां पर आप उस प्रोग्राम को Disable कर सकते है जिस प्रोग्राम की कंप्यूटर स्टार्ट होते ही आटोमेटिक रन करने की आवश्यकता नहीं हैं. और वैसे प्रोग्राम को सिर्फ जरुरत पड़ने पर ओपन करना चाहते है उसे राइट क्लिक कर डिसेबल कर सकते हैं।
>>Computer के किसी भी आइकॉन या फोल्डर का चेकबॉक्स इनेबलकरे.
Add Mouse-Friendly Checkboxes To Icons/ Checkbox Icon/ Icon Checkbox
अगर आप कंप्यूटर पर किसी भी कार्य के लिए
अधिक-से-अधिक Mouse का प्रयोग करते है तो आपके लिए यह जानकारी
जरुरी है की कंप्यूटर के किसी भी आइकॉन या फोल्डर को चेक्बोक्स इनेबल करके कैसे
सेलेक्ट कर सकते है.
- अगर Icon Checkbox को इनेबल कर देते है तो आप कभी भी एक या अनोको फाइल को बिना कीबोर्ड के आसानी से सेलेक्ट कर सकते है.
- इसके लिए आप सबसे पहले Control Panel के Folder Option में जाएं।
- उसके बाद View टैब में “Use Check Boxes To Select Items” को सिलेक्ट करें।
- फिर Apply आप्शन पर क्लिक करें।
- अब कंप्यूटर के सभी फोल्डर का आइकॉन Checkbox इनेबल हो जायेगा. जिससे आप फाइल को Checkbox में क्लिक कर सेलेक्ट कर सकते है.
_____________
>>अपने यूआरएल में आटोमेटिक .Com/.Net/.Org इत्यादी Extension ऐड करे.
Automatically Add .Com/.Net/.Org Etc. Extension To A URL:
जब भी आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग का यूआरएल Browser
में
टाइप करते है तो आपको उस यूआरएल का एक्सटेंशन भी टाइप करने होते है. लेकिन इसमे हम
बताएँगे की बिना एक्सटेंशन को टाइप किये Shortcut से Full एड्रेस
लिख सकते है.
- इसके लिए आपको उस वेबसाइट का नाम टाइप कर Shortcut Key प्रेस करने होंगे.
- जैसे:- Www. वेबसाइट का नाम .Com के लिए:- वेबसाइट नाम टाइप करने के बाद CTRL + Enter प्रेस करे.
- उसी प्रकार .Net के लिए:- वेबसाइट नाम टाइप करने के बाद Shift + Enter
- .Org के लिए:- वेबसाइट नाम टाइप करने के बाद Ctrl + Shift + Enter प्रेस करने होंगे.
- उसके बाद उस वेबसाइट का Www. और .Com /.Net /.Org ऑटोमेटिक टाइप होकर वह वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
>>Mouse को कीबोर्ड से कंट्रोल करे.
Operate Mouse Pointer By Keyboard
कभी-कभी ऐसा होता है की हम कंप्यूटर पर कार्य
कर रहे होते है और Mouse ख़राब हो जाता है. या Mouse ही
नहीं है वैसे स्थिति में कंप्यूटर पर किसी कार्य को करना या फाइल को सेव करना
मुस्किल हो जाता है. वैसे स्थिति में यह सेटिंग और कीबोर्ड की वह नॉलेज होना काफी
जरुरी हो जाता है जिससे Mouse को कीबोर्ड से ऑपरेट कर सके.
- यह सब करने के लिए आपको सबसे पहले कंट्रोल पैनल में जाने होंगे.
- उसके बाद Ease Of Access Center पर क्लिक करे.
- अब Make The Mouse Easier To Use को क्लिक करें.
- उसके बाद Control The Mouse With The Keyboard का आप्शन मिलेगा जिसके निचे Turn On Mouse Keys आप्शन होगा उसके चेक बॉक्स पर क्लिक करे.
- उसके बाद Apply और OK करें.
- उसके बाद माउस पॉइंटर के रुप में कीबोर्ड के नमपैड का उपयोग कर सकते है. नमपैड के 8,2,4, और 6 कीज का उपयोग करके पॉंइंटर क्रमशः उपर, नीचें, बाएँ और दाएँ मूव होता है. 7,9,1 और 3 कीज का उपयोग करके क्रमशः उपर बाएँ और दाएँ, नीचे बाएँ और दाएँ मूव कर सकते है.
___________
>>Pc में फोल्डर आइकॉन को Change करे.
Change Windows Folder Icon/ Folder Icon Change
वैसे तो विंडोज़ में डिफॉल्ट्स आइकॉन दिए रहते
है जो देखने में अधिक आकर्षक नहीं लगते है। लेकिन अब आप अपने मर्जी के अनुसार अपने
पसंदीदा इमेज से अपने फोल्डर को अच्छा लुक दे सकते है. यानि जिस टाइप का फोल्डर है
उसे से जुड़े अपने पसंद के इमेज से फोल्डर को डेकोरेट कर सकते है.
- इसके लिए आपको सबसे पहले आपको फोल्डर के Properties में जाना है।
- फोल्डर की Properties Open होने के बाद Customize टैब पर क्लिक करे.
- अब Customize टैब में Change Icon... पर क्लिक कर दे ।
- उसके बाद आप Browse... पर क्लिक करे. और आपकी आइकॉन फाइल (जो Image या Icon File .Ico Formate हो ) को सेलेक्ट करे।
- उसके बद अपने आइकॉन फाइल को सेलेक्ट करे और Open पर क्लिक कर दे। इसके बाद Ok पर क्लिक करे।
- अंत में अप्लाई पर क्लिक कर दे. अब आपका आइकॉन Change हो गया.
- अगर Changing नहीं दिख रहा है तो पेज को रिफ्रेश करे उसके बाद दिखने लगेगा.
>>अपने कंप्यूटर का नाम Change करें.
Computer Name Change/ Change Computer Name
अपने कंप्यूटर के नाम को My Computer की Property
में
देख सकते है। अगर आपके कंप्यूटर किसी दुसरे के नाम से है तो वहा पर आप अपना नाम दे
सकते है.
कंप्यूटर का नाम Change करने से एक
फायेदा यह भी होता है की जब हम किसी Device जैसे अपने Smartphone
से Wifi
या Bluetooth
Se Connect करते है तो वहा
पर कंप्यूटर का नाम शो होता है.
कंप्यूटर का नाम Change करने के लिए
निचे बताये गए है जिसके सहायता से आप आसानी से सेट कर सकते है.
- इसके लिए सबसे पहले My Computer या This PC की Property में जाने होंगे.
- उसके बाद Advanced System Settings पर क्लिक करें।
- फिर Computer Name पर क्लिक करें।
- अब Change पर क्लिक करें।
- उसके बाद अब अपने कंप्यूटर का नाम टाइप करके Ok पर क्लिक करे.
- अंत में अब अप्लाई करके कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर दें।