Blogger में bigrock की custom domain कैसे add करे? - D Tech Info -->

Blogger में bigrock की custom domain कैसे add करे?

Blogger में bigrock की  custom domain कैसे  add करे?

Blogger custom domain, how to add custom domain to blogger bigrock
इसमें हम बताने बाले है की किस तरह से आप अपने ब्लॉग में custom domain add कर पाएंगे. यानि अगर आप अपना ब्लॉग blogger plateform पर बनाये है तो ब्लॉग नाम में लगा blogspot.com को किस तरह से हटा कर अपने पसंद का डोमेन add कर पायेगे.

इसके लिए आपको अपने पसंद की एक डोमेन खरीदना होगा. उसके बाद अपने ब्लॉग में इस डोमेन को add करना होगा. 

ब्लॉग में custom domain क्यों add किया जाता है. इसके क्या फायेदे है. और यह कैसे add किया जाता है. इन सभी के बारे में आगे हम बताने बाले है.

Custom domain add करने के फायदे.

Custom domain blogger, connect domain to blogger
अगर आपका ब्लॉग blogger पर है और उसमे custom डोमेन को add नहीं किये है. तो add कर लीजिये. क्योकि ब्लॉग में custom domain होने के कई फायेदे है जिसके बारे में हम बताने बाले है.

जब blogger पर ब्लॉग बनाते है तो उसके तरफ से फ्री में blogspot.com sub-domain देता है. जिससे ब्लॉग का नाम बहुत बड़ा हो जाता है. और blogspot के कारन professional भी नहीं लगता है. और अगर custom domain add कर लेते है तो इसमें से blogspot हट जाता है. जिसके कारन professional लगता है.

जब भी visitors गूगल में कुछ सर्च करता है तो जो भी साईट आता है उसमे से blogspot.com बाले ब्लॉग से ज्यादा .com  .in, .org, .net लगा हुआ साईट पर विजिट करना पसंद करते हैं.

Custom domain लेने के बाद आप अपने ब्लॉग की नाम से professional ईमेल (contact@example.com ) create कर सकते है.

Custom domain लेने के बाद आप अपने किसी दुसरे ब्लॉग के लिए फ्री में sub-domain create कर सकते है.

Adsense की बात की जाये तो custom domain बाले ब्लॉग य blogspot.com डोमेन बाले ब्लॉग में से दोनों में मिलाता है लेकिन अगर custom डोमेन add किये है तो उसमे जल्द approval मिलता है.

Custom डोमेन के कारन ब्लॉग professional लगता है जिससे पब्लिक के बिच विश्वसनीयता बढती है। जिसके कारन रैंकिंग भी blogspot.com के अपेक्षा बहुत ज्यादा होती है.

ऐसा भी माना जाता है की custom डोमेन add किया हुआ ब्लॉग को सर्च इंजन blogspot.com से ज्यादा preference देती हैं।

Custom domain कैसे  add करे?

Bigrock domain, bigrock, connect domain to blogger
Blogger में custom डोमेन add करने के लिए  blogger में code दिया जाता है जो डोमेन में add करना होता है. जिसके माध्यम से blogger का कोड से  डोमेन में  2 cname records और 4 a records बनाना होता है.
Cname
Cname
A-record
A-record
A-record
A-record

1.यह सेटिंग करने के लिए ब्लॉग के dashboard में सेटिंग बाले आप्शन पर जाना होगा. उसमे pageup करने के बाद publishing बाले head सेक्शन के निचे जाना होगा.
blogger me custom domain kaise add kare, blogger custom domain, custom domain blogger, add bigrock domain to blogger, bigrock domain, dtechin
blogger me custom domain kaise add kare, blogger custom domain, custom domain blogger, add bigrock domain to blogger, bigrock domain, dtechin
2.publishing के निचे में custom domain लिखा दिखेगा. उसपर क्लिक करना है.

3.अब अपने bigrock के account पर जाना है और login करना है.

4.login हो जाने के बाद उस domain पर क्लिक करे जिसे आपने ख़रीदा है.

5.अब पेज को scroll करके सबसे निचे में आने पर dns management लिखा दिखेगा. ठीक उसके निचे Management DNS का option दिखेगा. उसपर क्लिक करना है.
blogger me custom domain kaise add kare, blogger custom domain, custom domain blogger, add bigrock domain to blogger, bigrock domain, dtechin
blogger me custom domain kaise add kare, blogger custom domain, custom domain blogger, add bigrock domain to blogger, bigrock domain, dtechin
6.अब आगे की सेटिंग के लिए दूसरा पेज खुलेगा. जिसमें cname records पर क्लिक करना है. उसके बाद add cname record पर क्लिक करके add करना है.

Blogger का cname code इस प्रकार से put  करना है. जो निचे में बताया गया है.

Host name में :-      www
Value में :-           ghs.google.com
TTL :-     इसको defoult ही छोड़ देना है.     
अब  add record button पर क्लिक करना है.

फिर add cname record पर क्लिक करके दूसरा cname record बनाना है.

Host name में :-  ********** (यहाँ पर ब्लॉग बाला कोड डालना है जो इमेज में name के सामने  के सामने हाईलाइट किया गया है.)
Value में :-             *****************.* *.googlehosted.com (यहाँ अपर वह कोड डालना है जो इमेज में destination के सामने हाईलाइट है.)

इसे put करने के बाद अब add record button पर क्लिक करना है.

Cname record होने के बाद अब a records बनाना है. निचे दिए गए चार ip address से अलग-अलग चार a records बनाना है. इसके लिए add a record button पर क्लिक करना है.
blogger me custom domain kaise add kare, blogger custom domain, custom domain blogger, add bigrock domain to blogger, bigrock domain, dtechin
blogger me custom domain kaise add kare, blogger custom domain, custom domain blogger, add bigrock domain to blogger, bigrock domain, dtechin


उसके बाद इस ip address को destination ipv4 address में add करना है. उसके बाद और कहीं पर कुछ भी नहीं करना है.
फिर add record पर क्लिक करना है.
216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21

जब चारो add record बन जायेगा तो उसमे बाद blogger में वापस जाकर सेव पर क्लिक कर उसे सेव करना है.

Custom domain redirect

How to redirect blogger to custom domain
अब custom domain की सभी प्रक्रिया होने के बाद उसके निचे में एक redirect Domain का आप्शन दिया गया है. उसे जरुर enable करना है.

Redirect आप्शन को इनेबल करने का कारन यह है की आप पहले से जो ब्लॉग बनाये हुए थे. उसका url या उस ब्लॉग पर किया गया पोस्ट का url सर्च इंजन में रन करता है. या कही शेयर किये हुए है. ऐसे में उसपर जब भी कोई विजिट करेगा तो इसपर redirect हो जायेगा.

ब्लॉग में भी कही पर इंटरनल इस ब्लॉग की url address दिए होंगे वह सभी automatic redirect हो जाएगा.

Custom domain add करने के बाद ब्लॉग की setting.

Custom domain add करने के बाद ब्लॉग की कुछ सेटिंग को करना बहुत जरुरी होता है. क्या सेटिंग करने होंगे जिसके बारे में हम निचे बताने बाले है.

Custom domain को  add करने के बाद blog की robots.txt file को पहले बाला remove करके new  robots.txt  add करना होगा.

Custom डोमेन add करने से पहेल अपने ब्लॉग को सर्च कंसोल में add किये होंगे फिर भी इस custom डोमेन बाले ब्लॉग को google search console में  add करके verify कराना होगा.

उसके बाद sitemap submit करना होगा.

यह सब करने के बाद अब आपके ब्लॉग की सभी सेटिंग पूर्ण हो जाएगी. 

इसमें हमने स्पस्ट रूप से पूरी जानकारी देने की कोशिस की है जिससे आप अपने ब्लॉग में bigrock की domain add कर पाए. हमें आशा है की इस जानकरी से आपको जरुर लाभ मिला होगा. अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल साईट पर जरुर शेयर करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट