Domain कहाँ से और कैसे ख़रीदे? Domain name कैसा रखे? - D Tech Info -->

Domain कहाँ से और कैसे ख़रीदे? Domain name कैसा रखे?



Domain कहाँ से और कैसे ख़रीदे? डोमेन name कैसा रखे?

Domain kaise kharide, Bigrock, Godaddy, domain buy

डोमेन किसी ब्लॉग या वेबसाइट का नाम होता है. जिससे उसकी पहेचान किया जाता है. किसी ब्लॉग या वेबसाइट को बनाने के लिए एक डोमेन को buyकरना पड़ता है. इसके लिए कई वेबसाइट है जहाँ से आप खरीद सकते है.

इसमें हम आपको बताएँगे की अपने ब्लॉग के लिए domain name किस site से और कैसे खरीदेंगे. इसमें हम आपको यह भी बताने बाले है की डोमेन name कैसा होना चाहिए. ब्लॉग बनाने से पहले इन सभी के बारे में जानना बहुत जरुरी है.
Domain kaise kharide,buy domain, bigrock, godaddy, domain search, domain name search, domain purchase, purchase domain, domain registration, dtechin
Domain kaise kharide,buy domain, bigrock, godaddy, domain search, domain name search, domain purchase, purchase domain, domain registration, dtechin

हमारे country में domain provide कराने वाली सबसे ज्यादा famous वेबसाइट Godaddy और Bigrock है. इन दोनों साईट से हमने भी domain ख़रीदा है. तो इस पोस्ट में हमने Godaddy और Bigrock से domain खरीदने के बारे में बिस्तार से बताने बाले है.

डोमेन खरीदने से पहले ब्लॉग का एक अच्छा और उनिक नाम decide कर ले. फिर Godaddy या Bigrock के वेबसाइट पर सर्च करे. जिस नाम से आप domain लेना चाहते है उसे सर्च करने के बाद बता देता है की available है या नहीं.

अगर इस नाम से पहले ही कोई लिए हुए है तो already taken बता देता है. आप जिस नाम से डोमेन सर्च कर रहे है. उस नाम से ही लेना है तो domain एक्सटेंशन change करेक ले सकते है. जैसे की.com से उपलब्ध नहीं है तो .net. .org. .in इत्यादी.

जब डोमेन नाम सर्च करते है तो उसी से maching करते हुए बहुत सारे डोमेन displaye हो जाता है. आप उसमे से किसी को सेलेक्ट कर सकते है जो available हो. या फिर दूसरा नाम से सर्च कर सकते है.

Domain एक बार खरीद लेने पर वह हमेशा के लिए आपका नहीं होता है. क्योकि आप उसे first time जितने दिनों के लिए खरीद रहे है. उसके बाद उसे प्रतेक बर्ष renewal करना होता है.

Free vs Paid Domain

Free domain, paid domain, domain price

अब हम बताने बाले है की free वाला डोमेन use करना चाहिए या नहीं. क्योकि बहुत ऐसे लोग है जो ब्लॉगिंग करने के लिए free का डोमेन ऑनलाइन सर्च करते है. इसमें हम 1 बर्ष के लिए फ्री ऑफर में डोमेन देते है उसके बारे में नहीं बता रहे है बल्कि जो हमेशा के लिए फ्री में देते है उसके बारे में बता रहे है.

अगर आप सही से ब्लॉगिंग करना चाहते है तो फ्री बाला डोमेन कभी नहीं इस्तेमाल करना चाहिए.

फ्री बाला डोमेन से ब्लॉग रैंक करने में बहुत समय लगता है.

फ्री बाले डोमेन प्रोफेशनल नहीं लगते है. जिससे विजिटर भी ऐसे साईट पर कम आना पंसंद करते है.

सुरु में आप फ्री का डोमेन ले लेते है. लेकिन ब्लॉग बड़ा होने पर अगर change करना चाहेंगे तो नहीं कर सकते है.

अगर फ्री बाले sub-domain से ब्लॉग बनाये है तो change कर सकते है. लेकिन ब्लॉग बड़ा होने के बाद change करना संभव नहीं होता है. क्योकि रैंकिंग पुरे down हो जाती है.

डोमेन नाम कैसा रखे?

Domain name, domain search, domain name search, best domain, best domain name

ब्लॉगिंग करने के लिए जब ब्लॉग का नाम के बारे में decide करने होते है तो बहुत लोगो को यह मालूम नहीं होता है की ब्लॉग का नाम किस तरह का होना चाहिए. domain खरीदने से पहले जानना जरुरी होता है. क्योकि एक बार खरीद लेने के बाद इसे बार-बार change नहीं कर सकते है.

सबसे पहले यह ध्यान देना होता है की आपका ब्लॉग किस niche पर है. किस फील्ड में आप ब्लॉगिंग करना चाहते है. उसे से जुड़े एक उनिक नाम decide करे और डोमेन ख़रीदे.

ब्लॉग का नाम decide करते समय यह ध्यान रखे की ब्लॉग का नाम लम्बा ना हो. यानि छोटा नाम से ही डोमेन ख़रीदे.

डोमेन name ऐसा हो जो visitors को बहुत जल्द याद हो जाये. और आगे भी याद रहे.

डोमेन name खरीदते समय हमेंशा अपने niche से जुड़े टॉप level  domain लेने की कोशिस करे. जैसे की .com, .net  इत्यादी.

अगर अप जिस फील्ड में ब्लॉगिंग करना चाहते है वह country level पर है तो हमेशा कंट्री level डोमेन ही ले. इस तरह का डोमेन सभी कंट्री का अलग-अलग होता है जैसे की इंडिया का .in होता है.

अगर उपर दिए गए इन सभी को फॉलो करते हुए डोमेन लेते है तो ऐसे डोमेन से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में फायदा मिलता है. और ब्लॉग नाम से ही लोगो को पता चल जाता है की यह ब्लॉग किस niche पर है.

अब हम आपको Godaddy और Bigrock से Domain खरीदने के बारे में step-by-step बताने बाले है.

Godaddy से Domain कैसे ख़रीदे?

Buy domain Godaddy, Godaddy domain buy, Godaddy log in

Godaddy से डोमेन खरीदने के बारे में हम आपको बताने बाले है. जिसके माध्यम से आप आसानी से Godaddy से डोमेन खरीद सकते है.

1.सबसे पहले  Godaddy की website https://godaddy.com/  को open करे.

2. उसके बाद Home Page पर  search box मिलेगा. जिसमे टाइप करके डोमेन सर्च किया जाता है.
Domain kaise kharide,buy domain, bigrock, godaddy, domain search, domain name search, domain purchase, purchase domain, domain registration, dtechin
Domain kaise kharide,buy domain, godaddy, domain search, domain name search dtechin

जिस domain को आप खरीदना चाहते है उसे टाइप करके Search option  पर click करे.

3.अब जिस नाम से आप domain सर्च किये है बता देगा की वह available है या नहीं. अगर available नहीं है तो दूसरा नाम से सर्च कर सकते है.

अगर उसी नाम से लेना है तो डोमेन एक्सटेंशन change करके ले सकते है. जैसे .com से नहीं है तो .net, .in, .org इत्यादी.

4. जिस डोमेन को आपने सर्च किया है उस Domain name के right side में price और Select करने का option  दिया होता है. Domain खरीदने के लिए Add to Cart पर क्लिक करे.

5.अब Continue to Cart option  पर click करे.

6.इसके बाद privacy, hosting या matching domain को add करने का option दिखायेगा. जिसका अलग से चार्ज देना होता है. आप इसे ignore करते हुए Continue to Cart पर  click करे.

7.अब बर्ष सेलेक्ट करना होता है की आप कितने दिनों के लिए डोमेन को खरीद रहे है.

जितने बर्ष के लिए खरीदेंगे उसी के अनुसार पैसा लगेगा. उसके बाद expire होने के पहले प्रत्येक बर्ष renewal करना होता है.

8.अगर आपके पास Coupon Code है तो उससे डिस्काउंट मिलता है. इसे have a promo code पर क्लिक करके fill करना होता है.

9.अब Godaddy में id बना हुआ है तो log in करे. अगर नहीं है तो अकाउंट create करे. इसके लिए email, user name और password डालकर  Create account पर क्लिक  करे.

10. उसके बाद country, first name, last name, mobile number address  इत्यादी को fill करे.
fill करने के बाद save पर क्लिक करे.

11.सभी इनफार्मेशन fill करने के बाद अब पेमेंट आप्शन सेलेक्ट करे.

12. पेमेंट करने के लिए कई option दिया गया होता है. जिसमे से आप किसी भी एक आप्शन को choose कर सकते है.

Pay करने का आप्शन Debit Card,Debit Card,Net Banking, Mobile Payments, Wallet, UPI etc. होता है.

Place your order पर क्लिक कर पेमेंट करे. पेमेंट करने के बाद उस साईट पर प्रॉपर्टीज में अपना डोमेन देख सकते है. और उसमे डोमेन पर क्लिक करके dns में जाकर किसी भी सेटिंग को मैनेज कर सकते है.

Bigrock से Domain कैसे ख़रीदे?

Bigrock domain, Bigrock domain buy, Bigrock log in, domain registration

Bigrock से डोमेन खरीदने कर प्रोसेस Godaddy की तरह ही है. इसमें भी आप बहुत ही आसानी से डोमेन buyकर सकते है.

डोमेन provide कराने वाली कंपनी में से Bigrock भी बहुत famous वेबसाइट है. जहाँ से हमने भी डोमेन खरीद चुके है.

अब हम निचे में बताने बाले है की किस तरह से आप Bigrock से domain buy कर सकते है. इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1.इसके लिए सबसे पहेल Bigrock  की website https://www.bigrock.in/ पर जाये.

2.उस साईट पर search box दिखेगा जिसमे अपना domain name टाइप करके search करे.
Domain kaise kharide,buy domain, bigrock, godaddy, domain search, domain name search, domain purchase, purchase domain, domain registration, dtechin
buy domain, bigrock,, domain search, purchase domain, domain registration, dtechin

3.अब आपके द्वारा सर्च किया गया डोमेन के बारे में लिखा हुआ आ जायेगा की available है या नहीं. नहीं होने पर “already taken” लिखा हुआ आ जायेगा.

उसके निचे में उस नाम से maching करते हुए  .com, .in, .org, .net, .co.in  इत्यादी उपलब्ध रहता है. जिसमे से कोई एक पसंद कर सकते है. या दूसरा सर्च करे.

4. उसके बाद अपने पसंद का domain name सेलेक्ट करने के लिए add पर क्लिक करे.

5.उसके बाद अब checkout option पर क्लिक करे.

6.year को सेलेक्ट करे.  इसमें आप जितने दिन के लिए डोमेन खरीद रहे है उतने बर्ष को सेलेक्ट करना होता है. उसके बाद प्रतेक बर्ष renewal करना पड़ता है.

7.उसमे कई चीजो को buy करने के लिए suggest करता है जैसे की Buy professional Emails या जो डोमेन आप .com एक्सटेंशन के साथ लिए है उसे .net, .in इत्यादि से लेने के लिए suggest करता है और add करने के लिए आप्शन देता है.

इसमें से एक्स्ट्रा जो भी add करेंगे उसका एक्स्ट्रा pay करना पड़ेगा. इसलिए उसे वैसे ही छोड़ दे.

8.अगर डिस्काउंट के लिए Coupon Code है तो उसे apply करे.
coupon कोड अप्लाई करने दे स्थान पर अगर Discount Auto-applied to cart लिखा है समझे की यह ऑटो अप्लाई हो चूका है. अब आपको कूपन put नहीं करना है.

9. उसके बाद अब checkout option पर क्लिक करे.

10. पहले से already Bigrock का अकाउंट है तो log in करे. या create करने के लिए continue पर क्लिक करे.

11.अब अपना name, address, email id, phone number इत्यादी को भरकर account create करे.

12. वहां पर निचे में create अकाउंट आप्शन के निचे yes और no का आप्शन रहता है. जिसमे यह लिखा होता है. 
जैसे की:-
:-Yes, secure my contact information with Privacy Protect
:-No, let my contact information be vulnerable to spam & phishing attacks

अगर Bigrock का अकाउंट create करते समय डाला गया इनफार्मेशन के बारे में अगर चाहते है की कोई ना देखे और सुरक्षित रहे तो yes पर क्लिक करे. वैसे अधिकाश नई blogger no ही रखते है.
अगर इस सुबिधा को लेना चाहते है तो इसका प्रत्येक बर्ष सालाना चार्ज देना होगा.

13. अब payment करने के लिए आपके पास कई आप्शन आएगा जैसे की PAYTM, Net Banking, Debit Card, Credit Card, UPI etc.  

पेमेंट करने का कोई एक आप्शन सेलेक्ट करने के बाद  renew automatically को uncheck करे और  pay आप्शन पर क्लिक करे.

14. आप जिस माध्यम से पेमेंट करना चाहते है उसका पेमेंट इनफार्मेशन put करके पेमेंट करे.

उसके बाद आप Bigrock के site पर अपने अकाउंट के property में जिस डोमेन को आपने purchase किया है उसे देख सकते है.

उसमे domain name पर क्लिक करने के बाद dns आप्शन में आप डोमेन कनेक्ट करने के लिए सेटिंग को मैनेज कर सकते है.

तो हमें आशा है की आप समझ गए होंगे की ब्लॉग के लिए किस तरह की डोमेन होना चाहिए और Godaddy से या Bigrock से डोमेन कैसे buy किया जाता है. और आप इस पोस्ट में मध्य से आसानी से डोमेन खरीद सकते है. अगर यह जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे सोशल साईट पर शेयर करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट