Computer/Laptop में whatsapp कैसे चलायें? - D Tech Info -->

Computer/Laptop में whatsapp कैसे चलायें?

Pc में whatsapp कैसे चलायें?

computer/ laptop me whatsapp chalaye
आजकल whatsapp पर इमेज, विडियो, स्टेटस, चैट के अलाबा अपने प्रोफेशन से जुड़े अनेको कार्य करने होते है. और जब whatsapp पर कोई डॉक्यूमेंट होता है जिस डॉक्यूमेंट को अपने pc में ओपन करने होते है. वैसे में हमें अपने whatsapp को pc से कनेक्ट करने की जरूरत होती है.

whatsapp को कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से कनेक्ट कर चलाया जा सकता है. इसमें आपको किसी दुसरे मोबाइल नंबर से, किसी दुसरे whatsapp create नहीं करने होंगे. आप जो whatsapp पहले से अपने स्मार्टफ़ोन में चलाते है उसी से कनेक्ट कर सकते है. 

उसके बाद आप कोई भी कार्य जैसे की इमेज, विडियो, स्टेटस, चैट या डॉक्यूमेंट सेंड कर सकते है जो पहले से अपने मोबाइल फ़ोन में करते थे. 
 कंप्यूटर या लैपटॉप में whatsapp को कनेक्ट करने के लिए इसलिए इन जरूरी चीजों के बारे में बता रहे हैं. जिनके नाम नीचे दिए जा रहे हैं. जैसे की अपने pc में chrome browser या कोई भी इन्टरनेट browser होना चाहिए. इसके अलाबा कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में इन्टरनेट कनेक्ट होने चाहिए.

इसके बाद अब कंप्यूटर या लैपटॉप या pc में whatsapp चलाने के लिए कुछ सेटिंग को फॉलो करने होंगे जिसके बारे में निचे बताया गया है. आप उस स्टेप्स को फॉलो कर बहुत ही आसानी से यह सेटिंग कर सकते है.

Computer पर whatsapp Web  setting 


Whatsapp web, whatsapp for pc, whatsapp desktop, web login, whatsapp web download, web app, web on whatsapp, web whatsapp, whatsapp on web, on computer, dtechin
Whatsapp web, whatsapp for pc, whatsapp desktop, web login, web on whatsapp, web whatsapp, whatsapp on web, computer par whatsapp chalaye, whatsapp ko computer se connect kare,


  • सबसे पहले अपने अपने कम्प्युटर या लैपटॉप में किसी एक इंटरनेट ब्राउजर को ओपन करे. 
  • उसके बाद whatsapp के इस (https://web.whatsapp.com)   वेब पते को ब्राउजर में खोलें. 
  • फिर  whatsapp web पर क्लिक करके आप whatsapp के Web Version की वेबसाईट पर चले जाऐंगे
  • अब आपके सामने whatsapp Web का होमपेज खुल जाएगा. और QR कोड दिखाई देगा. जैसा की आप निचे देख रहे है.
  • उसके बाद मोबाइल के whatsapp में जाना है.

Open browser on pc →  type WhatsApp web or web WhatsApp →  click and open this site https://web.whatsapp.com→ Now the QT code will be displayed→ then go to mobile WhatsApp and follow this next steps

मोबाइल पर Whatsapp Setting 


Whatsapp web, whatsapp for pc, whatsapp desktop, web login, whatsapp web download, web app, web on whatsapp, web whatsapp, whatsapp on web, on computer, dtechin
Whatsapp web, whatsapp for pc, whatsapp desktop, web login, web on whatsapp, web whatsapp, whatsapp on web, computer par whatsapp chalaye, whatsapp ko computer se connect kare,

  • सबसे पहले अपने मोबाईल फोन में इंस्टॉल whatsapp Messenger पर टैप करके उसे ओपन करे.
  • whatsapp ओपन होने के बाद अब उपर के तिन डॉट पर क्लिक करे.
  • अब उसमे अनेको आप्शन आएगा जिसमे आपको whatsapp web पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद QR Code स्कैन करने का आप्शन आएगा और कैमरा ओपन हो जायेगा.
  • अब अपने मोबाइल को उस pc के सामने QR Code रखे और दिखाई दे रहा QR Code को स्कैन करे. 
  • अब जैसे ही आप मोबाईल फोन से QR Code को Successfully Scan कर लेते है वैसे ही आपका अंकाउट कम्प्युटर पर खुल जाएगा. और वह सभी whatsapp contact आ जायेगा जो पहले से मोबाइल में whatsapp पर था. जिसके बाद जैसे आप अपने whatsapp को मोबाइल पर इस्तेमाल करते थे वैसे  कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकते है.
Whatsapp →  setting →  WhatsApp web → Scan the QR code appearing on the computer → then automatic connected  and ok
___________
Tags:-Whatsapp web, whatsapp for pc, whatsapp desktop, web login, whatsapp web download, web app, web on whatsapp, web whatsapp, whatsapp on web, whatsapp on computer, pc se kaise connect kare, whatsapp ko pc me kaise chalaye, computer par whatsapp kaise chalaye.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट