Blog, website को Bing Webmaster Tools में कैसे Submit करें? - D Tech Info -->

Blog, website को Bing Webmaster Tools में कैसे Submit करें?


Blog, website को Bing Webmaster Tools में कैसे Submitकरें?

bing webmaster tools submit url, bing webmaster tools me blog ko submit kare

जब ब्लॉग बनाते है तो सर्च इंजन में लाना बहुत जरुरी होता है. जैसे गूगल के सर्च इंजन में लेन के लिए हमने आने ब्लॉग को गूगल की फ्री सर्विस google search console में submit किया था.

लेकिन क्या आप जानते है की इसी तरह से और कई search engine है जो फ्री इस तरह की सर्विस देती है. जहाँ पर आप अपने ब्लॉग को submit कर सकते है.

ब्लॉग  को उन सभी पोपुलर search engine के लिए optimize करना जरूरी  होता है. ताकि आपका ब्लॉग  सभी search engine में  visitors द्वारा सर्च करने पर सर्च में आये.

सभी search engine पर ब्लॉग शो होने से अपने ब्लॉग की ज्यादा-से-ज्यादा रैंक करा सके. तो इसमें हम  बात करने बाले है bing webmaster tools के बारे में. जिसमे ब्लॉग को कैसे add किया जाये.

bing webmaster tools setup बहुत ही आसानी से करने के बारे में बताने बाले है. जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को submit कर सकते है.

अपने blog/ website को Bing Webmaster Tool में submit करने से bing search engine में show होने लगेगा और bing search engine से भी traffic आना शुरू हो जायेगा?


सायद आपलोग नहीं जानते होंगे की  google के बाद bing दूसरा सबसे बड़ा search engine है. जिसके कारन  bing webmaster tools से  भी google की तरह काफी traffic increase किया जा सकता है.

bing और yahoo के बारे में आपलोगों को नहीं मालूम होगा. तो यह जान ले की  bing और yahoo दोनों एक है. अगर आप Bing Webmaster Tools में ब्लॉग को submit करते है तो वह Bing और Yahoo दोनों सर्च इंजन में ब्लॉग लाइव हो जाएँगी. और सर्च में आने लगेगी.

Bing Webmaster Tools क्या है?

bing webmaster tools verification, bing webmaster tools account

अगर आप सोचते होंगे की bing क्या है. तो Bing एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है. जिसका अपना गूगल की तरह search console है. जिसके माध्यम से blog को Bing search engine में index कराया जाता है. ताकि ब्लॉग Bing search engine के सर्च में आये और रैंक करे.

हमारे यहाँ गूगल सर्च इंजन पोपुलर है लेकिन bing search engine का उपयोग अन्य कई देशो में  बहुत अधिक होता है. ब्लॉग  पर अन्य देशो  से traffic लेन के लिए यह एक अच्छा सर्च इंजन है.

bing search engine माइक्रोसॉफ्ट का है. और इसी का bing webmaster tools है. जिसका कोई चार्ज नहीं लगता है. यह बिलकुल फ्री सर्विस देती है.

Blog को Bing Webmaster Tools में कैसे Submit करें?

bing webmaster tools login, bing webmaster tools submit URL, bing webmaster tools setup

1. अपने ब्लॉग को Bing Webmaster Tools में submit करने के लिए सबसे पहले आपको इसके website पर जाना होता है. जिसका लिंक निचे दिया गया है. आप इसके माध्यम से उस साईट पर जा सकते है.
https://www.bing.com/toolbox/webmaster

2. अब email id और password डालकर login करना  पड़ेगा. इसके अलाबा आप Microsoft की account से भी login हो सकते है  या फिर अगर माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट नहीं है. तो इसमें फेसबुक से भी लॉग इन करने का आप्शन दिया जाता है.

3.sign up करने के बाद अब आप Bing Webmaster Tools के account  में पहुंच जाएंगे. इसमें My Site में अपने ब्लॉग  का URL डालें. और Add पर क्लिक करें.
bing webmaster tools, submit blog to bing webmaster tools, submit url bing webmaster tools , submit site to bing webmaster tools, verifica, dtechin
bing webmaster tools, submit blog to bing webmaster tools, submit url bing webmaster tools , submit site to bing webmaster tools, verifica, dtechin

4.उसके बाद फिर से पेज ओपन होगा जिसमे add a site का आप्शन आएगा. जिसमे साईट का नाम तो होगा लेकिन आपको उसमे साईट के url के निचे add a sitemap का आप्शन आएगा जिसमे sitemap add करना है.

5.sitemap add करना जरुरी होता है क्योकि sitemap add करने से सभी पोस्ट का url के बारे में सर्च इंजन को पता चलता है.

sitemap add करने के लिए अपने ब्लॉग का address यानि डोमेन नाम के आगे स्लैश लगाकर sitemap.xml लगाना होता है.

इस तरह से अपने ब्लॉग के URL के आगे sitemap.xml लगाकर उसमे past कर दे. जैसे :-https://www.example.com/sitemap.xml

6.अब अपने ब्लॉग को verify करने के लिए लिए एक नया पेज खुलेगा. जिसमे Blog ko verify करने के लिए आपके पास चार तरीके दिए होते है.

उसमे से किसी एक तरीके जो आपको अच्छा लगे उसे अपनाकर आप अपने ब्लॉग को Bing Webmaster Tools में verify कर सकते है.
bing webmaster tools, submit blog to bing webmaster tools, submit url bing webmaster tools , submit site to bing webmaster tools, verifica, dtechin
bing webmaster tools, submit blog to bing webmaster tools, submit url bing webmaster tools , submit site to bing webmaster tools, verifica, dtechin

इन सभी आप्शन के बारे में निचे डिटेल्स में  बताने बाले है.जिसमे माध्यम से आप आसानी से किसी एक मेथड को अपनाकर verify कर सकते है.

1st Method:- सबसे उपर जिसको हम 1st method से इंडीकेट किये हुए है उसमे already verified on google search console? Skip verification by importing your site लिखा हुआ है.

उसके साइड में import लिखा हुआ है जिसपर क्लिक करके verify कर सकते है. लेकिन इसके माध्यम से verify तब होगा जब आप पहले से अगर गूगल सर्च console में अपने ब्लॉग को verify कराये हुए है.

2nd Method:-  इसमें place an XML file on your web server लिखा होगा जिसको हमने 2nd method से indicate किये हुए है.

इसके द्वारा verify करने के लिए उसमे लिखा हुआ Download BingSiteAuth.xml  पर क्लिक करके एक xml फाइल डाउनलोड करने होंगे. उसके बाद उसे cpanel  के filemanager में अपलोड करना होगा.

फिर पुनः Bing Webmaster Tools के पेज पर आये और verify पर क्लिक करे.

3rd Method:- इसमें copy and past a meta tag in your default webpage लिखा होगा जिसको 3rd method से इंडीकेट किया गया है.

इसमे Bing Webmaster Tools Verify Code यानि Meta Tag code को कॉपी करना होगा.

Meta tag code कॉपी करने के बाद अपने ब्लॉग blog template section के Dashboard पर जाकर Theme पर क्लिक क्लिक करे.

अब Edit HTML पर क्लिक करने के बाद <head> सेक्शन के निचे कोड को past करके Save Theme पर क्लिक करे.

उसके बाद अब Bing Webmaster  tools के पेज पर आकर Verify पर क्लिक करे. verify हो जायेगा.

4th Method:- इसमें  add cname record manually to DNS लिखा होगा. जिसको हमने 4th method से इंडीकेट किया है.

इसके द्वारा Bing Webmaster Tools  को verify करने के लिए Add CNAME (alias) record with name के सामने बाला कोड को कॉपी करना होगा.

उसके बाद आप अपना डोमेन जहाँ से लिया होगा. उस कंपनी के साईट पर अपने को login कर ले.

अब उसमे dns लिखा हुआ आप्शन दिखेगा. उस dns पर  क्लिक करके add dns करे.

अब जिस कोड को Bing Webmaster Tools के पेज से कॉपी किया है उसे txt value में past कर दे.

उसके बाद अब bing वेरिफिकेशन बाले पेज पर जाकर verify आप्शन पर क्लिक करे. अब आपका ब्लॉग Bing Webmaster Tools से verify हो जायेगा.

Verify success होते ही पेज bing webmaster tools के dashboard पर चला जायेगा जहाँ dashboard पर आप अपनी website की total information देख सकते है.

हमें आशा है की इस पोस्ट से आपको जरुर लाभ मिला होगा. जिसमे हमने डिटेल में बताये है की Bing Webmaster Tools में ब्लॉग को submit कैसे किया जाता है. अगर हमारे द्वारा बताया गया यह जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे कृपया शेयर जरुर करे. 

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट