Blog, Website को Yandex Webmaster Tools में कैसे submit करे? - D Tech Info -->

Blog, Website को Yandex Webmaster Tools में कैसे submit करे?


Blog, Website को Yandex Webmaster Tools में कैसे submit करे?


Yandex webmaster tools me blog ko kaise submit kare, Yandex webmaster tools verification

Blog या Website की रैंकिंग के लिए कई तरह के optimization करने पड़ते है. उसमे से सबसे मुख्य है ब्लॉग को सर्च इंजन में लाना.
क्योकि सर्च इंजन में ब्लॉग show करेगा उसके बाद ही रैंक हो पायेगा. जिस तरह  गूगल सर्च इंजन में show होने के लिए ब्लॉग को google search console में submit करने होते है.

ठीक उसी तरह yandex search engine है जिसके माध्यम से आप दुसरे देशो से अपने ब्लॉग पर भी ट्रैफिक  ला सकते है.

yandex सर्च इंजन में अपने ब्लॉग को लाने के लिए yandex webmaster tools में submit करने होते है.

इसमें हम yandex के बारे में बताने बाले है की किस तरह से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को yandex webmaster tools में submit करेंगे.

Yandex Webmaster Tools क्या है? 

जैसे गूगल सर्च इंजन का अपना google search console है. और जिस तरह से bing सर्च इंजन का bing webmaster tools है.

ठीक उसी तरह yandex सर्च इंजन का Yandex Webmaster Tools है. जो गूगल और bing की तरह बिलकुल फ्री है जहाँ पर वेबसाइट या ब्लॉग को submit करने का सर्विस provide कराती है.

यह Russian search engine है. भले इसका पॉपुलैरिटी गूगल सर्च इंजन या bing से कम हो लेकिन यह सर्च इंजन वहां के लिए पोपुलर है. 
ऐसे में Yandex Webmaster Tools में ब्लॉग को submit करके वहां से ट्रैफिक लाया जा सकता है.

Blog, Website को Yandex Webmaster Tools में कैसे submit करे?

अपने Blog, Website को Yandex Webmaster Tools में कैसे submit किया जाता है. इसके बारे में निचे हम बताने बाले है जिसको  फॉलो करके बहुत ही आसानी से आप अपने ब्लॉग को submit कर सकते है.

1.सबसे पहले आपको Yandex Webmaster Tools से अपनी साईट कनेक्ट करने के लिए Yandex Webmaster Tools  के साईट को Browser में ओपन करना होगा.

आप इस लिंक के माध्यम से ओपन कर सकते है. https://webmaster.yandex.com/welcome/

2.अब आपके पास sign up करने कर आप्शन आएगा जिसपर  क्लिक करके अकाउंट create करना पड़ेगा.

अकाउंट create करने के लिए आपको फर्स्ट नाम, लास्ट नाम, यूजर id, password और मोबाइल नंबर fill करना होगा. यह सब fill करने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करना होगा.

3.रजिस्टर होने के बाद यानि Yandex में  sign up होने के बाद आपको Yandex Webmaster tools का  पेज दिखाई देगा. जिसमे आपको Add  site या + बटन पर क्लिक करना होगा.
Yandex webmaster tools verification, Yandex webmaster tools, submit blog to yandex webmaster tools, yandex search engine, dtechin
Yandex webmaster tools verification, Yandex webmaster tools, submit blog to yandex webmaster tools, yandex search engine, dtechin

4.इसमें अपना ब्लॉग का   address  यानि  domain name को fill करे और  Add बटन पर क्लिक करें.

5.इसके बाद website ownership verify करने के लिए नेक्स्ट  पेज आएगा. जहाँ Website ownership verify करने के लिए चार बिकल्प दिया गया है. जिसमे Meta tag, HTML file, DNS records, WHOIS है.

इस चारो बिकल्पो मेसे हम meta tag का उपयोग करके website ownership verify करने कर तरीका बताने बाले है.

Meta tag से verify करने के लिए उसपर क्लिक करने के बाद जो कोड दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करके कॉपी कर ले.

6.कॉपी करने के बाद अब blogger के  theme सेक्शन में जाकर edit html पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको उपर में ही <head> लिखा हुआ दिखेगा. उस head के निचे कोड को paste  करे.

paste  करने के बाद अब blogger में meta tag कोड को सेव पर क्लिक करके सेव करे.

7.यह सब होने के बाद अब वापस अपने Yandex Webmaster tools के उसी पेज पर जाना होगा. जहाँ से आप कोड को कॉपी किये थे.

और अब Yandex verification meta tag के पेज पर Meta tag के निचे में check बटन दिखेगा जिसपर क्लिक करके verify करे.

अब आपका ब्लॉग, वेबसाइट Yandex Webmaster tools में तुरंत ही verify हो जायेगा.

Sitemap

जिस तरह से गूगल सर्च console में अपने ब्लॉग की sitemap add करने होते है. उसी तरह से yandex में  ब्लॉग, वेबसाइट को verify करने के बाद sitemap add करना जरुरी होता है. 

ब्लॉग / वेबसाइट के लिए  yandex में sitemap add बहुत ही आसानी से कर सकते है. यह किस तरह से किया जाये जिसके बारे में हम निचे बताये है.

1.Yandex Webmaster tools में ब्लॉग, वेबसाइट  verify होने के बाद इसका मुख्य पेज का इंटरफ़ेस दिखाई देता है. जिसके लेफ्ट साइड में बहुत सारे फंक्शन  दिया गया होता है. 
Yandex webmaster tools verification, Yandex webmaster tools, submit blog to yandex webmaster tools, yandex search engine, dtechin
Yandex webmaster tools verification, Yandex webmaster tools, submit blog to yandex webmaster tools, yandex search engine, dtechin

2. sitemap add करने के लिए सबसे पहले indexing आप्शन पर क्लिक करना है.

3.उसके बाद कई आप्शन आ जायेगा जिसमे से sitemap file पर क्लिक करने है.

4.अब sitemap add करने के लिए add sitemap file का पेज दिखेगा. उसमे अपना ब्लॉग/ वेबसाइट address के बाद स्लैश लगाकर sitemap.xml लगाकर उसमे fill करना है.

निचे में आप उदाहरण के रुप में देख सकते है.
जैसे:- अगर आपका ब्लॉग का address https://www.examples.com है तो उसमे https://www.examples.com/sitemap.xml fill करना होगा.

5.उसके बाद अब add बटन पर क्लिक कर देना है. आपके ब्लॉग का sitemap add हो जायगा.

हमें उम्मीद है की यह जानकारी से आपको जरुर लाभ मिला होगा. ऐसे ही अच्छे-अच्छे जानकारी के लिए हमारे साईट को विजिट करते रहे. क्योकि हमारे कोसिस रहती है की आपको इस तरह से बताया जाये ताकि अच्छे से समझ सके.

अगर यह जानकरी अच्छी लगी हो तो हमारे इस पोस्ट को किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिचित तक पहुचाने के लिए कृपया जरुर शेयर करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट